| फ्रांसीसी पर्यटकों ने किए बाबा की समाधि के दर्शन |
| रामदेवरा भीषण गर्मी व उमस के दौरान भी बाबा की समाधि के दर्शनों के लिए विदेशी पर्यटक आने लगे हैं। गुरुवार को 25 से अधिक पर्यटकों ने बाबा की समाधि के दर्शन किए। जानकारी के अनुसार फं्रास के पेरिस शहर से 25 से अधिक विदेशी पर्यटकों का दल बाबा की समाधि के दर्शन करने पहुंचा। सभी ने परंपरागत तरीके से बाबा की समाधि पर मिश्री-पताशा, पचरंगी ध्वजा चढ़ाकर अमन-चैन एवं खुशहाली की कामना की। पेरिस में कार्यरत चिकित्सकों के दल ने भारत भ्रमण के दौरान इसे सपनों का देश बताया। शहरों की बजाय गांवों को पसंद करने वाले पर्यटकों ने रामदेवरा के आस-पास की ग्रामीण जीवन शैली को भी निहारा।दल यहां करीब चार घंटे रूका व ग्रामीण जीवन शैली से रूबरूहुए। पर्यटकों ने मांगी मन्नत : पेरिस में रहने वाली लीना रे ने बताया कि उसके पुत्र के पांव में लकवे की बीमारी है। अगर वह ठीक हो जाती है तो वह अपने परिवार के साथ बाबा की समाधि पर पूजा अर्चना करने आएगी। |

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें