शुक्रवार, 29 जुलाई 2011

बाड़मेर क्राइम समाचार .......आहट

बाड़मेर क्राइम समाचार .......आहट


हत्या के आरोप में चार गिरफ्तार 

बाड़मेर  धोरीमन्ना थानातंर्गत मांगता गांव में मंगलवार रात भील समाज के दो परिवारों में हुए झगड़े में एक महिला की मौत के बाद गुरुवार को पुलिस ने नामजद आरोपियों में से चार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार मंगलवार रात्रि आपसी रंजिश के चलते एक परिवार पर दूसरे लोगों ने हमला बोल दिया। घायल लक्ष्मण राम ने रिपोर्ट देकर किशना, चूना, टिकमा, भूरा, अगराराम व गिरधारी ने लाठियों से हमला बोलने का आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस ने हत्या के मामले में मांगता निवासी भूराराम, चूनाराम, किशनाराम व टिकमाराम को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दो आरोपी अगराराम व गिरधारी अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है। 
गंभीर को लेकर पुलिस नहीं गंभीर 

हमले में गंभीर घायल हुए सोनाराम को जोधपुर रैफर कर दिया गया था लेकिन गुरुवार को उसके बारे में जानने पर पुलिस का जवाब था कि घायल के बारे में कोई जानकारी नहीं है। है

टांके में गिरने से विवाहिता की मौत 

बाड़मेर  चौहटन आगोर में गुरुवार को एक विवाहिता की टांके में गिरने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार उपरला निवासी पूनमाराम विश्नोई ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी पुत्री सोहनी() की शादी चार साल पहले चौहटन आगोर निवासी दिनेश विश्नोई से हुई थी। शादी के बाद सास, पति व मामी ससुर उसे दहेज के लिए मारपीट करने लगे। गुरुवार को सुबह 8 बजे के करीब उसके टांके में गिरने से मौत की जानकारी मिली। रिपोर्ट में मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या कर टांके में डालने का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को टांके से बाहर निकाला और पीएम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। चौहटन थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है

टांके में डूबने से महिला की मौत

बालोतरा  निकटवर्तीपचपदरा थानांतर्गत एक विवाहिता की टांके में डूबने से मौत हो गई।पुलिस के अनुसार हनुमानाराम पुत्र हरजीराम जाट निवासी साजियाली ने मामला दर्जकरवाया कि उसकी पत्नी सुखिया उम्र 30 वर्षगुरुवार को घर से खेत में बने टांके पर पानी भरने के लिए गईथी।पैर फिसलने के कारण वह टांके में गिर गई जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपर्द कर दिया

पोल गिरने से बच्च्े की मौत 

पोकरण ग्राम पंचायत भीखोड़ाई में जीएसएस निर्माण के दौरान बिजली का पोल गिर जाने से वहां खेल रहे मुकेश पुत्र आदाराम (7) निवासी भीखोड़ाई की मौके पर ही मौत हो गई वहीं कैलाश (11) निवासी भीखोड़ाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को आपातकालीन 108 भणियाणा एम्बूलेंस के ईएमटी चंद्रपाल रतनू, पायलट बरकत खां द्वारा पोकरण चिकित्सालय लाया गया। जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जोधपुर रेफर कर दिया

जब्त किए गुटखे व तंबाकू के पाउच 

बालोतरा  प्रशासन की ओर से प्रतिबंधित प्लास्टिक का निर्माण, भंडारण व विक्रय करने वाले व्यापारियों के खिलाफ गुरुवार को अभियान चलाया गया।उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश विश्रोईने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्डके कनिष्ठ अभियंता अनुराग यादव के नेतृत्व में जांच दल ने कार्रवाईकी।विश्रोईने बताया कि दल ने अभियान के दौरान गौर का चौक में मदन मेहरबान जनरल स्टोर से 2 किलो, महामंत्र किराणा स्टोर भैरू बाजार से १३.५ किलो, मनभावन किराणा स्टोर छतरियों का मोर्चा से ३.५ किलो, अन्नपूर्णामिष्ठान भंडार छतरियों का मोर्चा से १.९ किलो, यहीं के गोविंद किराणा स्टोर से ११ किलो गुटखा व तंबाकू के पाउच बरामद किए। उन्होंने बताया कि दल की ओर से उन गुटखा व तंबाकू के पाउचों को बरामद किया गया जो कि प्रतिबंधित प्लास्टिक की पेकिंग में थे। उसके अलावा दल ने कचहरी रोडपर स्थित महासागर जनरल स्टोर से 1 किलो प्लास्टिक केरी बैग भी जब्त किए

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें