शनिवार, 6 अगस्त 2011

12 घंटे में पटरियों पर मिलीं चार लाशें

12 घंटे में पटरियों पर मिलीं चार लाशें 
 

जयपुर। गुजरे बारह घंटों में शहर के चार इलाकों में रेलवे पटरियों पर लाशें मिलने से सनसनी फैल गई। दोपहर से देर रात तक लाशें मिलने का सिलसिला जारी रहा। तमाम लाशों को पुलिस ने मुर्दाघर में रखवाया है। चार लाशों में से पुलिस ने दो की शिनाख्त कर ली है। अन्य दो की पुलिस शिनाख्त नहीं कर सकी है।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे खातीपुरा स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर पुलिस को एक बुजुर्ग की लाश मिली। लाश करतारपुरा में रहने वाले पचपन वष्ाीüय बुजुर्ग राधेश्याम शर्मा की थी। लाश को मालवीय नगर पुलिस ने मुर्दाघर में रखवाया और परिजनों को इसकी सूचना दी। कुछ देर बाद ही ज्योति नगर इलाके में एक युवक के ट्रेन से कटने की सूचना मिली। पुलिस के अनुसार इमली वाला फाटक के पास शुक्रवार रात करीब आठ बजे एक व्यक्ति के पडे होने की सूचना मिली। लाश रेलवे ट्रैक पर ही पड़ी थी। पुलिस ने आसपास रहने वाले लोगों से इस बारे में जानकारी मांगी लेकिन पुलिस को जानकारी नहीं मिली।

ज्योति नगर पुलिस ने उसकी लाश मुर्दाघर में रखवाई। तीसरी लाश सांगानेर इलाके में मिली। मालपुरा गेट के पास पुलिस को देर रात एक व्यक्ति के पडे होने के बारे में सूचना मिली। जांच की तो पता चला कि मृतक जगदीश कुमार अलवर का रहने वाला था और डिग्गी तक पदयात्रा में आया था। शौच करने के लिए वह रेलवे ट्रैक पर गया था। इसी दौरान ट्रेन आने से उसकी मौत हो गई। चौथी लाश गांधी नगर इलाके में शुक्रवार देर रात मिली। पुलिस के अनुसार गांधी नगर रेलवे स्टेशन के पास देर रात लाश पड़ी होने के बारे में जानकारी मिली थी। लाश एक युवक की बताई जा रही है। उसके पास शिनाख्ती सबंधी दस्तावेज नहीं मिलने के कारण पुलिस उसकी शिनाख्त नहीं कर सकी है। वहीं बजाज नगर थाना इलाके में लक्ष्मी मंदिर तिराहे के पास एक अज्ञात वाहन ने एक साधू को कुचल दिया। शुक्रवार रात करीब ग्यारह बजे हुए इस हादसे में मरने वाले साधू की शिनाख्त नहीं हो सकी है। उसकी उम्र पचास वष्ाü बताई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें