तवाव-लूर मार्ग पर हुए सड़क हादसे के बाद पुलिस के देरी से पहुंचने से आक्रोशित हुई भीड़
(जालोर)। निकटवर्ती तवाव-लूर मार्ग पर रोटा चौराहे के पास बुधवार दोपहर बस-कार भिडन्त में पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार जने घायल हो गए। मृतक और घायल एक ही परिवार के सदस्य हैं। घायलों को भीनमाल के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को गुजरात रैफर किया गया। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने बस को फूंक दिया व मोदरा थाना प्रभारी से धक्का-मुक्की भी की बताई।
पुलिस के अनुसार बुधवार दोपहर करीब 3 बजे रोटा चौराहे के पास एक मोड पर निजी बस व कार में जोरदार भिडन्त हो गई। टक्कर से कार के परखच्चे उड गए। कार सवार पावटी निवासी चीनाराम (70) पुत्र थानाजी पुरोहित व मादाराम (50) पुत्र चीनाजी पुरोहित की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार चालक हरचंद (30) पुत्र स्वरूपाजी, दशरथ (15) पुत्र मसराजी पुरोहित, जगदीश (12) पुत्र मादाराम और करण (14) पुत्र मादाराम घायल हो गए। बस चालक मौके से फरार हो गया। घायलों को मोदरा पुलिस ने रोगी वाहन से भीनमाल चिकित्सालय भिजवाया। इधर, जानकारी मिलते ही तवाव व जोडवाडा गांव से ग्रामीणों की भीड जमा हो गई। मार्ग पर वाहनोंकी कतार लग गई। गुस्साए लोगों ने बस को आग लगा दी। इस दौरान पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। मौके पर पहंुची दमकल ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक बस जल चुकी थी।
सूचना पर भीनमाल उपखंड अघिकारी शैलेंद्र देवडा, पुलिस उप अधीक्षक जयपाल यादव, तहसीलदार जितेंद्र कुमार ओझा और विकास अघिकारी रानीदान बारहठ मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों को शांत किया।
थाना प्रभारी से की धक्का-मुक्की!
रामसीन. मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार गुस्साए लोगों को शांत करने का प्रयास कर रहे मोदरा थाना प्रभारी से भीड ने धक्का-मुक्की की।
हादसे के समय मैं जालोर में क्राइम मिटिंग में था। सूचना पर डॉक्टर को लेकर घटनास्थल पर पहुंचा। इससे पहले ही गुस्साए लोगों ने बस को आग लगा दी थी। धक्का-मुक्की जैसी कोई बात नहीं हुई। पुलिस के देरी से पहुंचने पर लोगों ने आक्रोश जताया था।
- कासम खां, प्रभारी पुलिस थाना, मोदरा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें