मोहब्बत का जुनून
बाड़मेर मोहब्बत का जुनून श्रवण पर इस कदर सवार हुआ कि उसने बचपन की दोस्त अन्य समाज की लड़की से शादी रचा डाली। लव मेरिज के कुछ दिन बाद ही श्रवण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में न्यायालय में दोनों पक्षों के बयानों के बाद पुलिस ने एफआर लगा दी। लेकिन श्रवण ने अपनी प्रेयसी को पाने का प्रयास किया तो समाज की ओर से उसके परिवार को गांव से बदर कर दिया गया। श्रवण ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कर नार्को टेस्ट करवाने की मांग की है। शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक को सौंपे ज्ञापन में श्रवण ने बताया कि वह रानीदेशीपुरा निवासी है। इसी गांव की उसकी बचपन की दोस्त लड़की से उसे मोहब्बत हो गई। इसके बाद दोनों ने रजामंदी से वापी गुजरात में जाकर कोर्ट में शादी रचाई। जहां पर दस दिन तक दोनों साथ रहे। इधर, लड़की के परिवार की ओर से पुलिस थाना समदड़ी में श्रवण के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवाने पर राजस्थान पुलिस उसे गुजरात से पकड़कर ले आई। जहां 6 नवंबर को एससीजेएम बालोतरा में दोनों के बयान हुए। इसके बाद लड़की के पिता ने 17 नवंबर को लूणी क्षेत्र के जूनाड़ा निवासी धनाराम के साथ उसकी शादी कर दी। श्रवण की ओर से इस शादी पर आपत्ति जताने पर लड़की वालों के समाज के लोगों की ओर से झूठे मामले दर्ज करवाने के साथ उसे प्रताडि़त करने के साथ ही उसके पूरे परिवार को गांव बदर कर दिया।
श्रवण ने जिला पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच करवाने के साथ ही दोनों का नार्कोटेस्ट करवाने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें