प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज, 6 घायल
जयपुर। सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र शनिवार को उग्र हो गए। इस बीच पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज किया जिसमें करीब आधा दर्जन छात्र घायल हो गए हैं।
सूत्रेां के मुताबिक चार दिनों से शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्र आज उग्र हो उठे और अपनी मांगों को लेकर प्रशासनिक भवन के गुंबद पर चढ़ गए। छात्रों ने मुख्य प्रवेश द्वार को बंद करने के बाद यूनिवसिर्टी आने वालों को प्रवेश करने से रोकने पर तनाव का महौल बन गया।
एबीवीपी के कई कार्यकर्ताओं ने गेट बंद कर दिया है और वे किसी को प्रवेश करने या बाहर नहीं जाने दिया। इससे छात्र गुटेां में झड़प हुई जिसके बाद पुलिस कसे लाठीचार्ज करना पड़ा। लाठीचार्ज में आधा दर्जन छात्र घायल हुए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें