बुधवार, 25 मई 2011

जैसलमेर में स्थापित होने जा रहा रोडवेज डिपो राजस्थान का 47 वाँ डिपो


परिवहन सेवाओं और सुविधाओं के विस्तार में राजस्थान अग्रणी - शर्मा
यातायात मंत्राी ने जैसलमेर में रोडवेज डिपो का शिलान्यास किया
जैसलमेर, 25 मई/ यातायात, संस्कृत शिक्षा, देवस्थान, भाषा एवं भाषायी अल्पसंख्यक विभागीय मंत्राी बृजकिशोर शर्मा ने कहा है कि प्रदेश सरकार परिवहन सुविधाओं व सेवाओं के विकास तथा विस्तार के लिए निरंतर प्रयासरत है और  इस दिशा में व्यापक प्रभाव  सामने आया है।
यातायात मंत्राी बृजकिशोर शर्मा ने बुधवार को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के जैसलमेर आगार के शिलान्यास समारोह में मुख्य अतिथि पद से सम्बोधित  करते हुए यह बात कही।
समारोह की अध्यक्षता जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ने की जबकि विशिष्ट अतिथियों  के रूप में जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी, पूर्व विधायक गोवर्द्धन कल्ला एवं मुल्तानाराम बारूपाल, जिला कलक्टर गिरिराजसिंह कुशवाहा, जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती ममता विश्नोई, प्रधान मूलाराम चौधरी एवं वहीदुल्ला मेहर, जैसलमेर नगरपालिकाध्यक्ष अशोक तँवर, कृषि उपज मण्डी समिति की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता भाटी आदि उपस्थित थीं। अतिथियों का पुष्पहार पहनाने के उपरांत शाल/साफों से स्वागत-सम्मान किया गया।
भूमि पूजन एवं पट्टिका अनावरण
समारोह  से पहले  सभी अतिथियों की मौजूदगी में यातायात मंत्राी बृजकिशोर शर्मा ने विधि-विधान के साथ भूमि पूजन  किया और शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया।
सभी संभागों पर ड्राइविंग इन्स्टीट्यूट
समारोह को संबोधित करते हुए यातायात मंत्राी बृजकिशोर शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश के सभी संभाग मुख्यालयों पर ड्राईविंग इन्स्टीट्यूट स्थापित किए जा रहे हैं।  इसके लिए भूमि उपलब्ध करवा दी गई है। इनमें से उदयपुर व अजमेर के ड्राईविंग इन्स्टीट्यूट का निर्माण अगले माह से शुरू हो जाएगा। सभी संभागों में मार्च 2012 से पूर्व ये संस्थान अपना काम करना आरंभ कर देंगे। इसके बाद अगले वित्तीय वर्ष में प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर मिनी ड्राईविंग इन्स्टीट्यूट स्थापित किए जाएंगे।
रोडवेज सेवाओें और सुविधाओं का निरन्तर विस्तार
यातायात मंत्राी ने लाईसेंस प्रक्रिया को सरल बनाने, पारदर्शिता के लिए ऑन लाईन काम-काज ,आगामी 4 माह में रोडवेज की बसों में इन्टरनेट से बुकिंग सुविधा का प्रयास करने आदि के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए कहा  कि प्रदेश में राजस्थान रोडवेज की सेवाओं में निरंतर बढ़ोतरी की जा रही है। जिला आगारों में बसों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है कि ताकि लघु मार्गांे पर इनका संचालन हो सके व यात्रियों को सुविधा मिले। उन्होंने बताया कि रोडवेज में 2 हजार बसें लग चुकी हैं, एक हजार बसें और आएंगी। इससे यात्रा सुविधाओं में इजाफा होगा।
साधन सम्पन्न व पूर्ण होगा जैसलमेर डिपो
अपने उद्बोधन में क्षेत्रावासियों को आश्वस्त किया कि जैसलमेर में जल्द डिपो बनकर तैयार होगा तथा स्वतंत्रा डिपो के रूप में जैसलमेर जिले को इसकी पूर्ण सुविधाएँ मुहैया होगी। यातायात मंत्राी शर्मा ने कहा कि जैसलमेर डिपो अपने आप में पूर्ण और साधन सम्पन्न होगा।  जैसलमेर आगार के बेड़े में पचास बसें होगी तथा यहां से सभी जरूरी यात्रा सेवाएँ सुलभ होगी।  यातायात मंत्राी ने घोषणा की कि जैसलमेर जिले के यात्रियों की सुविधा के लिए एक माह में 5 अतिरिक्त बसें उपलब्ध हो जाएंगी। उन्होंने  रामदेवरा मेले के दिनों में यात्रियों की सुविधा के लिए चैकपोस्ट, बुकिंग सेवा और स्टेशन सुविधा के लिए रोडवेज के अधिकारियों को निर्देश दिए व कहा कि रामदेवरा  आने वाले यात्रियों के लिए ज्यादा से ज्यादा परिवहन सुविधाएँ  मुहैया कराई जाएं।
डीएम व एसपी की तारीफ
केबिनेट मंत्राी बृजकिशोर शर्मा ने जैसलमेर जिला कलक्टर गिरिाराजसिंह कुशवाहा व जिला पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई की तारीफ की और कहा कि जिले के विकास व तरक्की के लिए ऐसे अधिकारियों के रहते हुए सुधार व खुशहाली अपने आप आ ही जाती है। इन दोनों की जितनी तारीफ की जाए, कम है। यातायात मंत्राी ने जैसलमेर में डिपो स्थापना का सारा श्रेय पूर्व विधायक गोवर्द्धन कल्ला को दिया और कहा कि उन्हीं का बरसों पहले का स्वप्न अब आकार ले रहा है।


संस्कृत शिक्षा को सम्बल
संस्कृत शिक्षा मंत्राी बृजकिशोर शर्मा ने प्रदेश में संस्कृत शिक्षा विकास के प्रयासों की जानकारी देते हुए बताया कि संस्कृत शिक्षा विभाग में 2916 तृतीय श्रेणी शिक्षकों को नियुक्ति दी जा चुकी है, द्वितीय श्रेणी शिक्षकों के 550 पद अगले माह तक भर दिए जाएंगे। आने वाले समय में 300 प्राथमिक स्कूल खुलेंगे।
देवस्थान जीर्णोद्धार के लिए 10 करोड़ का प्रावधान
देवस्थान मंत्राी बृजकिशोर शर्मा ने बताया कि राज्य में देवस्थानों के रख-रखाव व जीर्णोद्धार के लिए ऐतिहासिक काम हुए हैं। मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए इस वर्ष प्रदेश सरकार ने 10 करोड़ रुपए की धन राशि का प्रावधान किया है।  इससे पहले के दो वर्ष में क्रमशः 5 तथा 8 करोड़ का प्रावधान था। भगवान के लिए भोग की राशि और पुजारियों की तनखाह में भी बढोतरी की गई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रा में जहाँ कहीं देवस्थान जीर्णोद्धार की जरूरत हो, इसके प्रस्ताव भिजवाए जाएं।
कैलाश-मानसरोवर यात्रा में अनुदान
देवस्थान मंत्राी ने कहा कि पूरे देश में राजस्थान पहला ऐसा राज्य है जहाँ वर्तमान सरकार ने कैलाश मानसरोवर के यात्रियों के लिए 20-20 हजार के अनुदान का प्रावधान रखा गया है।
बस सेवाओं के विस्तार पर जोर दिया जिलाप्रमुख ने
शिलान्यास समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ने बड़े कस्बों में बस सेवा, रामदेवरा में बस स्टैण्ड, पोकरण में रोडवेज का उप आगार स्थापित करने, देवस्थानों के लिए पर्याप्त बजट मुहैया कराने, जैसलमेर से हरिद्वार तक रोडवेज बस चलाने आदि का आग्रह किया व कहा कि मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत के ढाई वर्षीय कार्यकाल में राजस्थान में तीव्रगामी विकास का बेहतर माहौल बना है।
पर्यटन विकास होगा चौगुना
जैसलमेर के विधायक छोटूसिंह भाटी ने जैसलमेर में डिपो स्थापना के लिए जैसलमेर की जनता की ओर से राज्य सरकार व यातायात मंत्राी का आभार व्यक्त किया और कहा कि परिवहन सुविधाओं के विकास व विस्तार से जैसलमेर आने वाले देशी-विदेशी सैलानियों को फायदा मिलेगा तथा इससे पर्यटन विकास चौगुना होगा।
जनता को सरकार की सौगात
जैसलमेर नगरपालिकाध्यक्ष अशोक तंवर ने डिपो शिलान्यास को जैसलमेर के लिए मुख्यमंत्राी बजट घोषणा की सौगात बताया व इसके लिए मुख्यमंत्राी व यातायात मंत्राी के प्रति आभार प्रकट किया।
आरंभ में स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए रोडवेज के अधिकारी एस.के. सिंह ने जैसलमेर रोडवेज डिपो के भावी स्वरूप की जानकारी दी व कहा कि जैसलमेर से लम्बी दूरियों के वाहनों के साथ ही नहरी क्षेत्रा व ग्रामीण अंचलों में रोडवेज बस सुविधाओं का जाल बिछाया जाएगा। समारोह के अंत में आभार प्रदर्शन रोडवेज के जी.एम  एम.एल.खत्राी ने किया।
पुष्पहारों से स्वागत
आरंभ में अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत रोडवेज के अधिकारियों एम.एल.खत्राी, एस.के.सिंह, मदन चौधरी, के.आर. चौधरी ,रामदेव बोहरा, रमणसिंह आदि ने किया। समारोह में जिला परिषद सदस्य अमरदीन, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुमार खां, समाजसेवी  रावताराम, गाजी खां कंधारी, प्रेमलता चौहान, प्राची राठौड़, देवकाराम माली, शंकरलाल माली सहित काफी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता तथा शहरी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
47 का संयोग


समारोह में जानकारी दी गई कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम अपना 47 वां स्थापना वर्ष मना रहा है तथा जैसलमेर में स्थापित होने जा रहा रोडवेज डिपो राजस्थान का 47 वाँ डिपो है।
---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें