सोमवार, 18 अप्रैल 2011

कई ट्रेन को ट्रैक पर रूक दिया है




 बाड़मेर कालका एक्सप्रेस के बायतु में ठहराव की मांग को लेकर सोमवार का राजस्था के बाड़मेर जिले के बायतु उपखंड इलाके में सकडो की तादाद में जाटो ने कई ट्रेन को ट्रैक पर रूक दिया है
दिल्ली  से बाड़मेर चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को सुबह 9  बजे से ही रोक कर  रखा  है इन लोगो की माग है की यह अब ट्रेक से जब हटे गए जब इन्हें लिखित में यह आश्वाशन दिया जाए  कि  कालका एक्सप्रेस को आन वाले कुछ दिनों में यह पर ठहराव किया जाएगा
राजस्थान बाड़मेर जिले के बायतु के आस पास के तीन सो  गाव के लोगो कि लम्बे समय से यह माग है कि बाड़मेर से हरिद्वार चलने वाली कालका एक्सप्रेस का ठहराव दो मिनट के लिए बायतु में किया जाए लेकिन इन लोगो का कहाँ है कि रेलवे के अधिकारिओ  कि लापरवाई के चलते कई सालो से यह माग नहीं मानी जा रही है  बायतु के जाट नेता केलाश चोधरी के अनुसार आज हमने अपना आन्दोलन शरू किया है जिसमे हमने सबसे पहले सुबह कालका एक्सप्रेस को १ घंटे के लिए राव था अब हमने तीन घंटो से इंटरसिटी को यहाँ पर रूक रखा है जब तक हमें लिखित आदेश नहीं मिलेगा तब तक हम अब किसी भी ट्रेन को जाने नहीं देगे ............ इंटरसिटी में आने वाले सकडो यात्री यह फसे है यात्री हनुमान के अनुसार हम लोग दो घंटे से यह फसे हुए है और हमारे छोटे छोटे बच्चे परेशान हो रहे है और अब कब यह से तरीन निकलेगी इसका कोई भी रेलवे अधिकारी जबाब नहीं दे रहा है अब यह से बाड़मेर  केसे जावे कोई साधन नहीं है 
......बायतु के उपखंड अधिकारी महेश महेता  के अनुसार इन लोगो कि वाजिब माग है हमने अपने अधिकारियो से बात कर रहे है जल्द है ट्रेन शरू कर दी जाएगी अभी तक आज दो तरीन को रूक है ............. जाटो के इस आन्दोलन से अब तक करीब आधा दर्जन ट्रेने प्रभवित है जिसमे कई ट्रेनों  को बालोतरा है रोक दिया गया है जिसमे गुहावटी एक्सप्रेस भी  घंटो से बालोतरा  खड़ी है इस आन्दोलन से सकडो मुसाफिर परेशान है 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें