गाजियाबाद। साहिबाबाद के शालीमार बाग एक्सटेंशन-2 में एक निर्माणाधीन इमारत गिर गई। इसमें करीब 20 लोगों के दबने की आशंका है, जबकि 8 लोगों को निकाल लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, साहिबाबाद के शालीमार बाग एक्सटेंशन-2 में एक मकान बनाने का काम चल रहा था। चार मंजिला इस इमारत के आखिरी फ्लोर पर काम के दौरान ही इमारत भरभरा कर गिर गई। काम कर रहे करीब 28 मजदूर नीचे आ गए। इसमें से करीब आठ लोगों को निकाल लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। करीब 200 लोग राहत कार्य में लगाए गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, इमारत में घटिया निर्माण सामाग्री का प्रयोग किया गया था। इसलिए बोझ सहन नहीं कर पाने की वजह से इमारत भरभरा कर गिर गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें