शनिवार, 27 अगस्त 2011

खतरे में अन्‍ना की जिंदगी: 15 फीसदी कम हो चुका है वजन, हर घंटा अहम

नई दिल्‍ली. अन्‍ना हजारे का अनशन 12वें दिन (शनिवार) भी जारी है। उनका वजन सात किलो कम हो गया है और हालत लगातार खराब ही होती जा रही है। दिल की धडकन बढ़ती जा रही है और रंग काला पड़ता जा रहा है।
डॉक्‍टर कहते हैं खाना छोड़ने के साथ-साथ अन्‍ना को काफी तनाव भी झेलना पड़ रहा है। जन लोकपाल बिल पारित होने को लेकर तनाव। यह तनाव भी उनकी परेशानी बढ़ा रहा है। ऐसे में उनकी दिल की तकलीफ बढ़ सकती है और वह किसी भी समय अचेतावस्‍था में भी जा सकते हैं।
शुक्रवार को अन्‍ना का ब्‍लड प्रेशर 150/90, हार्ट बीट 92/मिनट रहा। गुरुवार को उनका हार्ट बीट 82/मिनट मापा गया था। उनकी निगरानी कर रहे डॉ. नरेश त्रेहन के मुताबिक, 'वक्‍त निकलता जा रहा है। हालांकि अभी उनके शरीर के अहम मानक स्थिर बने हुए हैं। पर हर घंटा अहम हो गया है। जितनी जल्‍दी हो सके अन्‍ना को अपना अनशन खत्‍म करना चाहिए।'
अन्‍ना 16 अगस्‍त से अनशन पर हैं। अब वह अपना रोज मर्रा का काम भी बिना किसी की मदद से नहीं कर सकते हैं। उन्‍होंने बोलना एकदम कम कर दिया है। शुक्रवार को उन्‍होंने समर्थकों को संबोधित नहीं किया। बस नारे लगा कर उनका उत्‍साह बढ़ाया। जानकार बताते हैं कि तीन से पांच दिन का उपवास भी खतरनाक हो सकता है। अन्‍ना के अनशन का तो आज बारहवां दिन है। शुरुआती वजन से 18 फीसदी वजन कम हो जाने पर स्थिति खतरनाक हो सकती है। अन्‍ना का वजन करीब 15 फीसदी कम हो चुका है। उनकी उम्र 74 साल है। ऐसे में अगर तेजी से उनका वजन गिरा तो उनके लिए ज्‍यादा खतरा हो सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें