चंद्रकांत को देखकर चॉल के लोगों में हड़बड़ी मच गई और लोग इधर उधर भागने लगे। कई लोगों को तो अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं हुआ। किसी ने पुलिस को बुलाया। शुरुआती जांच में पता चला कि चंद्रकांत को शक था कि उसकी बीवी संचिता का किसी और से अफेयर है। इस मामले में चंद्रकांत के पड़ोसी ने भी बताया कि वह अक्सर घर में शराब पीकर आता था और मारपीट करता था।
पुलिस जब चॉल में पहुंची तो आहिरे दरवाजा नहीं खोल रहा था। जब पुलिस ने खिड़की से झांक कर अंदर देखा तो पाया कि वह दोनों लाशों के पीछे बैठा था। जब वे दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो उसने भागने की कोशिश न करते हुए अपना जुर्म कबूल लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें