शुक्रवार, 15 जुलाई 2011

मां-बेटे ने बनाया नौ बीघा में तालाब






उज्जैन/उन्हेल(मध्यप्रदेश)। उन्हेल के एक मां-बेटे ने लगातार तीन साल सूखे की मार झेलने के बाद खुद का तालाब बनाने का संकल्प लिया। उन्होंने यह संकल्प 12 बीघा जमीन बेचकर और पांच लाख रुपए कर्ज लेकर पूरा कर दिखाया। दुर्गाबाई और उनके बेटे 29 वर्षीय भेरुलाल गाजी ने सरवना उन्हेल स्थित अपनी कृषि भूमि पर नौ बीघा में दो तालाब बनाए हैं। 

भेरुलाल ने बताया कि 2005-08 तक इतना जलसंकट झेला कि खेती करना दुश्वार हो गया था। आर्थिक स्थिति डांवाडोल हो रही थी। तभी संकल्प लिया कि अपने खेत पर तालाब बनाएंगे। संकल्प पूरा करने के लिए करीब 5 लाख रुपए कर्ज लिया और 12 बीघा जमीन भी बेची। परिवार के साथ खुद गेती-फावड़े और बाद में जेसीबी की मदद से खुदाई की। निर्माण में दो साल लगे। इस पर करीब 15 लाख रुपए खर्च हुए।

तब मां रोई थी और अब गर्व से मुस्कराती है
भेरुलाल के मुताबिक सूखे के वक्त मां खेत को देख रोती थी और आज गर्व से मुस्कराती है। चार बेटियों के पिता भेरुलाल का कहना है बेटियों के सपने पूरे करने के लिए आर्थिक रूप से हाथ मजबूत करना ही होंगे। आगामी चरण में वे एक-एक हेक्टेयर में आम, नीबू और अमरूद का बाग लगाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें