मैकवे पर लगे आरोप के मुताबिक उसने दक्षिण डकोटा के सियक्स फाल्स इलाके में मौजूद 75 साल की महिला मेबेले शीन के घर में घुस गया और उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद वह शीन की ही कार से मैडिसन पहुंचा जहां उसने एक पुलिस वाले पर घात लगाकर हमला करने और उसकी बंदूक छीनने की योजना बनाई थी।पूछताछ में मैकवे ने माना है कि उसने शिकागो या इंडियानापोलिस जाकर किसी की हत्या करने और एक दूसरी गाड़ी चुराकर वॉशिंगटन जाने की योजना बनाई थी। वॉशिंगटन पहुंचकर वह ओबामा को राइफल से मारना चाहता था।
मैकवे ने जांच अधिकारियों को बताया कि उसने ओबामा को मारने की योजना दो साल पहले दक्षिण डकोटा की जेल में बनाई थी। 30 जून को वह एक मॉल में गया जहां उसने कुछ छूरियां और कपड़े चुराए। इसके बाद वह एक नर्स के घर में घुस गया और वारदात को अंजाम दिया। मैकवे के खिलाफ शिकायत में कहा गया है कि वह खून करके हत्या करने का तजुर्बा हासिल करना चाहता था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें