99 साल में हासिल की कॉलेज डिग्री
पोर्टलैंड। "कहते है पढ़ने की कोई उम्र नही होती है" इस कहावत को चरितार्थ किया है ओरगन के रेडमेंड ने। रेडमेंड ने 99 साल की आयु में कॉलेज की डिग्री पूरी की। रेडमेंड 1932 में अवसादग्रस्त होने के बाद कॉलेज को छोड़कर नौकरी करने लगा था। हालांकि कॉलेज की डिग्री पूरी करने के लिए रेडमेंड के भतीजे ने ही प्रेरित किया था।
रेडमेंड को गे्रजुएशन की डिग्री ईर्स्टन ओरगन यूनिवर्सिटी, (पहले इर्स्टन ओरगन नार्मल स्कू ल ), से जनरल स्टडीज में मिली है। आरगेन ने 11 जून को गे्रजुएशन की डिग्री पूरी की है। उल्लेखनीय है कि आरेगन कैम्पस की शुरूआत 1930 में हुई थी। 3 अगस्त को 100 साल पूरे करने वाले रेडमेड को फिलहाल और डिग्री लेने का मन नही है।
पोर्टलैंड। "कहते है पढ़ने की कोई उम्र नही होती है" इस कहावत को चरितार्थ किया है ओरगन के रेडमेंड ने। रेडमेंड ने 99 साल की आयु में कॉलेज की डिग्री पूरी की। रेडमेंड 1932 में अवसादग्रस्त होने के बाद कॉलेज को छोड़कर नौकरी करने लगा था। हालांकि कॉलेज की डिग्री पूरी करने के लिए रेडमेंड के भतीजे ने ही प्रेरित किया था।
रेडमेंड को गे्रजुएशन की डिग्री ईर्स्टन ओरगन यूनिवर्सिटी, (पहले इर्स्टन ओरगन नार्मल स्कू ल ), से जनरल स्टडीज में मिली है। आरगेन ने 11 जून को गे्रजुएशन की डिग्री पूरी की है। उल्लेखनीय है कि आरेगन कैम्पस की शुरूआत 1930 में हुई थी। 3 अगस्त को 100 साल पूरे करने वाले रेडमेड को फिलहाल और डिग्री लेने का मन नही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें