जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को गाजियाबाद पुलिस ने सूचना के आधार पर लोनी थाने के लक्ष्मी गार्डन में दीपक सरीन नामक व्यक्ति के मकान पर छापा मारा। यहां से एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। पकड़ी गई महिलाओं की उम्र 17 से 45 साल के बीच है।
इनका कहना है कि ये अपनी मर्जी से देह व्यापार कर रही थी, जबकि पुलिस का कहना है कि सरीन और सुमन इनसे धंधा करवाते थे। इनको ग्राहक की मांग पर दिल्ली सप्लाई किया जाता था।
एसएसपी रघुवीर लाल के मुताबिक, दोनों दलाल इसी मकान से बड़े सेक्स रैकेट को संचालित करते थे। ग्राहकों के मांग के अनुसार इनको दिल्ली के विभिन्न इलाकों में सप्लाई किया जाता था। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें