शुक्रवार, 15 जुलाई 2011

सीमा चौकी के पास पकड़ा बांग्लादेशी ,संयुक्त पूछताछ जारी


सीमा चौकी के पास पकड़ा बांग्लादेशी ,संयुक्त पूछताछ जारी

बाड़मेर गुरुवार रात्रि को  सीमा चौकी मुनाबाव,के बहार  सीमा सुरक्षा बल द्वारा पकडे गए बांलादेशी युवक को आज संयुक्त पूछताछ के लिए जिला मुख्यालय पर लाया गया ,संयुक्त पूछताछ में उसने बताया की वह राजस्थान के सरहद पर रेगिस्तान देखने के लिए आया है,सूत्रों ने बताया की  मुनाबाव रेलवे स्टेशन के बहार गुरुवार को संदिग्धावस्था में घूमते एक व्यक्ति को बल के जवानों ने पकड़ा । पूछताछ करने पर उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। सूत्रों के अनुसार पूछताछ में उसने अपना नाम अक्छीक कुमार (28) पुत्र भोलानाथ निवासी जिला धारमई बांग्लादेश बताया। उसके खिलाफ गदरा थाने में विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे संयुक्त पूछताछ के लिए बाड़मेर लाया गया हें ,जिले की समस्त सुरक्षा और ख़ुफ़िया एजेंसिया उससे पूछताछ कर रही हें.बांलादेशी युवक पिछले एक माह से राजस्थान के विभिन्न जिलो में घूमा हें.उसने बताया की ढाका में उसकी दुकान हें ,दलाल को एक हज़ार रुपये दे कर सीमा पर कर भारत आया था .पुलिस को उसके पास से साढ़े छः हज़ार रुपये भारतीय करेंच्य भी बरामद हुई हें.एजेंसिया पता लगा रही हें की इस युवक का सरहद पर आने का मूल मकसद क्या है   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें