शनिवार, 2 जुलाई 2011

श्रीमती कांता वर्मा साहित्य सम्मान मीठेश निर्मोही जोधपुर को -------------

श्रीमती कांता वर्मा साहित्य सम्मान मीठेश निर्मोही जोधपुर को
-----------------------------------------------------------------------
कोटा l शिव वीणा साहित्य संस्थान,कोटा द्वारा श्रीमती कांता वर्मा साहित्य सम्मान २०१० की घोषणा संस्थान  के अध्यक्ष शिवनारायण वर्मा द्वारा संस्थान  के कार्यालय में की गयी l
         यह सम्मान जोधपुर निवासी  हिंदी - राजस्थानी के सुपरिचित कवि  श्री  मीठेश निर्मोही को उनकी चर्चित काव्य कृति "चिड़िया भर शब्द "के लिए प्रदान किया जायेगा I ज्ञातव्य  रहे कि इस सम्मान में  साहित्यकार -कवि  श्री मीठेश निर्मोहीको ग्यारह हज़ार रुपये नकद  राशि ,शाल ,श्रीफल  एवं सम्मान पत्र  भेट कर  समादृत किया जायेगा I 
        श्री मीठेश निर्मोही इससे पूर्व विभिन्न  श्रेष्ठ काव्य कृतियों  के लिए "ज्ञान भारती" से महाकवि निराला पुरस्कार-1988,राजस्थान साहित्य अकादमी ,उदयपुर से सुधीन्द्र काव्य पुरस्कार २००७-8,राजस्थान पत्रिका  सृजनात्मक साहित्य पुरस्कार-२००९ तथा राजस्थानी कहानी "बंधन"  के लिए हैदराबाद से प्रकाशित तेलगु पत्रिका विपुला द्वारा आयोजित सर्व भाषा कथा प्रतियोगिता पुरस्कार -१९८७ एवं राजस्थानी कहानी संग्रह "अमावस, ऐकम अर चाँद " पर  राजस्थानी भाषा ,साहित्य एवं संस्कृति अकादमी  प्रदत्त मुरलीधर व्यास कथा साहित्य पुरस्कार -२००५ से समादृत हैंI
       संस्थान के पुरस्कार सचिव जितेन्द्र निर्मोही ने बताया है कि श्री  मीठेश निर्मोही हिंदी एवं राजस्थानी के सुपरिचित हस्ताक्षर हैं I  उनकी चर्चित  काव्य-कृति " चिड़िया भर  शब्द " सहज शब्द संवादों की मानवीय संवेदनाओं से घनीभूत काव्य अभिव्यक्ति है जिसमें कवि ने अपने आस- पास के परिवेश और सामाजिक सरोकारों को बड़ी खूबसूरती से अभिव्यक्त किया है l  इस कृति में कवि द्वारा अपनी संस्कृति को सहज सम्प्रेषनियता  के साथ परंपरा ढंग से प्रस्तुत किया है I इस सम्मान के लिए जनवरी २००६  से दिसंबर २०१० तक प्रकाशित विभिन्न प्रदेशों से प्राप्त काव्य कृतियों का मूल्यांकन कराया जाकर वर्ष २०१० का श्रीमती कांता वर्मा साहित्य सम्मान घोषित किया गया l 
      यह सम्मान आगामी अगस्त माह में संस्थान के कार्यालय एम.पी.बी.८८ महावीर नगर प्रथम कोटा में आयोजित सम्मान समारोह में प्रदान किया जायेगा l जिसमें इस अंचल एवं प्रदेशभर के ख्यात नाम साहित्यकार भाग लेंगे l  वर्ष २०११ का श्रीमती कांता वर्मा साहित्य सम्मान हिंदी साहित्य की गद्य विधा की कृति को प्रदान किया जायेगा l
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें