शुक्रवार, 14 मई 2010
BARMER NEWS TRACK
Googleच्रदन सिंह भाटीबाडमेर- भारत सरकार नें पश्चिमी सीमावर्ती पॉच जिलों में राष्ट्रिय सुरक्षा के मध्य नजर लम्बे समय से विदेशी पर्यटकों के प्रवेश पर लगे प्रतिब्रध को आंशिक रूप् से हटा दिया हैं।गृह मंत्रालय द्धारा राज्य सरकार को जारी निर्देशानुसार राजस्थान के पॉच सीमावर्ती जिलों मेंविदेशी सैलानियों के प्रवेश में छूट दी हैं।इन क्षैत्रों में बाडमेर जिले का अहम पर्यटन क्षैत्रा किराडू सहित जूना के एतिहासिक किला तथा जैसलमेर जिले के लक्षमणा तुर्क्र,गोडावन आश्रय स्थली सुदासरी,हडडा,देवा और मोहनगढ शामिल हैं।इन पर्यटन क्षैत्रों को विदेशी पर्यटकों के लिए खोलनें से पर्यटन को बढावा मिलेगा।गौरतलब हैं कि राजस्थान के सीमावर्ती बाडमेर जिलें कें नेशनल हाई वे 15 के पश्चिम में विदेशी सैलानियों के प्रवेश पर प्रतिब्रध लगा हुआ था जिसके कारण विदेशी सैलानी बाडमेर जिले के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण नही कर पा रहे थे।जिला प्रशासन लम्बे समय से भारत तथा राज्य सरकार से नेशनल हाई वे 15 के पश्चिम में स्थित किराडू तथा जूना के ऐतिहासिक स्थलों पर विदेशी पर्यटकों के प्रवेश पर आंशिक छूट देने की मांग की जा रही थी।मगर भारत सरकार की यह छूट पाकिस्तान नागरिकों पर लागू नहीं होगी।पाकिस्तानी नागरिकों के प्रवेश पर पूर्व की भांति प्रतिब्रध रहेगा।यह छूट पर्यटन के लिहाज से दी गई हें।पाकिस्तान से सटी बाडमेर ,जैसलमेर जिले के सरहदी एरिया में विदेशी सैलानियों के प्रवेश पर राष्ट्रिय सुरक्षा के मध्य नजर प्रतिब्रध भारत पाकिस्तान के बीच हुए 1971 के युद्ध के पश्चात भारत सरकार नें लगा रखा था।प्रतिब्रध हटनें से जहॉ बाडमेर में पर्यटन को बढावा मिलेगा वहीं सेलानी एतिहासिक स्थलों कामम भण्रम कर सकेंगे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें