मंगलवार, 19 अप्रैल 2011

ग्रामीणों का आक्रोश फूटा


ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
बाड़मेर सदर थानातंर्गत हाइवे न. 15 पर जालीपा के पास ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जोधपुर रेफर करने पर बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि हाइवे न. 15 पर जालीपा के पास दानसिंह पुत्र लखसिंह राजपूत निवासी साजीतड़ा बाड़मेर से घर लौट रहा था। सामने से आ रहे ट्रक न. आरजे 19 जीए 6786 के चालक ने तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल सवार घायल हो गया। सूचना मिलने पर सदर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर लाया गया। जहां पर हालत गंभीर होने पर जोधपुर रेफर किया गया। इस दौरान घायल ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
ऑक्सीजन के अभाव में घायल ने दम तोड़ा!
सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए दानसिंह को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जोधपुर रेफर कर दिया। लेकिन घायल को आपात स्थिति में ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी तो समूचा हॉस्पिटल प्रशासन लाचार नजर आया। घायल के परिजनों ने दूरभाष पर पीएमओ से बात की तो उन्होंने डॉ. एस आर भंडारी से मिलने को कहा। इस बारे में भंडारी को अवगत करवाया तो उन्होंने पीएमओ से अनुमति लाने की बात कही। इस तरह करीब आधे घंटे तक जिम्मेदार ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए एक दूसरे पर जिम्मेदारी डालते रहे। इस बीच घायल की हालत बिगड़ गई। बाद में बमुश्किल ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाया गया। परिजनों ने इस बीच अपना रोष जाहिर किया। बाद में घायल को जोधपुर के लिए रेफर किया गया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। हॉस्पिटल में शव रखकर विरोध जताया :घायल को जोधपुर रेफर करने में देरी के चलते बीच रास्ते में ही उसकी मौत होने के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साए परिजन शव को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे। जहां पर शव रखकर विरोध जताया। कोटड़ा सरपंच ईश्वरसिंह राठौड़ के नेतृत्व में परिजनों ने हॉस्पिटल प्रशासन की लापरवाही से घायल की मौत का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी तादाद में लोग एकत्रित हो गए। इधर, माहौल गरमाने के बाद जिला कलेक्टर गौरव गोयल, डीएसपी नाजिम अली, कोतवाल मनोज कुमार समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जहां परिजनों से समझाइश कि प्रयास किए लेकिन वे हॉस्पिटल की अव्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदार डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जिद पर अड़ गए। देर रात तक शव नहीं उठाया गया। परिजन हॉस्पिटल के मुख्य द्वार पर पड़ाव डाले बैठे रहे।
वार्ता के बाद देर रात उठाया शव
राष्ट्रीय राजमार्ग 15 पर जालीपा नाडी के पास शाम को एक सड़क हादसे में बाइक सवार साजीतड़ा निवासी दानसिंह की अस्पताल में इलाज में हुई देरी और रेफर के दौरान रास्ते में हुई मौत के बाद परिजन और रिश्तेदारों का आक्रोश फुट पड़ा। गुस्साए लोगों ने देर रात तक अस्पताल से शव उठाने से मना कर दिया। लोग पीएमओ के खिलाफ मामला दर्ज करने और निलंबन की मांग पर अड़ गए। मौत के बाद अस्पताल में माहौल गरमा गया। रात 12 बजे तक गुस्साए लोग अस्पताल में शव के साथ डेरा डाले बैठे रहे। इस दौरान कलेक्टर के निर्देश पर बाड़मेर एसडीएम सीआर देवासी और डिप्टी नाजीमअली अस्पताल पहुंचे। अधिकारियों ने इन लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी। 

डीएम बंगले के आगे पहुंचे
 

आधी रात में गुस्साए लोग जिला कलेक्टर गौरव गोयल के निवास पर पहुंचे और पीएमओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके बाद हीरसिंह भाटी, एडवोकेट स्वरूपसिंह राठौड़, तनसिंह चौहान, गणपतसिंह, कोटड़ा सरपंच ईश्वर सिंह व स्वरूपसिंह खारा का प्रतिनिधी दल के रूप में जिला कलेक्टर के निवास वार्ता करने पहुंचे। प्रतिनिधी मंडल ने कलेक्टर से पीएमओ के खिलाफ मामला दर्ज करने और उनके निलंबन की मांग की।
 

कलेक्टर से करीब 20 मिनट की वार्ता के बाद तीन सदस्यीय अधिकारियों की जांच कमेटी बनाई गई। जिसमें सीएमएचओ, एसडीएम और सीओ सिटी को शामिल करते हुए मंगलवार तक जांच रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए । जिला कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि जांच निष्पक्ष होगी और दोषियों की खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद रात पौने एक बजे अस्पताल से शव उठाने को सहमत हुए।



जीप की टक्कर से एक की मौत, 11 घायल 

बाड़मेर. सदर थानातंर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग न. 15 पर खेतसिंह की प्याऊ के पास किनारे पर खड़ी बोलेरो गाड़ी को ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में एक की मौत हो गई और 11 जने घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती किया गया। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार खेतसिंह की प्याऊ के पास अलसुबह खड़ी जीप को एक ट्रेलर के चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में जीप में बैठे समदड़ी निवासी हीरालाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं नारायणलाल पुत्र देवीलाल ब्राह्मण, भवानी शंकर पुत्र मोहनलाल, श्रीमती चंपा पत्नी कैलाशचन्द्र, गंगा पत्नी रमेशचंद्र, परमेश्वरी पत्नी नारायणलाल, धूड़ी पत्नी मोहनलाल निवासी मुकने का तला, राजूराम पुत्र मूलाराम जाट निवासी हाथी तला, गोकुलचंद पुत्र विरजूराम मीणा, गुलाबचंद पुत्र रामसुख, जगदीश पुत्र भाखराराम, हुकमाराम पुत्र नारायणराम जाट घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को गाड़ी से बाहर निकालकर राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया। ट्रेलर को जब्त कर ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 






टॉवर गिरने से हुई श्रमिक की मौत ग्रामीणों का आक्रोश फूटा

 जैसलमेर फतेहगढ़ उपखंड मुख्यालय की ग्राम पंचायत देवीकोट के ग्राम पंचायत परिसर में लगे टावर के गिरने से उस परिसर में नरेगा के तहत कार्य कर रहे श्रमिक की मौत हो गई वहीं एक अन्य घायल हो गया। जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे कबीराराम पुत्र बाबूराम मेघवाल ग्राम पंचायत भवन परिसर में बन रहे राजीव गांधी सेवा केन्द्र के निर्माण कार्य में मजदूरी कर रहा था कि अचानक वहां लगा टावर उस पर गिर गया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक अन्य श्रमिक हरखाराम पुत्र मुराराम भी घायल हो गया।

सड़क पर लगाया जाम : घटना की जानकारी मिलते ही थोड़ी ही देर में मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। इस दौरान ग्रामीणों को आक्रोश फूट पड़ा और सड़क पर उतर आए। प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। देखते ही देखते ग्राम पंचायत भवन को ग्रामीणों ने पूरी तरह से घेर लिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें