शनिवार, 23 जुलाई 2011

मेट्रो कास्टिंग यार्ड में करंट से दो की मौत

मेट्रो कास्टिंग यार्ड में करंट से दो की मौत 
 
जयपुर। जयपुर में मेट्रो रेल के निर्माण कार्य के दौरान आज बगरू थाना क्षेत्र के भांकरोटा स्थित निर्माण स्थल पर करंट लगने से दो मजदूरों की मौत हो गई। बगरू थानाधिकारी वीरेन्द्र कुमार के अनुसार हादसा सुबह करीब साढे छह बजे हुआ।

उन्होंने बताया कि भांकरोटा कास्टिंग यार्ड में शटरिंग मशीन खोलते समय तार कट जाने से वहां काम कर रहे पश्चिम बंगाल के दीपांकर मण्डल (25) तथा छत्तीसगढ़ के रूपसिंह (23) करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सवाईमानसिंह अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए दोनों शव सवाईमानसिंह अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाए गए हैं। हादसे की इतला मिलते ही जयपुर मेट्रो रेल कारपोरेशन तथा जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उल्लेखनीय है कि जयपुर में मेट्रो के निर्माण कार्य के दौरान अब तक तीन व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। एक व्यक्ति की अजमेर रोड पर बड़ी मशीन के नीचे दबने से तथा दो व्यक्तियों की मानसरोवर इलाके में कास्टिंग यार्ड में दीवार गिरने से मौत हुई थी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें