शनिवार, 28 मार्च 2020

मूल उद्देश्य कोरोना वायरस से बाडमेर जैसलमेर को बचाना,दो दिन से लग रहा है रास्ता भटक रहे*

मूल उद्देश्य कोरोना वायरस से बाडमेर जैसलमेर को बचाना,दो दिन से लग रहा है रास्ता भटक रहे*


जैसलमेर *पिछले कोई बीस दिनों से जैसलमेर  के प्रशासन ने विश्वव्यापी
महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने और आमजन को इससे सुरक्षित रखने
के लिए जी जान से जुटे है।मगर पिछले दो दिनों में बीस दिनों की मेहनत पर
पानी फिरता नजर आ रहा है।।लग यह रहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से
बचाव का कम और आपदा राहत पर ध्यान ज्यादा केंद्रित हो रहा है।।PM, CM, और
DM की मंशा है कि लॉक डाउन के दौरान ऐसे लोग जो सुबह कमाने जाते है शाम
को खाने का प्रबंध करके आते है।या विधवा,असहाय,दिव्यांग,बुजुर्ग, या बेहद
जरूरतमंद भूखा नही रहे।।जब तक लॉक डाउन चले इनके लिए खाने का प्रबंध
हो।।सरकार और जिला प्रशासन की अपील पर बहुत से भामाशाह सहयोग के लिए आगे
भी आये।।मगर क्या हो रहा है।।उपरोक्त लिखित श्रेणी के लोग आज भी वंचित से
सहायता से।।ऐसे लोग सहायता सामग्री लेने उमड़ रहे है जो थोड़े बहुत सक्षम
है।यह समय की नजाकत है कि सक्षम लोग थोड़ा धैर्य रखे अगर आपके पास दस बीस
दिन का राशन है तो पहले उन लोगो तक सहायता सामग्री पहुंचने दे जो वास्तव
में जरूरतमंद है।।जिला प्रशासन ने अच्छे से व्यवस्थाएं की।मगर उन
व्यवस्थाओं को कुछ लोग खराब करने में जुटे है।।सहायता या सहयोग करने का
विरोध नही है विरोध सहायता करने के तरीके का है।।मकसद यह है कि भीड़ न हो
।लोग अपने घरों में रहे।।घर घर सामग्री पहुंचे।।मगर वितरण करने वाले एक
जगह वाहन खड़ा कर भीड़ ऐसे एकत्रित कर लेते है जैसे चुनावी सभा करनी
हो।।सामाजिक दूरी का मूल मकसद इस तरह के गैर जिम्मेदाराना हरकतों से हम
खो रहे है।जब सामग्री के नाम भीड़ एकत्रित करनी है तो कैसे कोरोना को रोक
पाओगे।।समझदारी इसी में है कि भामाशाह जो भी सहयोग देना चाहे जिला
प्रशासन के माध्यम से दे।जिला प्रशासन भी अपने अपने शहरों से वोलियेन्टर
की मांग करे।निस्वार्थ सेवा करने वाले खूब आएंगे।।मोहल्ला या वार्ड वाइज
तीन तीन वोलियेटर्स की टीम बनाये।।इन टीमो के माध्यम से डोर टू डोर
सहायता सामग्री पहुंचाए।।साथ ही जिन मोहलो या वार्डो में सामग्री वितरित
करनी है उसमें एक दिन पहले वोलियेन्टर भेज कर जरूरतमंदों की सूची
बनवाये।उनके घरों को चिन्हित करें।फिर सामग्री वितरित करे।जिला प्रशासन
को भामाशाहों द्वारा सीधे ही सामग्री वितरित करने पर रोक लगनी
चाहिए।।नहीं को कोरोना के संक्रमण से बचने की लड़ाई हम हार जाएंगे।हमारे
मकसद ,लक्ष्य सब खत्म हो जाएगा।।हमे अभी लंबी लड़ाई कोरोना के खिलाफ लड़नी
है।लोगो को सुरक्षित भी रखना है।उन्हें घर मे रहने का आदि भी करना
है।।इसीलिए योजना बद्ध तरीके से ही सामग्री वितरित करने की योजना बनाई
जाए।।*

कोरोना संक्रमण से बचाव की मुहिम ने पायी रफ्तार, जैसलमेर शहर में व्यापक स्तर पर रसायन का छिड़काव जारी,

कोरोना संक्रमण से बचाव की मुहिम ने पायी रफ्तार,

जैसलमेर शहर में व्यापक स्तर पर रसायन का छिड़काव जारी,

जैसलमेर, 28 मार्च/ कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए जिले
में विभिन्न स्थानों पर सोडियम हाईपोक्लोराईड़ रसायन का ट्रेक्टरों व
मशीनों के माध्यम से व्यापक छिड़काव किया जा रहा है।

जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशों पर नगर परिषद की ओर से शनिवार को
जैसलमेर शहर में सार्वजनिक स्थलों, चौराहों, सर्कलों, मुख्य मार्गों,
एटीम के आस-पास, किले के द्वारों आदि पर सोडियम हाईपोक्लोराइड़ का छिड़काव
कर विभिन्न क्षेत्रों को सेनेटाईज किया गया।

नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय ने बताया कि शहर में स्प्रे के लिए पहले चरण
में तीन मार्गों को निर्धारित कर वहां शनिवार को स्प्रे कार्य किया गया।

उन्होंने बताया कि शहर में हनुमान चौराहा से तीन रूटों पर स्प्रे छिड़काव
की शुरूआत शनिवार को की गई। इनमें रूट क्रमांक -एक के अन्तर्गत हनुमान
चौराहे से सीएमएचओ कार्यालय, अचलवंशी कॉलोनी, सांवल कॉलोनी। वहां से वापस
गीता आश्रम सर्किल होते हुए मलका प्रोल, गफूर भट्टा, ट्रांसपेार्ट नगर,
आरपी कॉलोनी, गांधी कॉलोनी, फायर बिग्रेड आफिस होते हुए गड़ीसर सर्किल तक
छिड़काव कार्य हाथ में लिया गया।

रूट क्रमांक - 2 के अन्तर्गत हनुमान चौराहे से अमर सागर गेट, गांधी चौक,
गोपा चौक्, आसनी रोड, मदरसा रोड, नगर परिषद रोड, किला रिंग रोड व शिव रोड
पर स्पे्र कार्य हाथ में लिया गया।

रूट क्रमांक - 3 के अन्तर्गत हनुमान चौराहा से नीरज चौराहा, जय नारायण
व्यास कॉलोनी, एयरफोर्स रोड, पंचायत समिति क्षेत्र होते हुए रेल्वे
स्टेशन, इन्द्रा कॉलोनी, होटल काम्प्लेक्स, यूनियन चौराहा एवं बबर मगरा
क्षेत्र में स्प्रे कार्य हाथ में लिया गया।

जैसलमेर,हर मोर्चे पर अलर्ट है जैसलमेर जिला प्रशासन डीएम एवं एसपी ने आधी रात बाद किया दौरा, जाँची तमाम प्रबन्धों की जमीनी हकीकत

जैसलमेर,हर मोर्चे पर अलर्ट है जैसलमेर जिला प्रशासन

डीएम एवं एसपी ने आधी रात बाद किया दौरा,

जाँची तमाम प्रबन्धों की जमीनी हकीकत

जैसलमेर, 28 मार्च/कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के ऎहतियाती
उपायों के साथ ही लॉक डाउन की पूरी-पूरी एवं कड़ाई से पालना कराने के लिए
जैसलमेर जिले भर में युद्धस्तर पर तमाम गतिविधियों का संचालन किया जा रहा
है और पूरा प्रशासन अलर्ट है।

शुक्रवार आधी रात बाद जिला कलक्टर नमित मेहता एवं जिला पुलिस अधीक्षक डॉ.
किरण कंग ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और लॉक डाउन के
दौरान सुरक्षा  एवं निगरानी के प्रबन्धों का आकस्मिक निरीक्षण किया।

दोनों अधिकारियों ने सीमावर्ती क्षेत्रों तक पहुंच कर लॉक डाउन एवं
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के उपायों के लिए की गई व्यवस्थाओं का औचक
निरीक्षण किया।

जिला कलक्टर नमित मेहता एवं जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग ने आधी रात
बाद फतहगढ़-बाड़मेर चैक पोस्ट का निरीक्षण किया और वहां तैनात पुलिस
अधिकारियों एवं कार्मिकों से जानकारी ली।

कलक्टर एवं एसपी ने रात डेढ़ बजे जिला मुख्यालय पर संचालित जिला नियंत्रण
कक्ष का आकस्मिक निरीक्षण किया और नियंत्रण कक्ष की गतिविधियों की
जानकारी लेने के साथ ही रिकार्ड देखा और हमेशा मुस्तैद रहने के निर्देश
दिए।

जिला कलक्टर एवं एसपी ने प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए
हैं कि वे आकस्मिक निरीक्षण करें और जिले की व्यवस्थाओं की लगातार
मोनिटरिंग करते हुए लॉक डाउन को शत-प्रतिशत सफल बनाए रखें।

---000---

केयर्न इंडिया की तेल उत्पादन साइटों पर श्रमिकों को जबरदस्ती बसों में ठूंस काम पे ले जाया जा रहा


केयर्न इंडिया की तेल उत्पादन साइटों पर श्रमिकों को जबरदस्ती बसों में ठूंस काम पे ले जाया जा रहा 
न सुरक्षा के लिए मास्क न सेनेटराइज उपलब्ध ,श्रमिकों ने घर जाने  इच्छा जताई ,

चंदन सिंह भाटी 
बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में तेल उत्पादन में जुटी कैयर्न इंडिया और वेदांता की साइटों पर कोरोना वायरस के संक्रमण से कार्मिको की सुरक्षा के लिए कोई प्रबंध नहीं किये ,लॉक डाउन के नियमो के विपरीत कार्मिको कार्मिको को बसों में ठूंस ठूंस कर भर कर साइटों पर जबरदस्ती काम पे ले जाया जा रहा हैं ,इन कार्मिको के लिए कम्पनी ने न तो मास्क की व्यवस्था की न ही सेनेट्राइज की ,जबकि कम्पनी के दो कार्मिकों को इसी साइट से होम आईसोलेशन के लिए ले जाया गया हैं ,कार्मिको को कोरोना संक्रमण का खौफ  सत्ता रहा हैं कंपनी द्वारा सोसल डिस्टेटिंट की पालना भी नहीं की जा रही एक ही बस  में सौ व्यक्ति ठूंस कर ले जाये जा रहे हैं ,मगर कम्पनी वाले इनकी कोई बात नहीं सुन रहे ,कंपनी कार्मिको के जिंदगी के खिलवाड़ कर तेल प्रोडक्शन जारी रखना चाहता हैं जबकि देश भर के उद्योग ठप्प हैं ,कार्मिको ने साइटों से विडिओ बनाकर यूनीवार्ता को उपलब्ध कराये जिसमे कार्मिक साफ़ बोल रहे की उनसे जबरदस्ती काम कराया जा रहा हैं ,सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किये जा रहे ,इधर एम् पी टी मंगला वेलपैड 19 साइट पर सौ कार्मिक और कैलाश इंटनेशनल नागाणा बेस कैंप में पांच सो से अधिक कार्मिको की दुर्दशा हो रही हे मगर इनकी कोई सुनने वाला नहीं ,ऐसे में कार्मिको में विद्रोह होने की पूरी सम्भावना हैं। विद्रोह से अराजकता की स्थति पैदा हो सकती हैं जिससे निपटना कम्पनी के लिए मुश्किल होगा,कार्मिकों के  धरने और हड़ताल पर जाने से भी इंकार नहीं किया जा सकता ,

इस सम्बन्ध में कैयर्न इंडिया के वरिष्ठ लाइजन अधिकारी अयोध्या प्रसाद गौड़ ने बताया की देश कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा हैं तेल उत्पादन बंद नहीं रख सकते ,कार्मिको की सुरक्षा के अगर उपाय नहीं हे तो उन्हें उपलब्ध कराये जायेंगे ,कम्पनी कार्मिको की सुरक्षा के समस्त उपाय करेगी ,उन्होंने बताया की हम अपनी साइटों पर पता करवा रहे हैं जहाँ जहाँ कमियां आ रही उन्हें दुरुस्त कर रहे हैं

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया की केयर्न की मंगला  एक संदिग्ध को लाये थे ,जिसे होने आईसोलेशन पर भेजा जाकर इसकी जाँच के नमूने भेजे गए थे जो नेगेटिव आये 

बाड़मेर पांच संदिघ्धों की नेगेटिव रिपोर्ट ,प्रशासन ने राहत की सांस ली

बाड़मेर पांच संदिघ्धों की नेगेटिव रिपोर्ट ,प्रशासन ने राहत की सांस ली
लुधियाना में कोरोना वायरस के पहले ...

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन मुस्तैदी के साथ डटा हुआ हैं,कोरोना संक्रमण के संदिग्धों को होम आइसोल्युट किये जाने के साथ उनकी नियमित देखभाल और जाँच की जा रही हैं ,दो रोज पूर्व चौहटन से रेफर हुए दोनो संदिग्धों  और तीन अन्य सहित पांच जनो की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने राहत की संस ली ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया की गुरुवार को चौहटन सीएचसी से दो जनों कोरोना वायरस को लेकर संदिग्ध मरीज मान बाड़मेर  रेफर किया था. इसके साथ तीन अन्य लोगो को भी संदिग्ध आईसोलेट किया था तथा इनकी नमूने जाँच के लिए जोधपुर भेजे थे,पांचों की शनिवार को जाँच रिपोर्ट प्राप्त हो गई ,पांचो की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं ,उन्होंने बताया की जिले से अब तक ३४ व्यक्तियों को संदिग्ध मान उनके नमूने जाँच के लिए भेजे गए थे सभी की रिपोर्ट्स नेगेटिव प्राप्त हुई ,उन्होंने बताया की जिले में तीन सौ दस के करीब मरीजों को संदिग्ध मान होम आईसोलेट किया हुआ हैं ,जिनकी नियमित देखभाल और जाँच की जा रही हैं