तीन बच्चों सहित महिला की मौत!
गांव में हादसे को लेकर चर्चाएं, विवाहिता के पिता ने मर्ग दर्ज करवाया, घटना के समय पति बाहर थाखेत में कीटनाशक का छिड़काव करते समय मौत होना बताया
कुचामन सिटी निकटवर्ती ठठाना गांव में एक महिला व उसके तीन बच्चों की खेत में काम करते समय कीटनाशक के प्रभाव में आने से मौत हो गई। इससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने उसके परिजनों की रिपोर्ट पर सामान्य मर्ग दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार कुचामन सिटी के अस्पताल से उन्हें सूचना मिली की तीन बच्चों व एक महिला का जहर के प्रभाव से मौत हो गई है। इस पर पुलिस अस्पताल पहुंची। वहां ठठाना गांव के लोगों ने बताया कि नानूराम जाट की पत्नी कमला (30) शुक्रवार सुबह करीब ग्यारह बजे अपने खेत में कीटनाशक का छिड़काव कर रही थी। इस दौरान उसकी पुत्री इनू (5), पुत्र मनोज (4) व राहुल (2) वहीं खेल रहे थे। कीटनाशक छिड़काव के दौरान कमला व बच्चों पर दवा का प्रभाव हो गया जिससे सभी अचेत हो गए।
खेत से समीप से निकले कुछ लोगों ने उन्हें बेहोश देखा तो कमला के घर वालों को सूचना दी। कमला का पति नानूराम गांव से बाहर गया हुआ था। इस पर कमला के पीहर पक्ष के लोगों को बुलवा लिया गया। परिजनों ने उन्हें संभाला तो तब तक बच्चे दम तोड़ चुके थे। कमला ने अस्पताल में दम तोड़ा। छोटे से गांव में एक साथ तीन बच्चों सहित एक महिला की मौत से चारों तरफ सन्नाटा छा गया। कुचामन के राजकीय चिकित्सालय पहुंची पुलिस ने बताया कि कमला के पिता व पीहर पक्ष के अन्य लोगों ने इसे सामान्य हादसा बताते हुए मर्ग दर्ज करवाया। इस दौरान चिकित्सालय में भारी भीड़ जमा हो गई। मेडिकल बोर्ड से चारों का पोस्टमार्टम करवाया गया। कमला के पिता हनुमानराम निवासी जालमसिंह की ढाणी, दानपुरा, नावां ने मर्ग दर्ज करवाया। थानाधिकारी प्रकाशचंद मीणा ने बताया कि मामले की जांच करने के बाद सच्चाई सामने आएगी। कमला का विवाह दस साल पहले ही हुआ था। घटना को लेकर गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है लेकिन कोई भी साफ तौर पर कुछ बताने को तैयार नहीं है।
कुचामन सिटी निकटवर्ती ठठाना गांव में एक महिला व उसके तीन बच्चों की खेत में काम करते समय कीटनाशक के प्रभाव में आने से मौत हो गई। इससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने उसके परिजनों की रिपोर्ट पर सामान्य मर्ग दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार कुचामन सिटी के अस्पताल से उन्हें सूचना मिली की तीन बच्चों व एक महिला का जहर के प्रभाव से मौत हो गई है। इस पर पुलिस अस्पताल पहुंची। वहां ठठाना गांव के लोगों ने बताया कि नानूराम जाट की पत्नी कमला (30) शुक्रवार सुबह करीब ग्यारह बजे अपने खेत में कीटनाशक का छिड़काव कर रही थी। इस दौरान उसकी पुत्री इनू (5), पुत्र मनोज (4) व राहुल (2) वहीं खेल रहे थे। कीटनाशक छिड़काव के दौरान कमला व बच्चों पर दवा का प्रभाव हो गया जिससे सभी अचेत हो गए।
खेत से समीप से निकले कुछ लोगों ने उन्हें बेहोश देखा तो कमला के घर वालों को सूचना दी। कमला का पति नानूराम गांव से बाहर गया हुआ था। इस पर कमला के पीहर पक्ष के लोगों को बुलवा लिया गया। परिजनों ने उन्हें संभाला तो तब तक बच्चे दम तोड़ चुके थे। कमला ने अस्पताल में दम तोड़ा। छोटे से गांव में एक साथ तीन बच्चों सहित एक महिला की मौत से चारों तरफ सन्नाटा छा गया। कुचामन के राजकीय चिकित्सालय पहुंची पुलिस ने बताया कि कमला के पिता व पीहर पक्ष के अन्य लोगों ने इसे सामान्य हादसा बताते हुए मर्ग दर्ज करवाया। इस दौरान चिकित्सालय में भारी भीड़ जमा हो गई। मेडिकल बोर्ड से चारों का पोस्टमार्टम करवाया गया। कमला के पिता हनुमानराम निवासी जालमसिंह की ढाणी, दानपुरा, नावां ने मर्ग दर्ज करवाया। थानाधिकारी प्रकाशचंद मीणा ने बताया कि मामले की जांच करने के बाद सच्चाई सामने आएगी। कमला का विवाह दस साल पहले ही हुआ था। घटना को लेकर गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है लेकिन कोई भी साफ तौर पर कुछ बताने को तैयार नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें