शुक्रवार, 15 जुलाई 2011

मुंबई ब्लास्ट के लिए 'बाहरी' लोग जिम्मेदार :राज ठाकरे


एमएनएस के प्रमुख राज ठाकरे ने मुंबई ब्लास्ट का ठीकरा मुंबई में आने वाले बाहरी राज्यों के लोगों पर फोड़ा है। गुरुवार को उन्होंने कहा, 'जब तक यूपी, बिहार जैसे राज्यों से मुंबई आने वाले लोगों के रेले रोके नहीं जाएंगे तब तक बम ब्लास्ट जैसे हादसे होते रहेंगे। दूसरे राज्य से ही नहीं, मुंबई में बांग्लादेश से भी लोग बेरोकटोक आते हैं। खुफिया एजेंसियों को दोष देकर क्या फायदा?'

ठाकरे ने कहा, 'बाहरी लोग सभी तरह की आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहते हैं, बलात्कार से लेकर हत्या तक। पिछले कुछ दिनों में इस तरह के कई मामले सामने आए हैं।'

उन्होंने कहा कि इसकी निगरानी नहीं की जा रही है कि रोज कितने बाहरी लोग मुम्बई आते हैं। वे कौन हैं, कहां से आए हैं मुम्बई में वे कहां रहते हैं, उनका कौन-सा व्यवसाय है और वे कहां जाते हैं।

महाराष्ट्र में आने वाले हर बाहरी आदमी की जांच की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि आज यह कोई नहीं जानता कि सब्जियां लेकर घूमने वाले लोग अपनी टोकरी में सब्जियां रखे रहते हैं या बम।

उन्होंने कहा, 'सरकार को बाहर के लोगों को मुफ्त में मकान देने के बजाए पुलिस तंत्र को मजबूत करने के लिए पैसा खर्च करना चाहिए। अस्पतालों को भेंट देने वाले वीआईपी व्यक्तियों की आलोचना करते हुए राज ने कहा क्या वे डॉक्टर हैं? अस्पताल में भीड़ क्यों करते हैं?'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें