सोमवार, 2 मार्च 2020

जैसलमेर राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन जैसलमेर सड़क बिक्रेताओं के साथ छल,न ऋण मिला,न रोजगार के लिए उचित स्थान

 जैसलमेर ,राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन जैसलमेर सड़क बिक्रेताओं के साथ छल,न ऋण मिला,न रोजगार के लिए उचित स्थान


 जैसलमेर राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना का लक्ष्य शहरी गरीब परिवारों कि गरीबी और जोखिम को कम करने के लिए उन्हें लाभकारी स्वरोजगार और कुशल मजदूरी रोजगार के अवसर का उपयोग करने में सक्षम करना, जिसके परिणामस्वरूप मजबूत जमीनी स्तर के निर्माण से उनकी आजीविका में स्थायी आधार पर सराहनीय सुधार हो सके। इस योजना का लक्ष्य चरणबद्ध तरीके से शहरी बेघरों हेतु आवश्यक सेवाओं से लैस आश्रय प्रदान करना भी होगा। योजना शहरी सड़क विक्रेताओं की आजीविका संबंधी समस्याओं को देखते हुए उनकी उभरते बाजार के अवसरों तक पहुँच को सुनिश्चित करने के लिए उपयुक्त जगह, संस्थागत ऋण, और सामाजिक सुरक्षा और कौशल के साथ इसे सुविधाजनक बनाने से भी संबंधित है।

एनयूलएम का प्राथमिक लक्ष्‍य शहरी बेघर व्‍यक्तियों सहित शहरी गरीब व्‍यक्ति हैं ।सूक्ष्म उद्यमों (माइक्रो– इंटरप्राइजेज) और समूह उद्यमों (ग्रुप इंटरप्राइजेज) की स्थापना के जरिए स्व-रोजगार को बढ़ावा दिया जाएगा। इसमें व्यक्तिगत परियोजनाओं के लिए 2 लाख रुपयों की ब्याज सब्सिडी औऱ समूह उद्यमों पर 10 लाख रुपयों की ब्याज सब्सिडी प्रदान करने का प्रावधान हैं ।

सरहदी जिले जैसलमेर की नगर परिषद के माध्यम से संचालित राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना को निठल्ले कार्मिकों ने न केवल पलीता लगाया बल्कि योजना से जुड़े सड़क बिक्रेताओं के साथ छल कर उनके हक के ऋण और सुविधाए मनमर्जी से अन्य लोगो को दिला दी साथ ही उन्हें रोजगार के लिए उचित स्थान तक उपलब्ध नही करवा सके जबकि सड़क विक्रेताओं के पंजियन को तीन साल से अधिक का समय हो गया।।जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र में मिशन द्वारा कोई तीन साल पहले थड़ी और सड़क विक्रेताओं का व्यापक सर्वे कर उन्हें राष्ट्रीय आजीविका मिशन से जोड़ उनका पंजीयन किया गया था।जैसलमेर शहर में 780 सड़क विक्रेता पंजीबद्ध है। इस पंजीबद्ध विक्रेताओं को वेंडिंग जोन बनाकर व्यापार के लिए उचित स्थान आवंटन करने के साथ इन्हें लघु व्यापार में सक्षम बनाने के लिए योजनांतर्गत दो लाख  रुपये का ऋण उपलब्ध करना था ताकि सड़क विक्रेताओं अपना जीवन यापन अच्छे से कर सके और गरीबी रेखा से बाहर निकल सके। मगर जैसलमेर आजीविका मिशन में पिछले छह सालों से नियुक्त लापरवाह और निठल्ले संविदा प्रभारी अधिकारी के चलते सड़क बिक्रेताओं को न तो रोजगार के लिए उचित स्थान मिला,न ही ऋण मिला।।आश्चर्यजनक बात है कि सड़क विक्रेताओं के पंजीयन को तीन साल गुजरने के बाद भी इन लोगो को अभी तक टोकन जारी नहीं हुए।।इनके अधिकार क्षेत्र के ऋण मनमर्जी से बोगस लोगो को दिलवा दिए।।

  शहरी क्षेत्र में 13 वेंडिंग और 7 नॉन वेंडिंग जोन चिन्हित किये कई साल बीत गए।मगर आजीविका मिशन के लापरवाह अधिकारी के चलते वेंडर्स को आजदिन तक रोजगार के लिए न तो टोकन जारी हुए न ही उचित स्थान।।वेंडिंग जोन में चिन्हित स्थानों का आवंटन वेंडर्स को नही किये जाने से वेंडर्स को रोजगार के लिए दर दर भटकना पड़ता है।।जानकारी के अनुसार मिशन द्वारा शहरी क्षेत्र के 240 लोगो को दो दो लाख के ऋण उपलब्ध कराने का दावा किया जा रहा है मगर लाभार्थियों की सूची में एक भी वेंडर नही होना आधचर्यजनक है।।

राष्ट्रीय आजीविका मिशन में चिन्हित सड़क बिक्रेताओं को वेंडिंग जोन में उचित स्थान आवंटन की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी साथ ही इन्हें प्राथमिकता से ऋण  आवेदन भरवाए जाएंगे।।मिशन में कोई अनियमितताएं है तो उनकी उच्च स्तरीय जांच करवाई जाएगी।। हरिवल्लभ कल्ला ,सभापति नगर परिषद जेसलमेर

रविवार, 1 मार्च 2020

बाड़मेर एक देषी कट्टा व पांच कारतूस सहित एक आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता

बाड़मेर  एक देषी कट्टा व पांच कारतूस सहित एक आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता
                     
               बाड़मेर खींवसिंह भाटी कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अवैध हथियारों की जब्ती व वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री रावताराम स.उ.नि. पुलिस थाना चैहटन मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम सेवाराम पुत्र दमाराम जाति जाट निवासी गोदारो का तला, लीलसर के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेंस का एक देषी कट्टा मय 5 कारतूस जब्त कर मुलजिम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।
                  पुलिस अधीक्षक के निर्देषानुसार श्री अजीतसिंह वृताधिकारी वृत चैहटन के सुपरविजन में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के फलस्वरूप आज दिनांक 01.03.2020 को थाना चैहटन से श्री रावताराम सहायक उप निरीक्षक मय पुलिस दल द्वारा सरहद गोदारों का तला लीलसर में अपराध संख्या 38/2020 धारा 143, 447, 427 भा0द0सं0 पुलिस थाना चैहटन में वांछित मुलजिम की तलाष के दौरान मुलजिम सेवाराम पुत्र श्री दमाराम जाति जाट (सऊ) उम्र 33 साल निवासी गोदारों का तला लीलसर को दस्तयाब कर उसके कब्जा से एक देषी कट्टा मय पांच जिन्दा कारतूस को बरामद करने में सफलता हासिल की गई। इस सम्बन्ध मंे मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना चैहटन पर प्रकरण संख्या 73 दिनांक 01.03.2020 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट में पंजीबद्व किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
पुलिस टीम सदस्यः-
श्री रावताराम सहायक उप निरीक्षक
हैड कानि0 श्री हनुमानाराम 271
कानि0 श्री कमलेषकुमार 1253
कानि0 श्री बाबूलाल 1026

नगर परिषद जैसलमेर का 296 करोड़ का बजट सर्व सम्मति से हुआ पारित

                      नगर परिषद जैसलमेर का 296 करोड़ का बजट सर्व सम्मति से हुआ पारित 

जैसलमेर  1 मार्च  रविवार   नगर परिषद कार्यालय, जैसलमेर में नगर पालिका कार्य संचालन नियमों के प्रावधान अंतर्गत नगर परिषद की पहली साधारण सभा की बैठक अपराहन पूर्व 11:00 बजे नगरपरिषद कार्यालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक में नगरपरिषद, जैसलमेर के सत्र 2020 के बजट का अनुमोदन किया गया तथा सर्वसम्मति कर राज्य सरकार को भेजने का निर्णय लिया गया। बैठक में विधायक रूपाराम धनदे, उपसभापति खीम सिंह, समस्त पार्षद गण तथा न.प. के समस्त अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।सभापति हरिवल्ल्भ कल्ला ने बताया की नगर परिषद जैसलमेर का दो सौ छियानवे करोड़ का बजट आज   पारित किया ,उन्होंने बताया  की जैसलमेर में विकास कार्यो और विभिन योजनाओ से रूपये की आवक होगी ,उनके अनुसार सम्पति कर और चुंगी  क्षति पूर्ति ,निकाय सम्पतियो के किराए विभिन्न शुल्कों के साथ साथ आय बढ़ने के लिए शहरी क्षेत्र में नवीन आवासीय योजनाए ,जैसलमेर में गीता आश्रम के पीछे शॉपिंग काम्प्लेक्स विकसित करने ,ग्रामीण बीएस स्टेण्ड पर नए व्यावसायिक निर्माण ,नीरज बीएस स्टेण्ड पर व्यावसायिक  निर्माण ,जैसलमेर जंक्शन के प्लान अनुसार व्यावसायिक निर्माण ,ट्रांसपोर्ट नगर ,दीनदयाल उपाध्याय कॉलोनी का विस्तार ,नगरीय कर ,जल राजस्व ,नौकायन ,विज्ञापन ,पार्किंग आदि से आय विकसित होगी ,उन्होंने बताया की पहली बार २९६ करोड़ का बजट सर्व सम्मति से पारित किया गया हैं। 

बाड़मेर दलित युवक हिरासत में मौत प्रकरण ,चौथे दिन भी शव नहीं उठाया चौथे दिन भी वार्ताओं का दौर ,नेताओ के आने का सिलसिला जारी ,

बाड़मेर दलित युवक हिरासत में मौत प्रकरण ,चौथे  दिन भी शव नहीं उठाया ,चौथे दिन भी वार्ताओं का दौर ,नेताओ के आने का सिलसिला जारी ,


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिला  मुख्यालय स्थित ग्रामीण थाने में चार रोज पूर्व दलित युवक जितेंद्र खटीक की हिरासत में मौत के चौथे दिन भी शव उठाया नहीं,रविवार को भी मृतक का शव मोर्चरी में रखा हैं ,दलित समाज अपनी तीन मांगों को लेकर धरने पर बैठा हैं ,प्रशासन ,और पुलिस अधिकारीयों के साथ जन प्रतिनिधियों ने भी धरनार्थियों के साथ कई दौर की वार्ता की मगर असफल रहे ,इसी बीच धरने पर न्याय की आस  मृतक की माता की तबियत रविवार को खराब हो गई उन्हें राजकीय अस्पताल में आई सी यु में उपचार के लिए भर्ती कराया

  चार दिन से दलित समाज अपनी चार सूत्री मांगों के साथ मोर्चरी के बाहर धरने में बैठे हैं ,शनिवार को चौथे दौर की वार्ता असफल होने के बाद रविवार को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने धरनार्थियों से वार्ता कर उनकी मांगों को सुना तथा राज्य सरकार से बातचीत का आश्वाशन दिया ,इसी बीच जिला कलेक्टर अंशदीप ,विधायक मेवाराम जैन भी धरना स्थल पहुंच धारणार्थीओ से वार्ता कर शव उठाने का आग्रह किया ,मगर धरनार्थी सी बी आई जाँच ,एस एच ओ की गिरफ़्तारी ,एक करोड़ मुआवजा ,आश्रित को सरकारी नौकरी की मानगो पर अड़े हुए हैं ,इधर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया ने मदन दिलावर के नेतृत्व में इस प्रकरण की जाँच के लिए चार सदस्य टीम का गठन किया जो दोपहर बाद बाड़मेर पहुंचेगी 

जैसलमेर विख्यात संगीतकार आनंद जी के साथ उनके 88 वें जन्मदिन पर खास मुलाकात* *आज के संगीत में आत्मा और गीतों में भावना का अभाव;आनंद जी*

जैसलमेर विख्यात संगीतकार आनंद जी के साथ उनके 88 वें जन्मदिन पर खास मुलाकात*

*आज के संगीत में आत्मा और गीतों में भावना का अभाव;आनंद जी*






विख्यात संगीतकार आनंद जी के साथ उनके 88 वें जन्मदिन पर खास मुलाकात*

*आज के संगीत में आत्मा और गीतों में भावना का अभाव;आनंद जी*

*जैसलमेर बीते जमाने के बॉलीवुड के विख्यात संगीतकार जोड़ी कल्याणजी आनंद जी के आनंद जी जीवन के 88 बसंत देख चुके।फिल्मी दुनिया की पारी खत्म करने के बाद सामाजिक सरोकार के कार्यो से जुड़कर समाज और देश की सेवा में जुटे है।।88 साल की उम्र में भी आनद जी का हौसला और उत्साह बरकार है।।88 वां जन्मदिन 2 मार्च को मनाने अपने परिवार सहित 35 साल बाद जैसलमेर आये आनंद जी से दो पल शकुन की मुलाकात हुई।।सहज और सरल अंदाज़ आज भी उन्हें खास बनाता है।।चार दशकों तक फिल्मी दुनिया मे अपने सुमधुर सदाबहार संगीत का डंका बजाने वाले आनंद जी जेसलमेर प्रवास के दौरान किले पर होटल गढ़ जैसल में उनसे खास मुलाकात के दौरान हुई बातचीत पेश है।


*बहुत तेज़ी से सब कुछ बदला*

*सब कुछ बदल गया।।वो समय था जब हम संगीत तैयार करते पूरा वक़्त देते आज जैसी भाग दौड़ नहीं थी।।संगीत प्रेमियों की पसन्द का ख्याल रख कर संगीत तैयार किया जाता था।।आज वक़्त बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है।।लोगो की पसन्द बदली है।।

*दो दशकों में संगीत में आया अंतर*

आज संगीत का मतलब ही बदल गया।।गीतों में संगीत के नाम पर शोर ज्यादा है।।उस वक़्त के गीतों में भावना जुड़ी होती थी तो संगीत में आत्मा।।आज के संगीत में इन दोनों का अभाव है।।
इसीलिए आज का संगीत दिल के करीब नही होता।।

संगीत का बाजारीकरण से मिठास खत्म 

*सबकी अपनी शैली है।।किसी विशेष नाम का उल्लेख नहीं करूंगा।।मगर लम्बे समय तक याद रखे जाने वाले संगीत का अभाव है।।समय के साथ संगीत प्रेमियों की पसन्द भी बदली है।संगीत का बाजारीकरण हो जाने से मिठास खत्म हो गई।
 
डॉन का खाइके पान बनारस वाला

किशोर दा ने इस गीत को अमर कर दिया था।अमिताभ बच्चन ने इसको पर्दे पर जी लिया।अमिताभ के अपने फेन है।।शाहरुख के अपने ।।शाहरुख के फैन तुलना करते है अमिताभ पर फिल्माया गीत शाहरुख पर कैसा लगेगा।।संगीत प्रेमी खुद फैसला कर सकते है बेहतर कौन था।।

फिल्मी दुनिया में आज भी योगदान

जी बिल्कुल।।फिल्मी दुनिया ने सब कुछ दिया।संगीत में सक्रिय नहीं है मगर फिल्मी आयोजनों,अवार्ड फंक्शन,आदि में याद करते है तो जाते है।।

पुराने गीत ब्रांड है,रीमिक्स के जरिये मार्केटिंग 

पुराने गीत ब्रांड है।।उनकी मांग आज भी उतनी है।।पुराने गीतों के ब्रांड और वेल्यू को ध्यान में रख रीमिक्स कर बाजार में उतारा जा रहा है।।मूल संगीत गीत की आत्मा होती थी आत्मा रीमिक्स में निकल जाती है।।

उम्र के इस पड़ाव में समाज सेवा

आनंद जी उम्र के इस पड़ाव में सामाजिक सरोकार के कार्यो से जुड़कर सेवा कर रहे।उन्होंने बताया कि वो नशामुक्ति,शिक्षा,पर्यावरण,घर घर शौचालय ,स्वच्छता जैसे सामाजिक मुद्दों के साथ जुड़कर कार्य कर रहे है।।आनंद जी ने बताया कि ईश्वर ने जो जिन्दगि दी उसे पूरी तरह जीना चाहिए।।

जैसलमेंर खूबसूरत जगह

आनंद जी ने जेसलमेर को खूबसूरत शहर बताते हुए कहा कि वो अक्सर आते रहते है।।इस शहर में शकुन मिलता है।।पर्यटन के हिसाब से बेहतर स्थान है।।मेरे आराध्य देव रूणिचा (बाबा रामदेव मंदिर) दर्शन करने आते रहता हूँ।।जेसलमेर मेरे दिल के करीब है।।