सोमवार, 9 मई 2011

राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय पुरूस्कार प्राप्त कलाकारों से आवेदन आमन्त्रित


राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय पुरूस्कार
प्राप्त कलाकारों से आवेदन आमन्त्रित
बाडमेर, 9 मई। जिले के राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय पुरूस्कार प्राप्त कलाकारों तथा कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कलाकारों को सम्मान दिये जाने हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए है।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री की वर्ष 2011-12 की बजट घोषणा में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने पर कलाकारों को 51 हजार रूपये का नकद पुरूस्कार एवं राजकीेय सम्मान पत्र देना शामिल था, इस घोषणा को क्रियान्वित करने के लिए इन क्षेत्रों में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय पुरूस्कार प्राप्त करने वाले कलाकारों के नाम मय पूर्ण विवरण भिजवाने के निर्देश दिए है, ताकि राज्य सरकार के स्तर पर पर वर्ष मे दो बार स्वतन्त्रता दिवस एवं गणतन्त्र दिवस के अवसर पर सम्मान दिये जावे। इनके नाम क्रमशः 31 जुलाई एवं 31 दिसम्बर तक आवश्यक रूप से भिजवाये जाने है। उन्होने बताया कि जो कि कलाकार इस क्षेत्र में अपनी पहचान अथवा इस क्षेत्र में रूचि रखता हो वे अपने प्रस्ताव जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र बाडमेर को भिजवाना सकते है।
उन्होने बताया कि इसी प्रकार मुख्यमंत्री की वर्ष 2011-12 की बजट घोषणा में कला एवं संस्कृति के क्षेत्र वाद्य, गायन, नृत्य, अभिनय, मूर्तिकला, पेन्टिंग तथा फोटोग्राफी जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान हेतु प्रदेश के प्रतिष्ठित कलाकारों का सम्मान किया जाएगा। इस घोषणा को क्रियान्वित करने के लिए इन क्षेत्र में कार्य करने वाले प्रतिष्ठित कलाकार, जिनका उत्कृष्ट योगदान रहा है, के नाम मय सम्पूर्ण जानकारी के कला एवं संस्कृति विभाग जयपुर को 31 जुलाई, 2011 तक आवश्यक रूप से भिजवाए जा सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें