शनिवार, 23 जुलाई 2011

एक महिला को शादीशुदा मर्द से शादी अब महंगी पड़ रही है


बाराबंकी। जिले में एक महिला को शादीशुदा मर्द से शादी अब महंगी पड़ रही है। अब उसकी नौकरी ही खतरे में नजर आने लगी है। यदि मंत्री महोदय का निवेदन स्वीकार कर लिया गया तो उनकी नौकरी जा सकती है।

प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अब्दुल मन्नान ने प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सहायक अध्यापिका प्रा. वि. खूला का पुरवा, बाराबंकी कु. अरुणिमा वर्मा को उनके पद से हटाने का निवेदन किया है। अब उनकी नौकरी पर खतरा मंडराने लगा है।

मन्नान से मोहम्मदाबाद गांव के राम मनोहर ने पत्र के माध्यम से अनुरोध किया है कि उनकी पुत्री श्रीमती रीता देवी का विवाह वर्ष 2007 में श्री अरुण कुमार के साथ हुआ था। परन्तु उनके दामाद अरुण कुमार ने पिछली 27 जुलाई को पुनः सहायक अध्यापिका अरुणिमा वर्मा से कोर्ट मैरिज कर ली है।

इसलिए कु. अरुणिमा वर्मा ने सरकारी सेवकों की आचरण नियमावली 1957 की धारा..29 एवं शासनादेश 10.09.1957 का उल्लंघन किया है। इसलिए इन्हे नौकरी से निकाला जाये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें