शुक्रवार, 12 अगस्त 2011

नौ चिंकारों की मौत, 16 घायल

नौ चिंकारों की मौत, 16 घायल

जोधपुर। जिले के वन्यजीव बहुल क्षेत्रों में गुरूवार शाम समाप्त हुए पिछले 36 घंटों में वष्ााü जनित हादसों में नौ चिंकारों की मौत हो गई तथा 16 गंभीर रूप से घायल हुए। मृत चिंकारों को माचिया सफारी पार्क में दफनाया गया। बारिश के बाद गीली भूमि पर पूरी क्षमता से दौड़ने में असमर्थ चिंकारों को हिंसक कुत्ते आसानी से अपना शिकार बना लेते हैं। उनसे बचने को दौड़ने के दौरान वे खेतों की कंटीली बाड़ में उलझ कर गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं।

वन्यजीव उड़नदस्ते ने जिले के नौसर ओसियां, रामड़ावास, नयोड़ा बेरा बेरू, भवाद, खंगारबापू की ढाणी फिटकासनी, बोड़वी-बिलाड़ा, लूणी, लूणावास खारा, खुड़ाला, खींचड़ों की ढाणी लोहावट और मेकलो की ढाणी डांगियावास, सरदार समंद-झालामंड रोड, भवाद देवलों की ढाणी, हेमनगर व भांडू खुर्द में कुल 25 घायल चिंकारों को उम्मेद उद्यान वन्य जीव चिकित्सालय और ग्रामीण पशु चिकित्सालयों में पहुंचाया। इनमें से नौ की मौत हो गई। इसमें एक चिंकारे की मौत गुरूवार को जोलियाली गांव से चिकित्सा के लिए जोधपुर लाते समय रास्ते में हुई। आज ही सालोड़ी में सड़क पार करते समय एक चिंकारा गंभीर रूप से घायल हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें