शुक्रवार, 24 जून 2011

बेटे की चाह में 37 साल से नहीं नहाया

बेटे की चाह में 37 साल से नहीं नहाया 
 

वाराणसी। भारत में अंधविश्वास किस कदर हावी है इसकी एक बानगी देखिए। वाराणसी के रहने वाले गुरू कैलाश नामक किसान ने पुत्र प्राप्ति की चाह में ओझा व बाबाओं की सलाह पर 37 साल से स्नान नहीं किया है। 

हद तो तब हो गई जब गुरू कैलाश की अनोखी जिद से परेशान होकर उसकी बीवी कलावती ने उसे चेतावनी दी कि अगर वह स्नान नहीं करेगा तो वह उसके साथ सोएगी भी नहीं। लेकिन गुरू कैलाश पर पत्नी की धमकी का भी कोई असर नहीं पड़ा।

गुरू कैलाश ने बताया कि उसे एक पुजारी ने पुत्र प्राप्ति का अनोखा उपाय बताया। पुजारी ने उससे कहा कि अगर वह स्नान करना छोड़ दे तो उसका शर्तिया बेटा होगा। गुरू कैलाश की पत्नी ने बताया कि उसे नहाने की बजाए मरना पसंद था, वह इस जिद पर सालों तक कायम रहा और अब इस बात का आदी हो चुका है। कैलाश सोचता था कि केवल उसका बेटा ही उसकी इस जिद को तुड़वा सकता है लेकिन 37 साल बीत जाने के बाद भी कैलाश का बेटा पैदा नहीं हो सका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें