| नौ जातीय पंचों के खिलाफ मामला दर्ज मृत्यु भोज नहीं किया तो कर दिया समाज से बहिष्कृत |
| बायतु बायतु थाना क्षेत्र के बायतु चिमनजी में एक परिवार की ओर से मृत्यु भोज का आयोजन नहीं करने पर जातीय पंचों ने उसे समाज से बहिष्कृत कर हुक्का पानी बंद कर दिया। इस पर फरियादी की ओर से नौ जातीय पंचों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने बताया कि बायतु चिमनजी निवासी मेघाराम रबारी ने मामला दर्ज करवाया कि समाज के पंच बायतु भोपजी निवासी तुलछाराम सहित नौ जनों ने मृत्यु भोज नहीं करने पर उसके परिवार को समाज से बहिष्कृत कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। |

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें