शुक्रवार, 27 मार्च 2020

बाडमेर केयर्न की साइटों पर लॉक डाउन की उड़ती धज्जियां,ऐसे तो कैसे रुकेगा कोरोना*

 बाडमेर  केयर्न की साइटों पर लॉक डाउन की उड़ती धज्जियां,ऐसे तो कैसे रुकेगा कोरोना*




बाडमेर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भारत सरकार से लेकर जिला
स्तर तक युद्ध स्तर पर सब प्रयास कर रहे है।।बाडमेर  प्रशासन लॉक डाउन की
पालना करने में जी जान से जुटा है।मगर तेल गेस की खोज में जुटी केयर्न की
विभिन साइटों पर लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही। कम्पनी सी एस आर में
संस्थाओं के साथ लोगो को जगरुके करने का दावा कर रही है मगर खुद कम्पनी
कोरोना संक्रमण को लेकर कितनी लापरवाह है यह तस्वीरों में सामने आ रहा
है।कैयर्न इंडिया द्वारा एम्  टी साइट पर तेल उत्पादन का कार्य किया जा
रहा हैं जहाँ बड़ी तादाद में कार्मिक लगे हैं ,इन कार्मिको के लिए स्थायी
तौर पर कंटेनर भोजनशाला के रूप में लगे हैं ,इन भोजनशालाओ में कम्पनी
द्वारा सोसल डेस्टिनेंस का ख्याल नहीं रखा जा रहा हे जबकि जिला प्रशासन
इन कंपनियों को पहले ही आगाह कर चूका हैं ,केयर्न में कार्यरत एक
इंजीनियर कोरोना संक्रमण का संदिग्ध के रूप में चिन्हित हो चूका हैं जिसे
आईसोलेशन में भेजा गया था ,इसके बावजूद कंपनी कोई एहतियात नहीं बरत रही
,कंपनी की साइटों पर भोजनशलाओं में बड़ी तादाद में कार्मिक एकत्रित होकर
भोजन करते हैं ,इस तरह जिला प्रशासन की मेहनत पर पानी फेरने का कार्य कर
रही है कम्पनी।

कैयर्न एनर्जी  वरिष्ठ लाइजनिंग अफसर अयोध्या प्रशाद गौड़ ने बताया की
कंपनी द्वारा साइटों पर कार्मिको के लिए भोजन अवकाश के समय में बढ़ोतरी कर
रखी हैं ,जिस साइट पर  डिस्टेटिंग  अवहेलना हुई वह साइट विल्सन कम्पनी की
हैं ,कैयर्न पुरे मामले का  पता कर रही हैं,आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई
जाएगी।

जिला कलेक्टर अंशदीप ने इस सन्दर्भ में बताया की कम्पनी लोगो को सोसल
डिस्टेटिंग के प्रति जागरूक कर रही हैं ,अगर खुद कम्पनी इसकी अवहेलना कर
रही हैं तो यह दुर्भागयपूर्ण हैंपूरा मामला जाँच करवा रहा हूँ

जैसलमेर वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए आगे आया *फ़क़ीर परिवार*

जैसलमेर  वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए आगे आया *फ़क़ीर परिवार*

जैसलमेर। कोरोना के संकट से निपटने के लिए जैसलमेर जिले में अनेक भामाशाह
आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में  *अल्पसंख्यक मामलात मंत्री और पोकरण विधायक
शाले मोहम्मद* तथा उनके परिवार ने हाजी फतेह मोहम्मद डिग्री कॉलेज बाड़मेर
रोड का सम्पूर्ण भवन को आम जन हितार्थ आइसोलेशन केंद्र के लिए जिला
प्रशासन को उपलब्ध करवाया है।

 फतेह मोहम्मद डिग्री कालेज के *डायरेक्टर अमीन खां* ने बताया कि
आइसोलेशन वार्ड के लिए एच एफ एम डिग्री कालेज कालेज दिया जाएगा।
अमीन खां ने जिला कलक्टर को पत्र लिखकर बाड़मेर रॉड स्थित भवन को आइसोलेशन
वार्ड के लिए देने की बात कही है। संस्थान के अमीन खान ने बताया कि
वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण जगह जगह प्रशासन को आइसोलेशन वार्ड
बनाने के लिए भवनों की आवश्यकता पड़ रही है। ऐसे में हमारी संस्थान का भी
दायित्व बनता है कि प्रशासन का सहयोग किया जाए। भवन को आइसोलेशन वार्ड
बनाने से कोरोना की चपेट में आने वाले लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने
बताया कि *मंत्री शाले मोहम्मद* के निर्देशानुसार इस आइसोलेशन वार्ड की
सारी व्यवस्थाएं फकीर परिवार द्वारा की जाएगी।गौरतलब है कि *पूर्व जिला
प्रमुख स्व फतेह मोहम्मद जी* भी गरीबो के लिए सदा मशीहा साबित हुए है एवं
समाज सेवा में अग्रणी रहे है।

---000---

जैसलमेर,मुस्लिम मुसाफिर खाना जैसलमेर ने सौंपा 1 लाख 51 हजार का चैक,

कोविड-19 की आपदा की घड़ी में भामाशाह और संस्थाओं द्वारा सहयोग का सिलसिला जारी,

जैसलमेर,मुस्लिम मुसाफिर खाना जैसलमेर ने सौंपा 1 लाख 51 हजार का चैक,

पूर्व नगरपालिकाध्यक्ष सुमार खान ने अपनी ओर से दिया 11 हजार का चैक

जैसलमेर, 27 मार्च/कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के उपायों के
अन्तर्गत लॉक डाउन की स्थिति में जरूरतमन्दों की सहायता के लिए जैसलमेर
के भामाशाह और संस्थाएं मदद के लिए पूरी उदारता के साथ आगे आ रही हैं।

शुक्रवार को मुस्लिम मुसाफिर खाना जैसलमेर के अध्यक्ष गाजी छोटू खान ने
मुसाफिर खाना की ओर से कोविड - 19 आपदा में सहयोग के लिए मुख्यमंत्री
सहायता कोष के नाम 1 लाख 51 हजार रुपए का चैक जिला कलक्टर नमित मेहता को
भेंट किया। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिकाध्यक्ष सुमार खान एवं हाजी शमशेर
खान उपस्थित थे।

इस अवसर पर मुसाफिर खाना जैसलमेर के अध्यक्ष गाजी छोटू खान ने जिला
कलक्टर को अवगत कराया कि मुसाफिर खाना की ओर से जैसलमेर शहर के वार्ड
संख्या 23 व 39 में जरूरतमन्दों के लिए आवश्यक राशन सामग्री के वितरण का
कार्य किया जा रहा है। मुसाफिर खाना में मुसाफिरों के लिए निःशुल्क भोजन
व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है।

अध्यक्ष गाजी छोटू खान ने जिला कलक्टर से कहा कि आवश्यकता पड़ने पर
मुसाफिर खाना व ईदगाह बेरा रोड के हॉल व रूम की जब भी जरूरत हो, प्रशासन
इन्हें उपयोग में ले सकता है। इसके साथ ही आपदा की स्थिति में आवश्यकता
पड़ने पर हरसंभव सहयोग मुहैया कराया जाएगा।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने इस पर आभार जताया और कहा कि मौजूदा
परिस्थितियों में जहाँ जो कुछ मदद कर सकते हैं, करने के लिए आगे आना ही
मानवता की सबसे बड़ी सेवा है।

सुमार खान ने सौंपा 11 हजार का चैक

पूर्व नगरपालिकाध्यक्ष सुमार खान ने  कोविड-19 मुख्यमंत्री सहायता कोष के
लिए अपनी ओर से व्यक्तिगत तौर पर 11 हजार रुपए की धनराशि का चैक जिला
कलक्टर को सौंपा।

जैसलमेर -कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के ऎहतियाती उपाय जोरों पर,जिलभर में लॉक डाउन की हो रही सख्ती से पालना

जैसलमेर -कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के ऎहतियाती उपाय जोरों पर,जिलभर में लॉक डाउन की हो रही सख्ती से पालना

सीईओ ने किया सांकड़ा क्षेत्र का दौरा

जैसलमेर,27 मार्च/ जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश ने
शुक्रवार को सांकड़ा पंचायत समिति क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया
और डोर टू डोर सर्वे, लॉक डाउन की पालना, क्वारन्टाईन सुविधा, खाद्य
सामग्री की व्यवस्था आदि गतिविधियों का अवलोकन किया और संतोष जताया।

उन्होंने सांकड़ा क्षेत्र में क्वारेंटाईन सुविधाओं का अवलोकन किया और
आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। देवीकोट बस स्टैण्ड पर लॉक डाउन की व्यवस्था को
देखा तथा पुलिसकर्मियों से बातचीत भी की।

डीएसओ ने किया परचूनी दुकानों का निरीक्षण

जैसलमेर, 27 मार्च/ जिला रसद अधिकारी भागुराम महला ने शुक्रवार को शहर
में विभिन्न स्थानों पर परचूनी की दुकानों पर पहुंच कर निरीक्षण किया और
लोक डाउन की अनुपालना के साथ ही आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता एवं नियमों
की पालना के बारे में जानकारी ली और व्यापारियों को हिदायतें दीं।

जिला रसद अधिकारी ने पोकरण में एफसीआई कार्यालय पहुंचकर अधिकारियोें से
चर्चा की और खाद्यान्न की सम सामयिक उपलब्धता के बारे में जानकारी ली।

एडी लोक सेवाएं ने किया चैक पोस्ट्स का निरीक्षण

जैसलमेर, 27 मार्च/सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) भारत भूषण गोयल ने फतेहगढ़
चैक पोस्ट का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं तथा निगरानी प्रबन्धों
के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डोर टू डोर फल सब्जियों का वितरण

जैसलमेर, 27 मार्च/ पोकरण शहर में डोर टू डोर सब्जियों का वितरण किया
गया। वाहन द्वारा सब्जियों का विक्रय किया जाकर शहरवासियों की सब्जियों
की जरूरतों को पूरा किया गया।

श्रमिकों को की गई समझाईश

जैसलमेर, 27 मार्च/ लुणा खुर्द गांव में मध्यप्रदेश के श्रमिकों को
कोरोना बीमारी से बचाव के लिए सांकड़ा के नायक तहसीलदार ने समझाईश की।

उपखण्ड अधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक ने किया शहर का दौरा,लिया लॉक डाउन का जायजा

जैसलमेर, 27 मार्च/उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर दिनेश चन्द्र विश्नोई एवं उप
अधीक्षक श्याम सुंदर ने  शहर पटवारी ललितगिरी व अन्य पुलिस स्टाफ के साथ
शहर की समस्त मस्जिदों का भ्रमण किया। ये समस्त मस्जिदें बन्द पाई गई तथा
उन पर नमाज अपने-अपने घरों में पढ़ने के निर्देश चस्पा किये हुए थे। समस्त
मस्जिदों के मौलवियों से वार्ता कर आगामी आदेशों तक मस्जिदों में नमाज न
पढ़कर अपने-अपने घरों में पढ़ने के निर्देेश दिये गये।इसी प्रकार ढिब्बा
पाड़ा में शुक्रवार को गणगौर विसर्जन के लिए तालाबों की तरफ जाने वाली
बालिकाओं को गड़ीसर या अन्य तालाबों में विसर्जन के बजाय निकट पीपल के पेड़
की पूजा के निर्देश के साथ ही  एक-एक सदस्य द्वारा पूजा किये जाने के
निर्देश दिए गये।

लॉक डाउन की स्थिति में जैसलमेर शहरवासियों के लिए प्रशासन ने की पुख्ता व्यवस्था,

लॉक डाउन की स्थिति में जैसलमेर शहरवासियों के लिए प्रशासन ने की पुख्ता व्यवस्था,

अब घर बैठे प्राप्त की जा सकती है आवश्यक सामग्री,

डोर टू डोर डिलीवरी के लिए मोबाइल वाहन शुरू



जैसलमेर, 27 मार्च/कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के उपायों के अन्तर्गत लागू लॉक डाउन की स्थिति में जैसलमेर शहरवासियों को आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने ठोस प्रबन्ध किए हैं।जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि इससे शहरवासियों को लॉक डाउन की स्थिति में भी जरूरी सामग्री घर बैठे प्राप्त हो सकेगीउप रजिस्ट्रार सुजानाराम द्वारा जारी आदेश के अनुसार शहर में जैसलमेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार द्वारा शहर में रोजाना दो मोबाइल वाहनों से डोर टू डोर सामग्री विक्रय का कार्य किया जाएगा। इसके लिए दो पारियों में मोबाइल वाहन शहर में भ्रमण कर आम जन को आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराएंगे। शहरवासी इन वाहनों ने अपनी जरूरत की आवश्यक सामग्री की खरीद कर सकेंगे।

जैसलमेर जिले में आवश्यक वस्तुओं की बिक्री के लिए 8 सहकारी संस्थाआेंं में विक्रय केन्द्र शुरू,

इन सभी में बिना लाभ-हानि के उपलब्ध है जरूरी सामग्री

जैसलमेर, 27 मार्च/ कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनज़र जारी लॉक डाउन की स्थिति में आम जन के लिए आवश्यक सामग्री की उपलब्ध सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देश पर जिले में विभिन्न 8 स्थानों पर सहकारी संस्थाओं में बिना लाभ-हानि उचित मूल्य पर जरूरी सामग्री उपलब्ध है।

उप रजिस्ट्रार सुजानाराम ने बताया कि जैसलमेर शहर में जैसलमेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार, 2 पीटीएम में सुल्ताना क्रय विकास सहकारी समिति लि. द्वारा,  समिति मुख्यालय पर रामगढ़ ग्राम सेवा सहकारी समिति लि. रामगढ़ द्वारा, मोहनगढ़ में मोहनगढ़ क्रय विकास सहकारी समिति लि. मोहनगढ़ द्वारा, पोकरण में पोकरण क्रय विकास सहकारी समिति लि. द्वारा फलसूण्ड में फलसूण्ड ग्राम सेवा सहकारी समिति लि., भणियाणा में भणियाणा ग्राम विकास सहकारी समिति लि. और राजमथाई में राजमथाई ग्राम सेवा सहकारी समिति लि. द्वारा जरूरी वस्तुओं का विक्रय किया जाएगा।

जैसलमेर - लॉक डाउन की हो रही है सख्ती से पालना, पारस्परिक दूरी पर जोर

जैसलमेर, 27 मार्च/ जैसलमेर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के लिए लॉक डाउन के चलते हर तरफ सोशल डिस्टेंसिंग का  प्रभाव दिख रहा है। मेडिकल व किराणा सहित विभिन्न प्रकार की दुकानों के बाहर कुछ-कुछ दूरी पर सड़क पर गोले कर रखें हैं ताकि ग्राहक दूरी बनाए रखकर खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार कर सकें।
 
===============================================
जैसलमेर - दिन भर

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के ऎहतियाती उपाय जोरों पर,

जिले भर में लॉक डाउन की हो रही सख्ती से पालना

सीईओ ने किया सांकड़ा क्षेत्र का दौरा

जैसलमेर,27 मार्च/ जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश ने शुक्रवार को सांकड़ा पंचायत समिति क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया और डोर टू डोर सर्वे, लॉक डाउन की पालना, क्वारन्टाईन सुविधा, खाद्य सामग्री की व्यवस्था आदि गतिविधियों का अवलोकन किया और संतोष जताया।

उन्होंने सांकड़ा क्षेत्र में क्वारेंटाईन सुविधाओं का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। देवीकोट बस स्टैण्ड पर लॉक डाउन की व्यवस्था को देखा तथा पुलिसकर्मियों से बातचीत भी की।

डीएसओ ने किया परचूनी दुकानों का निरीक्षण

जैसलमेर, 27 मार्च/ जिला रसद अधिकारी भागुराम महला ने शुक्रवार को शहर में विभिन्न स्थानों पर परचूनी की दुकानों पर पहुंच कर निरीक्षण किया और लोक डाउन की अनुपालना के साथ ही आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता एवं नियमों की पालना के बारे में जानकारी ली और व्यापारियों को हिदायतें दीं।

जिला रसद अधिकारी ने पोकरण में एफसीआई कार्यालय पहुंचकर अधिकारियोें से चर्चा की और खाद्यान्न की सम सामयिक उपलब्धता के बारे में जानकारी ली।

एडी लोक सेवाएं ने किया चैक पोस्ट्स का निरीक्षण

जैसलमेर, 27 मार्च/सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) भारत भूषण गोयल ने फतेहगढ़ चैक पोस्ट का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं तथा निगरानी प्रबन्धों के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डोर टू डोर फल सब्जियों का वितरण

जैसलमेर, 27 मार्च/ पोकरण शहर में डोर टू डोर सब्जियों का वितरण किया गया। वाहन द्वारा सब्जियों का विक्रय किया जाकर शहरवासियों की सब्जियों की जरूरतों को पूरा किया गया।

श्रमिकों को की गई समझाईश

जैसलमेर, 27 मार्च/ लुणा खुर्द गांव में मध्यप्रदेश के श्रमिकों को कोरोना बीमारी से बचाव के लिए सांकड़ा के नायक तहसीलदार ने समझाईश की।


उपखण्ड अधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक ने किया शहर का दौरा,

लिया लॉक डाउन का जायजा

जैसलमेर, 27 मार्च/उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर दिनेश चन्द्र विश्नोई एवं उप अधीक्षक श्याम सुंदर ने  शहर पटवारी ललितगिरी व अन्य पुलिस स्टाफ के साथ शहर की समस्त मस्जिदों का भ्रमण किया। ये समस्त मस्जिदें बन्द पाई गई तथा उन पर नमाज अपने-अपने घरों में पढ़ने के निर्देश चस्पा किये हुए थे। समस्त मस्जिदों के मौलवियों से वार्ता कर आगामी आदेशों तक मस्जिदों में नमाज न पढ़कर अपने-अपने घरों में पढ़ने के निर्देेश दिये गये।

इसी प्रकार ढिब्बा पाड़ा में शुक्रवार को गणगौर विसर्जन के लिए तालाबों की तरफ जाने वाली बालिकाओं को गड़ीसर या अन्य तालाबों में विसर्जन के बजाय निकट पीपल के पेड़ की पूजा के निर्देश के साथ ही  एक-एक सदस्य द्वारा पूजा किये जाने के निर्देश दिए गये।

जेसलमेर होगा सेनेट्राइज भामाशाह किशोर सिंह कानोड़ आगे आये*

जेसलमेर होगा सेनेट्राइज भामाशाह किशोर सिंह कानोड़ आगे आये*

*जैसलमेर कोरोना वायरस के संक्रमण से जेसलमेर शहर को सुरक्षित रखने के लिए जेसलमेर शहर सेनेट्राइज किया जाएगा।।ग्रुप फ़ॉर पीपल संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि भामाशाह किशोर सिंह कानोड़ इस कार्य के लिए आगे आये।युवा उद्द्यमी किशोर सिंह कानोड़ द्वारा जैसलमेर शहर पूरी तरह से सेनेट्राइज कराया जा रहा हैं ,इसके तहत अग्निशामक वाहन से पुरे शहर में शनिवार को छिड़काव कर संक्रमण मुक्त किया जायेगा ,।जिला कलेक्टर नमित मेहता के सार्थक प्रयासों से आज शाम तक वाहन जेसलमेर पहुंचेगा।जिला कलेक्टर द्वारा वाहन की स्वीकृति तत्काल जारी कर दी है।शनिवार से जेसलमेर शहर सेनेट्राइज करने की शुरुआत की जाएगी।भामाशाह किशोर सिंह कानोड़ द्वारा बाडमेर शहर को सेनेट्राइज कराया जा रहा हैं ,बालोतरा ,जालोर और जेसलमेर में सेनेट्राइज करने का कार्य उनके द्वारा कराया जाएगा। ।।।जेसलमेर पर्यटन क्षेत्र होने के कारण सेनेट्राइज अति आवश्यक था।इटली के नागरिको का दल जैसलमेर का भ्रमण कर चूका हे जो कोरोना संक्रमित था ,जिला प्रशासन की और से भामाशाह किशोर सिंह कानोड़ को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया हैं ,
==================================================


मंगलवार, 24 मार्च 2020

जैसलमेर प्रेमिका से मिलने जाने के लिए मोटर सायकिल चुराई ,धरा गया

 जैसलमेर प्रेमिका से मिलने जाने के लिए मोटर सायकिल चुराई ,धरा गया 


जैसलमेर मध्य प्रदेश से  प्रेमिका से मिलने जैसलमेर के पोकरण पहुँच एक युवक ने मोटर सायकिल चुरा प्रेमिका के गांव पहुँच गया जहाँ प्रेमिका के अभिभावकों से उसे धर लिया पुलिस के सुपुर्द किया ,पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग सिंद्धु ने बताया की मुलजिम  महेश पुत्र हठेसिंह जाति भील निवासी जुनापानी पुलिस थाना चाचैडा जिला गुना मध्यप्रदेश अपनी प्रेमिका से मिलने गुना मध्यप्रदेश से शेखासर आ रहा था तथा रामदेवरा से शेखासर जाने हेतु कोई साधन नही होने से रामदेवरा में रेकी कर राईज माध्यमिक विधालय रामदेवरा के आगे से अध्यापक की मोटरसाईकल चोरी कर शेखासर पहुच गया। जहां पर मुलजिम को प्रेमिका के मां-बाप ने पकडकर पुलिस के हवाले कर दिया व प्रकरण हाजा में चोरी गई मोटरसाईकल पुलिस थाना बाप द्वारा धारा 207 एमवी एक्ट में जब्त कर ली गई। मुलजिम ने पुलिस को उक्त मोटरसाईकल अपनी होना बताया। मुलजिम की इतला अनुसार पुलिस थाना बाप से प्रकरण हाजा में चोरी गई मोटरसाईकल जब्त कर थाना रामदेवरा लेकर आये। मुल्जिम को बाद अनुसंधान न्यायालय में पेश किया जावेगा। अन्य चोरी के प्रकरणों में भी पूछताछ जारी है।






बाड़मेर कोरोना संकट जरुरतमंदो के लिए भामाशाह आगे आये चौहान बंधुओं ने पांच लाख सुपुर्द किये

 बाड़मेर कोरोना संकट जरुरतमंदो के लिए भामाशाह आगे आये चौहान बंधुओं ने पांच लाख सुपुर्द किये





 बाड़मेर सरहदी बाड़मेरजिले में  कोरोना वयरस संकट से निपटने के लिए भामाशाह आगे आ रहे हैं ,मुख्यमंत्री के आर्थिक सहयोग के आह्वान पर भामाशाह स्व. तनसिंह जी चौहान के सुपुत्रों युवा उद्यमी श्री जोगेंद्रसिंह चौहान⁩ एवं राजेंद्रसिंह चौहान द्वारा COVID-19 राहत कोष में 500000.00(पाँच लाख रुपये) की सहायता राशि का चैक बाड़मेर ज़िला कलेक्टर   अंशदीप को सौंपा गया।इसके अलावा चौहान बंधुओं ने ज़िला प्रशासन को गरीब ज़रूरतमंद लोगों को राशन और आपातकालीन परिस्थिति में अपनी सभी होटल्स के कमरे आइसोलेशन वार्ड्स में परिवर्तित करने का भी आश्वासन दिया।वहीं भामाशाह   जालाराम थोरी ने 20 किलोग्राम गेंहू पैकेट के आटे से भरी गाडी मंगवाई और चल पड़े उन क्षेत्र में जंहा दिहाड़ी मजदूर रहते है एक ही आवाज से लोग घरों से निकले एक-एक आते रहे प्रत्येक को 20 किलो आटा और दो-दो किलो दाल के पैकेट वितरित किये गए, यह आंकड़ा जाकर 74 पर रुका।  करीबन 15 क्विंटल आटा और करीबन डेढ़ क्विंटल दाल का  वितरण किया गया ,

बाडमेर, लॉक डाउन की पालना के लिए सख्त हुआ प्रशासन , अनावश्यक कार्य से बाहर घूम रहे रहे 5 लोगों पर हुई कार्यवाही

  बाडमेर, लॉक डाउन की पालना के लिए सख्त हुआ प्रशासन ,  अनावश्यक कार्य से बाहर घूम रहे रहे 5 लोगों पर हुई कार्यवाही



बाडमेर लोक डाउन की पालना  में पुलिस और जिला प्रशासन  मंगलवार को सख्त हो गया , सड़को पर अनावश्यक वाहनों के चलन को गम्भीरता से लेकर कार्यवाही कर जनता को कड़ा संदेश दे रहे  । उप खण्ड अधिकारी नीरज मिश्रा  के साथ  डिप्टी पुष्पेंद्र सिंह, शहर कोतवाल रामप्रताप सिंह समेत कई आलाअधिकारी  कार्यवाही को दे रहे है अंजाम ।।जिला प्रशासन अलर्ट मॉड पर। पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने के खिलाफ पुलिस प्रशासन हुआ सख्ती बेवजह सड़कों पर घूमने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई शुरू ,अनावश्यक कार्य से बाहर घूम रहे रहे 5 लोगों पर हुई कार्यवाही  शहर के   सुभाष चौक पर अनावश्यक कार्य से घूम रहे 5 लोगों को दबोचा साथ ही युवकों के पास मिली बाइक एवं स्कूटर को भी किया जब्त।बाड़मेर SDM के नेतृत्व में हुई कार्यवाही धारा 151 के अंतर्गत सभी युवकों को किया गिरफ्तार।बालोतरा सहित उप खंड मुख्यालयों पर भी पुलिस  सख्त ,सडको पर अनावश्यक घूम रहे वाहन चालकों को मैं समाज का दुश्मन ,घर में नहीं रहूँगा के स्लाइड पकड़वा फोटो खींच वायरल कर रहे हैं वहीँ बड़े वाहनों के मोटर अधिनियम में भारी भरकम  चालान काट रहे ,बारमेर शहर के चपे चपे पर पुलिसकर्मी नियुक्त  किये गए हैं ,कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा के लिए जिला कलेक्टर अंशदीप और पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा पूरी मुस्तैदी और सतर्कता के साथ लॉक डाउन की पालना कराने में जुटे जुटे हैं।




जैसलमेर जिला कलक्ट्री के 49 अधिकारियों व कर्मचारियों ने लिया निर्णय

कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सहयोग के लिए पहल,

मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया एक-एक दिन का वेतन,

 जैसलमेर जिला कलक्ट्री के 49अधिकारियों व कर्मचारियों ने लिया निर्णय

जैसलमेर, 24 मार्च/ कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आह्वान पर जैसलमेर जिला कलक्टर नमित मेहता सहित जिला कलक्ट्री के 49 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मार्च माह के वेतन से एक-एक दिन का वेतन स्वेच्छा से मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिए जाने की घोषणा की है।

इनमें जिला कलक्टर नमित मेहता, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई सहित 49 अधिकारी एवं कार्मिक शामिल हैं। इनमें निर्वाचन शाखा व भू अभिलेख के 9-9, जिला पुल के 6 तथा कलक्ट्रेट कार्यालय के 24 राज्यकर्मी शामिल हैं।

लॉक डाउन के मद्देनज़र जरूरतमन्दों के लिए जैसलमेर में जन रसोई शुरू,

लॉक डाउन के मद्देनज़र जरूरतमन्दों के लिए जैसलमेर में जन रसोई शुरू,


500 से अधिक लोगों को वितरित किए गए भोजन के पैकेट्स


जैसलमेर, 24 मार्च/कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के ऎहतियाती उपायों के साथ ही लॉक डाउन की स्थिति में निराश्रितों, जरूरतमन्दों, गरीब श्रमिकों आदि के भोजन के लिए प्रशासन ने व्यापक व्यवस्थाओं को अंजाम दिया है।

इसके अन्तर्गत जैसलमेर में जन रसोई की शुरूआत होने के साथ ही जरूरतमन्दों को भोज्य सामग्री के पैकेट प्रदान किए जाएंगे। सोमवार शाम जन रसोई की गतिविधियां आरंभ हो गई, इससे गरीबों, जरूरतमन्दों और श्रमिकों को राहत का अहसास हुआ। इन लोगों ने भोजन के पैकेट्स की व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन, नगर परिषद एवं सभी सहयोगियों का आभार जताया।

नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, उप सभापति खींव सिंह, संबंधित क्षेत्र के पार्षदों, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई तथा नगर परिषद के आयुक्त बृजेश राय आदि ने सोमवार शाम बाड़मेर रोड स्थित केन्द्रीय बस स्टैण्ड क्षेत्र, लिंक रोड पर जीएसएस के सामने वाले क्षेत्र आदि में जरूरतमन्दों और गरीबों को भोजन के पैकेट्स वितरित कर जन रसोई की शुरूआत की। इस अवसर पर जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्रप्रकाश व्यास तथा नगर परिषद के अधिकारियों एवं कार्मिकों तथा शहरी जन प्रतिनिधियों ने भी भोजन पैकेट्स वितरित करने के साथ ही जन रसोई से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं में भागीदारी अदा की।

=================================================


जैसलमेर को रोना वायरस को लेकर जिले में लॉकडाउन शहर जैसलमेर में लॉकडाउन का पालन ना करने पर 02 के खिलाफ कार्यवाही कर


जैसलमेर को रोना वायरस को लेकर जिले में लॉकडाउन

शहर जैसलमेर में लॉकडाउन का पालन ना करने पर 02 के खिलाफ कार्यवाही कर
गिरफ्तार किया जाकर वाहन जब्त*,बिना किसी आवश्यक कार्य के बाहर घूमने वालो के खिलाफ की जाएगी सख्त से सख्त कार्यवाही





जैसलमेर कोरोना वायरस को लेकर जिले में 31 मार्च तक लॉकडाउन रखा गया है।

जिसको लेकर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग सिध्दू के निर्देशन

में जिले समस्त थानाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल अपने-अपने क्षेत्र

में तैनात है तथा जिले की सीमा पर नाकांबन्दी की गई है। जिससे बाहर का

वाहन जैसलमेर में प्रवेश ना हो सके। इसके साथ लॉकडाउन का पालन नही करने

वालो के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए गई। जिनके तहत शहर कोतवाल

किशनसिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 24-03-2020 को शहर जैसलमेर में

मोटरसाइकिल पर घूमते हुए अमित पुत्र प्रेमाराम जाति मेघवाल निवासी कोटडी

एवं भूपत सिंह पुत्र गोविंद सिंह जाति रावणा राजपूत निवासी लखनिया की

ढाणी, झिनझिनयाली के खिलाफ कार्यवाही कर मोटरसाइकिल जब्त की कई।


परमाणु नगरी में लोक डाउन का व्यापक असर ,पुलिस ने मोर्चा संभाला

पोकरण लॉकडाउन को लेकर पोकरण पुलिस हुई सख्त,पोकरण पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम गोदारा के की मॉनिटरिंग मे पुलिस कर रही है कार्यवाही,शहर के बाजार व मोहल्ले में घूम रही है पुलिस की गाड़ियां, थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार लाउड स्पीकर के जरिये कर रहे हैं अपील,कोई भी व्यक्ति बिना काम नहीं निकले घर से बाहर,आमजन को कोरोना महामारी की दे रहे हैं पूरी जानकारी, सुरक्षा को लेकर भी दे रहे हैं जानकारी, बिना काम निजी वाहनों चालक नहीं घूमे शहर में की जा रही हैं अपील,फालतू घूम रहे वाहन चालकों के वाहन किये जब्त,कोरोना को हराना है तो आमजन करे प्रशासन को सहयोग,अपने घर से नहीं निकले कोई भी व्यक्ति बाहर, सरकार के निर्देश की करे पालना,पुलिस की सख्ती से शहर में पसरा सन्नाटा,शहर के जगह -जगह पर पुलिस के जवान है मौजूद,आपकी सतर्कता ही आपकी सुरक्षा है, जान है तो जहान है।

जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अपील एवं निर्देश*
जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर द्वारा जिले की आमजन से अपील की है कि आप

लॉकडाउन की पालना करे तथा अपने घरों में रहे, स्वयं एवं अपने परिवार को

सुरक्षित करे। जो कोई भी लॉकडाउन की पालना नही करेगा तथा बिना किसी

आवश्यक कारण के बाहर घूमता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त
कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।

==============================================


सोमवार, 23 मार्च 2020

बाड़मेर लॉकडाऊन का उल्लंघन करते एक को पुलिस ने किया गिरफ्तार


बाड़मेर लॉकडाऊन का उल्लंघन करते एक को पुलिस ने किया गिरफ्तार


बाड़मेर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के प्रयासों में राज्य सरकार द्वारा जिले में लोक डाउन लगा देने  पुलिस विभाग ने लोक डाउन की अवमानना करने पर एक व्यक्ति को चोहटन थाना क्षेत्र में गिरफ्तार किया ,जानकारी के अनुसार चौहटन कसबे में कंवरराम गवारिया बार बार लोक डाउन के दिशा निर्देशों की अवहेलना कर रहा था ,पुलिस द्वारा  समझाईस करने के बावजूद नहीं माना ,चौहटन सीआई प्रेमाराम चौधरी ने  कार्यवाही करते हुए लॉकडाऊन व धारा 144 की पालना नही करने पर गिरफ्तार किया,

जैसलमेर पोकरन केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद की पहल पर जरुरतमंदो के लिए भोजनशाला शुरू पोकरण में

जैसलमेर पोकरन   केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद की पहल पर जरुरतमंदो के लिए भोजनशाला शुरू पोकरण में 


जैसलमेर पोकरन 

राज्य सरकार के निर्देशों व केबिनेट मंत्री और क्षेत्रीय विधायक साले मोहम्मद  की पहल पर  नगर पालिका अध्यक्ष  आनंदीलाल गुचिया  उपखंड अधिकारी अजय  अमरावत  के द्वारा  स्थानीय भामाशाह  व व्यापार मंडल  एवं  जन सहयोग के द्वारा खाने की व्यवस्था शुरु की ,जिन लोगो के  लॉक डाउन के दौरान भोजन की व्यवस्था नहीं हो रही है उन सब के लिए भोजन की व्यवस्था कच्ची बस्ती में अग्निशमन केंद्र वार्ड नंबर 17 शक्ति स्थल के सामने,हीरो एजेंसी के सामने फलसूंड रोड पर की गयी हैं ,जहाँ   सुबह 11 से1 बजे तक ओर शाम को 7 से 9 तक  जरुरतमंदो के भोजन की निशुल्क व्यवस्था की गयी



केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने बताया की अंतरराष्ट्रीय कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन द्वारा लॉक डाउन के दौरान जिनको भोजन की व्यवस्था उपलब्ध नहीं हो रही है उनके लिए प्रशासन द्वारा व्यवस्था की गई है इस दौरान जिसको भी भोजन की आवश्यकता हो वह भोजन स्थल पर जाकर भोजन लेकर वहां से अपने स्थान पर जाकर भोजन कर सकते हैं,

लॉक डाउन में जैसलमेर में सन्नाटा पसरा ,लोगो की घरबंदी जारी जिला कलेक्टर मेहता निकले सड़को पे ,काम बंद कराये

लॉक डाउन में जैसलमेर में सन्नाटा पसरा ,लोगो की घरबंदी जारी 

जिला कलेक्टर मेहता निकले सड़को पे ,काम बंद कराये 




जैसलमेर सरहदी जैसलमेर जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा 31 मार्च तक की गयी लोक् डाउन के पहले दिन सन्नाटा पसरा रहा ,लोगों ने अपने प्रतिष्ठान ,होटलें ,दुकाने ,पर्यटन स्थल ,रेस्टोरेंट ,फैक्ट्रियां आदि इच्छा से बंद रखे , पुरे शहर में में मात्र मेडिकल ,सब्जी ,किराना और दूध की डेयरी खुली पाई गयी ,खुली गयी दुकानों पर भी सन्नाटा पसरा था ,जनता कर्फ्यू के बाद आज जैसलमेर वासियो ने लोक डाउन के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए घरबंदी में रहे। जिस तरह जैसलमेर में जनता हौसले के साथ जिला प्रशासन का साथ दे रहा हे वह कबीले तारीफ हैं,सडको पर कोरोना फाइटर  पुलिस कर्मी ,नगर परिषद कार्मिको और स्वास्थ्य कर्मियों के आलावा  नजर नहीं आया,इधर जिला कलेक्टर ने मेहता ने भी शहर में लोक डाउन का जायजा लिया ,कलेक्टर द्वारा चेक पोस्टों का  किया गया ,आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये ,साथ ही गड़ीसर चौराहे पर चल रहे सरकारी निर्माण कार्य को भी तत्काल बंद करवाया ,उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा ,अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई रहे ,इधर करना फाइटर पुलिस कर्मी मुस्तैदी से  पर नजर रखे थे तो नगर परिषद् के कार्मिक गायड सिंह अपनी टीम के साथ कच्ची बस्तियों को सेनिटाइजर करते मिले ,इधर स्वास्थ्य कर्मी भी कच्ची बस्तियों में  करते मिले। जैसलमेर में जिला  पुलिस प्रशासन की जुगलबंदी को स्थानीय जनता का भरपूर समर्थन मिलने से  लोक डाउन की पूर्ण पलना हो रही हैं ,वहीँ बाहरी  जिलों से आने वालो की चेक पोस्टों पर स्क्रीनिंग  हैं ,