मंगलवार, 21 दिसंबर 2010

जालीपा लिग्नाईट परियोजना के लिये भूमि अवाप्ति के विरोध में किसानो ने रेल्वे ट्रेक पर कब्जा किया




जालीपा लिग्नाईट परियोजना के लिये
भूमि अवाप्ति के विरोध में किसानो ने रेल्वे ट्रेक पर कब्जा किया।

बाड़मेर। सीमावर्ती बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राज्य सरकार द्वारा जालीपा लिग्नाईट परियोजना के लिये अवाप्त की जा रही 70 हजार बीघा भूमि अवाप्ति के विरोध में आज हजारों किसानो ने जिला कलक्टर कार्यालय परिसर के आगे महापड़ाव आरम्भ कर कलेक्टर परिसर से महज दो कदम दूर स्थित रेलवे ट्रेक पर कब्जा कर लिया। किसान नेता राजपालसिंह पूनिया के नेतृत्व मे ंहजारों किसानों ने महापड़द्याव की घोषणा के साथ रेलवे ट्रेक फाटक संख्या 325 पर स्थित रेलवे ट्रेक पर कब्जा कर धरना आरम्भ कर दिया।वहीं किसानो नें बाडमेर जोधपुर के बीच चलने वाली रेल को ट्रेक पर रोक दस पर कबजा कर लियाएजिसके कारण रेल अपने निधोरित समय एक बजकर पचपन मिनट पर रवाना होने की बजाए दो बजकर चालीस मिनअ पर रवाना हो सकी।किसान रेल ें इंजन पर च गऐ पथा पूरे िउब्बों पर कब्जा कर लिया।लगभग चालीस मिनअ तक रेल को किसानों नें रोके रखा।बाद में जिला प्रशासन की समझाईस पर रेल से नीचे दतरे।
किसान नेता राजपालसिह पूनिया ने बताया कि राज्य सरकार किसानों के हितों की अनदेखी कर रही है। किसान जिला मुख्यालय पर गत 20 दिनों से धरने पर बैठे है मगर सरकार किसानों की सुध नही ले रही है ना ही सरकार किसानों की मांगों के प्रति गंभीर है। सरकार की संवेदनहीनता से आहत किसानों ने रेलवे ट्रेक पर कब्जे का निर्णय लिया है। किसान अपनी मांगों के लिये हर तरह की कुर्बानी देने के लिए तैयार है। जिला मुख्यालय पर आज किसान संघ की ओर से किसानों के महापड़ाव का आहवान था मगर किसान संघ द्वारा महापड़ाव की शुरूआत के साथ ही रेलवे ट्रेक पर कब्जा करने का आहवान किया तो सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस बलों के कान खड़े हो गए तथा अफरा तफरी मच गई। समाचार लिखे जाने तक किसानों ने रेलवे ट्रेक पर अधिकार पर महापड़ाव शुरू कर दिया। किसानों ने एक स्वर में आर.एस.एम.एम. लि. तथा राज्य सरकार द्वारा जालीपा लिग्नाईट परियोजना के लिये अवाप्त की जा रही 70 हजार बीघा भूमि की अवाप्ति का जोरदार विरोध किया। महापड़ाव को राजेन्द्रसिह भीयाड़, उगराराम डूडी, असरफ अली,लक्ष्मण वडेरा चिनेसर खान सहित कई नेताओं ने सम्बोधित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें