शुक्रवार, 12 अगस्त 2011

माउंटआबू में बस खाई में गिरी, 15 मरे

माउंटआबू में बस खाई में गिरी, 15 मरे 
 


माउंट आबू। राजस्थान के सिरोही जिले स्थित पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में शुक्रवार देर शाम यात्रियों से भरी बस खाई में गिरने से 15 की मौत हो गई। 41 जने घायल हो गए।


सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यात्रियों से भरी गुजरात रोडवेज की यह बस माउंट आबू से नीचे लौटते समय में छीपाबेरी के पास उतार पर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी।

आबूरोड सदर थानाधिकारी किशनसिंह राजावत के अनुसार गुजरात रोडवेड की बस माउण्ट आबू से करीब पंद्रह किलोमीटर दूर छीपाबेरी के निकट असंतुलित होकर खाई में गिर गई। हादसे में 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों में आबूपर्वत के माचगांव निवासी मधुबेन, श्रीमती चंद्रा व मांगीलाल, बगड़ी (पाली) निवासी दिग्विजयसिंह, लाडपुरा (सरूपगंज) निवासी मालाराम तथा माउण्ट आबू के सीओ कार्यालय में कार्यरत कांस्टेबल उम्मेदसिंह निवासी जोगापुरा (शिवगंज) की शिनाख्त हो चुकी है। शेष मृतकों की शिनाख्त जारी है।

मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में लगेे सीआरपीएफ के जवान और पुलिस प्रशासन को अब भी बस के नीचे कुछ शवों के दबे होने की आशंका है। सूत्रों के अनुसार माउंट आबू से अहमदाबाद जा रही यह बस बारिश के कारण असंतुलित होकर खाई में गिर गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें