बुधवार, 10 अगस्त 2011

25 अगस्त को राजस्थानी भाषा मान्यता संकल्प दिवस मनाया जाएगा

25 अगस्त को राजस्थानी भाषा मान्यता संकल्प दिवस मनाया जाएगा

जयपुर। राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता की मांग को लेकर 25 अगस्त को राजस्थानी भाषा मान्यता संकल्प दिवस मनाया जाएगा। 25 अगस्त 2003 को ही राजस्थान विधानसभा में राजस्थानी को मान्यता की मांग का संकल्प सर्वसम्मति से पारित कर केन्द्र सरकार को भेजा गया था, मगर उसके आठ वर्ष बाद आज भी यह मांग लंबित है और राजस्थानी भाषा प्रेमियों में इसे लेकर रोष है। अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के प्रदेश महामंत्री डॉ. राजेन्द्र बारहठ ने बताया कि प्रदेशभर में संकल्प दिवस की तैयारियां जोरों पर है। जयपुर के स्टेच्यू सर्किल पर इस दिन विशाल धरना होगा।
अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति तथा उसके अग्रिम संगठन राजस्थानी मोट्यार परिषद, राजस्थानी चिंतन परिषद, राजस्थानी महिला परिषद, मातृभाषा राजस्थानी छात्र मोर्चा तथा राजस्थानी फिल्म परिषद के कार्यकर्ताओं को इसके लिए अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं हैं। संघर्ष समिति के प्रदेश प्रचार मंत्री विनोद स्वामी गत एक सप्ताह से जयपुर में सघन जनसंपर्क कर रहे हैं। समिति के अंतरराष्ट्रीय संयोजक तथा राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका कनाडा व केलिफोर्निया के मीडिया चेयरमैन प्रेम भंडारी भी अमेरिका से भारत पहुंच चुके हैं। समिति के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ वे प्रदेशभर में जनसभाएं कर रहे हैं। इसी सिलसिले में 11 अगस्त को जोधपुर के राजीव गांधी सर्किल पर विशाल धरना व जनसभा होगी तथा 13 अगस्त को बाड़मेर जिले के बालोतरा कस्बे में विशाल जनसभा होगी।
संघर्ष समिति के कार्यकर्ता तथा मायड़भाषा प्रेमी 13 अगस्त को रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश के सांसदों, विधायकों, जिला प्रमुखों, प्रधानों, महापौर व नगरपालिका चेयरमैनों, पंच-सरपंचों तथा राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों सहित प्रदेश के सभी जनप्रतिनिधियों को राजस्थानी रक्षा-सूत्र बांधकर उनसे मातृभाषा राजस्थानी की रक्षा का संकल्प भरवाएंगे तथा 25 अगस्त को जयपुर धरने में शिरकत करने का आह्वान भी करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें