शनिवार, 22 फ़रवरी 2020

जैसलमेर - ख्याला मठ में भव्य मेले का आयोजन

जैसलमेर  -  ख्याला मठ में भव्य मेले का आयोजन

जैसलमेर  -  ख्याला मठ में भव्य मेले का आयोजन पूर्व विधायक सांग सिंह भाटी श्री हरि बल्लभ कल्ला  सभापति नगर परिषद जैसलमेर श्रीमती अंजना तने राव मेघवाल पूर्व जिला प्रमुख जैसलमेर श्री सुमेर सिंह देवड़ा पूर्व प्रधान सम श्री सवाई सिंह गुगली  कवराज राज सिंह चौहान चौहान डॉ उमेश सिंह सोढा ठाकुर रतन सिंह  सोडा राठ मऊ श्री बाबू सिंह बेरसिया ला श्री तेज सिंह  सत्तो बलदेव सिंह  देवी सिंह राजपुरोहित डोली सुजान सिंह हुड्डा सहित सैकड़ों भक्तो ने दर्शन लाभ प्राप्त की इस अवसर पर गायक कलाकार श्री दरियाखान व श्री उगम दान सहित सैकड़ों भजन गायकों ने अपनी प्रस्तुतियां प्रस्तुत की ।

सप्त शक्ति कमान अलंकरण समारोह बीकानेर में आयोजित आयोजित।

सप्त शक्ति कमान अलंकरण समारोह बीकानेर में  आयोजित आयोजित।


1. लेफ्टिनेंट जनरल आलोक क्लेर, परम विशिष्ट सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल, जीओसी-इन-सी दक्षिण पश्चिमी कमान ने आज बीकानेर में अनंत विजय सभागार में आयोजित एक प्रभावशाली और महत्वपूर्ण अलंकरण समारोह में सेना के जवानों को वीरता और विशिष्ट सेवा मेडल प्रदान किए। बड़ी संख्या में सेना के अधिकारियों, प्रतिष्ठित व्यक्तियों और अन्य अतिथियों ने इस अवसर पर स्वागत किया।
2. एक युद्ध सेवा मेडल, बीस सेना मेडल (वीरता), दो सेना मेडल (विशिष्ट सेवा) और छह विशिष्ट सेवा मेडल प्रदान किए गए। पैराट्रूपर मुकुट बिहारी मीणा और सिपाही मनदीप सिंह ने ऑपरेशन के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया था, उन्हें मरणोपरांत पुरस्कार दिया गया।
3. इक्कीस यूनिटों को राष्ट्र और भारतीय सेना में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए "दक्षिण पश्चिमी आर्मी कमांडर के यूनिट प्रशस्ति पत्र" से सम्मानित किया गया। कमांडिंग ऑफिसर और यूनिट के सूबेदार मेजर को सेना के कमांडर से प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला।
4. दक्षिण पश्चिमी कमान के आर्मी कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल आलोक क्लेर ने बाद में पुरस्कार विजेताओं और उनके परिवार वालों के साथ बातचीत की और भारतीय सेना द्वारा व्यावसायिकता के उच्चतम मानक को बनाए रखने के लिए उनके अमूल्य योगदान को स्वीकार किया।

जैसलमेर, जिला कलक्टर नमित मेहता ने शहर का किया विस्तृत भ्रमण,अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण नहीं हो इस पर रखे पैनी नजर

जैसलमेर, जिला कलक्टर नमित मेहता ने शहर का किया विस्तृत भ्रमण,अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण नहीं हो इस पर रखे पैनी नजर

सफाई व्यवस्था सुधारने के साथ ही नगर को पाॅलीथीन मुक्त बनाने के दिये निर्देष




जैसलमेर, 22 फरवरी। जिला कलक्टर नमित मेहता ने शनिवार को जैसलमेर शहर का विस्तृत भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होेंने इस दौरान आयुक्त नगर परिषद् को निर्देष दिये कि वे पर्यटन की दृष्टि से विख्यता स्वर्णनगरी की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए विषेष प्रयास करे एवं रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था को भी चालू करे। उन्होंने इसके लिए नियमित रूप से माॅनिटरिंग व्यवस्था कराने पर जोर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि सफाई व्यवस्था के पर्यवेक्षण के लिए जिला प्रषासन द्वारा भी अधिकारी लगाये जायेगें जो सफाई व्यवस्था की जांच करेगें।

नगर को पाॅलीथीन मुक्त बनावे

जिला कलक्टर मेहता ने भ्रमण के दौरान नगर की स्वच्छता को बनाये रखने के साथ ही निर्देष दिये कि वे इस नगरी को पाॅलीथीन मुक्त बनाने के लिए कठोर कदम उठावें एवं टीम गठित कर नियमित रूप से इसकी धरपकड करे साथ ही जनजागरूकता कार्यक्रमों का संचालन कर लोगों को पाॅलीथीन उपयोग नहीं करने के लिए प्रेरित करावें। उन्होंने इस कार्यवाही को प्राथमिकता से करने के निर्देष दिये। भ्रमण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी विष्नोई, आयुक्त नगर परिषद् बृजेष राय, सचिव झब्बरसिंह चैहान, अतिरिक्त प्रषासनिक अधिकारी सवाईसिंह उज्जवल भी साथ में थे।

चिकित्सालय के बाहर ठेले खडे न हो

जिला कलक्टर ने सर्वप्रथम श्री जवाहर चिकित्सालय क्षेत्र का भ्रमण कर कचरा संग्रहण स्थल देखा जहां पर कचरा पास में बिखरा हुआ था। उन्होने इस संबंध में सख्त निर्देष दिये कि वे कर्मचारियों को पाबन्द कर कचरा समय पर उठाने की कार्यवाही करे साथ ही बायो मेडिकल वेस्ट का निर्धारित स्थल पर नियमों के अन्तर्गत निस्तारण करने के निर्देष दिये। उन्होंने भाटिया मुक्तिधाम एवं आस-पास पडे मलबे, वहां कबाडियों के डाले हुए सामान को हटाने के निर्देष दिये।


दिवारों पर आकर्षक पेन्टिग करावें

उन्होने भ्रमण के समय मलका प्रोल व जैन भवन के पास पडे मलबे को हटाने एवं उस स्थान पर जैसलमेरी पत्थर का फर्ष लगाने, आस-पास की दिवारों पर जैसलमेरी शैली की आकर्षक वाॅल पेन्टिग कराने एवं पुराने होर्डिग्स जो उपयोग में नहीं आ रहे है उनको हटाने के निर्देष दिये। उन्होने उन्होने चिकित्सालय के बाहर अव्यवस्थित रूप से खडे ठेले हटाकर नेहरू पार्क के पीछे खडे कराने के निर्देष दिये।

कियोस्क के आगे अतिक्रमण न हो

उन्होने अम्बेडकर पार्क सर्किल क्षेत्र का भी भ्रमण किया एवं निर्देष दिये कि उसके आगे रखे कचरा पात्र को सुव्यवस्थित स्थान पर रखने एवं समस्त कियोस्क के आगे बने छपरे को हटाने एवं उस स्थान को पूर्ण रूप से समतलीकरण कर विकसित करने के निर्देष दिये। उन्होनें नेहरू पार्क के पीछे कियोस्क के आगे किये गये अतिक्रमण को तत्काल ही हटाने की कार्यवाही करने के सख्त निर्देष दिये।

मलबा डालने वालों के खिलाफ करे कार्यवाही

जिला कलक्टर द्वारा भ्रमण के दौरान देखी गई व्यवस्थाओं पर रोडवेज बस स्टैण्ड के पास एम.ई.एस. की लिकेज पानी की लाईन को ठीक करने के लिए मौके पर ही एम.ई.एस. के अधिकारी को बुलाया एवं उन्हें तत्काल ही सही करने के निर्देष दिये।  उन्होने केन्द्रीय बस स्टैण्ड के आगे बाडमेर रोड पर पडे मलबे को भी तत्काल ही हटाने के साथ ही जिन लोगों के वाहनों द्वारा मलबा डाला जाता है उनकी जब्ती की कार्यवाही करने के निर्देष दिये।

अवैध निर्माण व अतिक्रमण गम्भीरता से हटावे

उन्होने आयुक्त को निर्देष दिये कि शहर में अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण के प्रति विषेष रूप से सजग रहे। इसके साथ ही उन्होने इसके लिए तकनीकी अधिकारियों को जाॅनवार क्षेत्र आवंटित कर उनका दायित्व निर्धारित करे कि वे किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होने दे वही क्षेत्र में सफाई व्यवस्था, लाईट व्यवस्था, पानी आपूर्ति व्यवस्था की भी माॅनिटरिंग करें। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि इस कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित के विरूद्व कार्यवाही भी अमल में लाई जावेगी।
........................................................................

जालोर पुलिस लाइन के सरकारी आवास में आग लगने से पुलिस लाइन के सीआई रामस्वरूप की दम घुटने से दुखद मौत

जालोर पुलिस लाइन के सरकारी आवास में आग लगने से पुलिस लाइन के सीआई रामस्वरूप की दम घुटने से दुखद मौत

जालोर जालोर शहर की पुलिस लाइन के अधिकारी आवास में शुक्रवार देर रात लगी आग में दम घुटने से सीआई रामस्वरूप की मौत हो गई। गहरी नींद सोए सीआई को आग लगने की भनक ही नहीं लग पाई। घटना की जानकारी मिलने पर आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।

पुलिस के अनुसार जालोर पुलिस लाइन में तैनात सीआई रामस्वरूप(47) कल रात खाना खाकर अपने सरकारी आवास में सो गए। यहां अकेले रहने वाले राम स्वरूप के मकान में देर रात किसी कारण से वहां रखे कपड़ों में आग लग गई। आग बहुत धीमी गति के साथ फैली। कपड़ों में लगी आग वहां रखे सोफ तक फैल गई। इस कारण कमरा पूरी तरह धुएं से भर गया। कमरे में सो रहे रामस्वरूप को इसका आभास तक नहीं हो पाया और दम घुटने से उनकी मौत हो गई। बाद में आग फैलते हुए उनके शरीर तक पहुंच गई। उनके शरीर का कुछ हिस्सा आग की चपेट में आ गया। रात दो बजे कुछ पुलिसकर्मियों ने रामस्वरूप के मकान से धुआ निकलता देखा तो वे मौके पर पहुंचे और उन्होंने मकान का दरवाजा तोड़ अंदर प्रवेश किया। तब तक रामस्वरूप की मौत हो चुकी थी।
सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने हालात का जायजा लिया। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। आज सुबह शव परिजनों को सौंपने से पहले पुलिस लाइन परिसर में पुलिस अधिकारियों सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने पार्थिव देह पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

बाड़मेर प्रकरण में तीसरा मुख्य आरोपी हिंगळाजदान गिरफ्तार ,जाँच जारी

 बाड़मेर प्रकरण में तीसरा मुख्य आरोपी हिंगळाजदान गिरफ्तार ,जाँच जारी 
Top Places to visit in Barmer, Rajasthan

बाड़मेर  शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि बन्धक बनाकर मारपीट करते का एक माह पुराना विडियो वायरल होने की सूचना पर तुरन्त ही इसे गम्भीरता से लेते हुए वृताधिकारी वृत बाडमेर व थानाधिकारी ग्रामीण को वीडियों की वस्तुस्थिती ज्ञात कर तुरन्त ही प्रकरण दर्ज कर मुलजिमानों की गिरफ्तारी हेतु निर्देष दिये गये। जिसपर पीड़ित के बारे में जानकारी करने पर ट्रक ड्राईवर होना ज्ञात हुआ जो बाडमेर से बाहर होने से उसके भाई से घटना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर उसकी रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 25/20 दर्ज किया गया। मुलजिमानों की दस्तयाबी हेतु थानाधिकारी पुलिस थाना ग्रामीण मय पुलिस टीम द्वारा सम्भावित स्थानांे पर दबिषे देकर मुख्य आरोपी हिंगलाजदान पुत्र हड़वंतदान निवासी भादरेश को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य आरोपी  मोतीसिह पुत्र चुनसिह जाति रावणा राजपुत निवासी विषाला को दस्तयाब कर बाद पूछताछ वारदात स्वीकार करने पर उसे शुक्रवार को ही गिरफ्तार कर लिया था  । चौधरी ने बताया की प्रकरण में अन्य एक संदिग्ध व्यक्ति मुकीम मोयला मुसलमान निवासी विषाला को दस्तयाब किया गया है जिसकी वारदात में भूमिका के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है। इस प्रकार उक्त घटना का वीडियो वायरल होने के तुरन्त बाद ही दिनांक 20.02.20 की रात्रि में प्रकरण दर्ज किया गया। प्रकरण में पीड़ित पुलिस के समक्ष उपस्थित नही होने के बावजूद भी उसके भाई से घटना की वस्तुस्थिती ज्ञात कर उससे रिपोर्ट प्राप्त कर उक्त प्रकरण पंजिबद्व करवाकर मुलजिम को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। पीड़ित अभी तक पुलिस के सामने नहीं आया,उन्होंने बताया की पीड़ित पुलिस के सामने जल्द आएगा ,मेडिकल के बाद अन्य आरोपों की जाँच हो पायेगी

प्रकरण का विवरण निम्न प्रकार है:-

घटना का विवरणः-   दिनांक 20.02.2020 को पीड़ित के भाई प्रार्थी श्री मुराद खा जाति सिधी मुसलमान निवासी तिरसीगड़ी ने थाना ग्रामीण पर रिपोर्ट पेष की कि दिनांक 19.02.2020 को मेरे को सोसल मिडीया के जरीये ज्ञात हुआ कि मेरे भाई के साथ दो व्यक्तियो ने बन्द कमरे मे बधक बनाकर लातो, मुक्को व लौहे की चैन से मारपीट कर रहे है तब मैने मेरे भाई से फोन पर जानकारी प्राप्त की तो उसने बताया कि दिनांक 29.01.2020 को मोतीसिह पुत्र चुनसिह रावणा राजपूत निवासी विषाला व भरतसिह तथा हिगलाज चारण ने मेरा अपहरण कर मुझे भादरेस की एक होटल मे एक कमरे में मेरे उपर चोरी का ईल्जाम लगाकर मेरे साथ मे मारपीट कर जेब मे रखे  रुपये निकाल लिये तथा विडीयो बनाकर वायरल कर दिया वगेरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया जाकर बाद अनुसंधान मुख्य अभियुक्त मोतीसिह पुत्र चुनसिह जाति रावणा राजपुत निवासी विषाला के विरूद्व प्रथम दृश्टया अपराध धारा 323, 342, 365, 386/34 भादसं प्रमाणित पाया जाने पर गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।