सबसे अमीर "बप्पा" का 222 करोड़ का बीमा
मुंबई। गौड़ सारस्वत ब्राह्मण (जीएसबी)मंडल के गणपति को सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि पूरे देश का सबसे अमीर गणपति माना जाता है। खबर है कि जीएसबी मंडल ने इस बार गणेशोत्सव के लिए 222 करोड़ का बीमा करावाया है। इस बीमा कवर के अंतर्गत बप्पा की मूर्ति, उनके गहनों व पंडाल के साथ ही गणपति के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को भी शामिल किया गया है।
जीएसबी सेवा सदन के ट्रस्टियों के अनुसार गणेशोत्सव के दौरान सुरक्षा के लिए मंडल ने 221.7 करोड़ का बीमा करवाया है। आग से नुकसान व आतंकी हमलों से सुरक्षा के 1.35 करोड़ का बीमा लिया गया है। वहीं, मंडल के सदस्यों व सोने के आभूषणों व स्टैंड्स पर 18.35 करोड़ का बीमा कराय गया है। बप्पा के दर्शन के लिए पंडाल में उमड़ने वाले भक्तों की बात करें, तो एक समय में पंडाल में तकरीबन 1820 भक्त खड़े हो सकते हैं। इस आंकड़े को ध्यान में रखते हुए प्रति भक्त 10 लाख रूपए का दुर्घटना बीमा लिया गया है यानि कुल 182 करोड़ रूपए का बीमा कराया गया है।
गणपति उत्सव के लिए 221.7 करोड़ रूपए का बीमा कराए जाने की पुष्टि करते हुए जीएसबी ट्रस्टी सतीश नायक ने बताया कि "विभिन्न कंपनियों की ओर से बीमा के लिए मंडल को 4 कोटेशन प्राप्त हुए थे। मंडल ने सभी पक्षों पर विचार करने के बाद आखिरकार न्यू इंडिया एस्योरेंस को इंश्योरेंस की जिम्मेदारी सौंपी है। इस बीमा की अवधि 27 अगस्त से शुरू होगी और 15 दिनों तक लागू रहेगी।" गौरतलब है कि पिछले साल जीएसबी मंडल ने महज 49.5 करोड़ रूपए का बीमा करवाया था।
मुंबई। गौड़ सारस्वत ब्राह्मण (जीएसबी)मंडल के गणपति को सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि पूरे देश का सबसे अमीर गणपति माना जाता है। खबर है कि जीएसबी मंडल ने इस बार गणेशोत्सव के लिए 222 करोड़ का बीमा करावाया है। इस बीमा कवर के अंतर्गत बप्पा की मूर्ति, उनके गहनों व पंडाल के साथ ही गणपति के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को भी शामिल किया गया है।
जीएसबी सेवा सदन के ट्रस्टियों के अनुसार गणेशोत्सव के दौरान सुरक्षा के लिए मंडल ने 221.7 करोड़ का बीमा करवाया है। आग से नुकसान व आतंकी हमलों से सुरक्षा के 1.35 करोड़ का बीमा लिया गया है। वहीं, मंडल के सदस्यों व सोने के आभूषणों व स्टैंड्स पर 18.35 करोड़ का बीमा कराय गया है। बप्पा के दर्शन के लिए पंडाल में उमड़ने वाले भक्तों की बात करें, तो एक समय में पंडाल में तकरीबन 1820 भक्त खड़े हो सकते हैं। इस आंकड़े को ध्यान में रखते हुए प्रति भक्त 10 लाख रूपए का दुर्घटना बीमा लिया गया है यानि कुल 182 करोड़ रूपए का बीमा कराया गया है।
गणपति उत्सव के लिए 221.7 करोड़ रूपए का बीमा कराए जाने की पुष्टि करते हुए जीएसबी ट्रस्टी सतीश नायक ने बताया कि "विभिन्न कंपनियों की ओर से बीमा के लिए मंडल को 4 कोटेशन प्राप्त हुए थे। मंडल ने सभी पक्षों पर विचार करने के बाद आखिरकार न्यू इंडिया एस्योरेंस को इंश्योरेंस की जिम्मेदारी सौंपी है। इस बीमा की अवधि 27 अगस्त से शुरू होगी और 15 दिनों तक लागू रहेगी।" गौरतलब है कि पिछले साल जीएसबी मंडल ने महज 49.5 करोड़ रूपए का बीमा करवाया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें