शनिवार, 22 फ़रवरी 2020

जैसलमेर - ख्याला मठ में भव्य मेले का आयोजन

जैसलमेर  -  ख्याला मठ में भव्य मेले का आयोजन

जैसलमेर  -  ख्याला मठ में भव्य मेले का आयोजन पूर्व विधायक सांग सिंह भाटी श्री हरि बल्लभ कल्ला  सभापति नगर परिषद जैसलमेर श्रीमती अंजना तने राव मेघवाल पूर्व जिला प्रमुख जैसलमेर श्री सुमेर सिंह देवड़ा पूर्व प्रधान सम श्री सवाई सिंह गुगली  कवराज राज सिंह चौहान चौहान डॉ उमेश सिंह सोढा ठाकुर रतन सिंह  सोडा राठ मऊ श्री बाबू सिंह बेरसिया ला श्री तेज सिंह  सत्तो बलदेव सिंह  देवी सिंह राजपुरोहित डोली सुजान सिंह हुड्डा सहित सैकड़ों भक्तो ने दर्शन लाभ प्राप्त की इस अवसर पर गायक कलाकार श्री दरियाखान व श्री उगम दान सहित सैकड़ों भजन गायकों ने अपनी प्रस्तुतियां प्रस्तुत की ।

सप्त शक्ति कमान अलंकरण समारोह बीकानेर में आयोजित आयोजित।

सप्त शक्ति कमान अलंकरण समारोह बीकानेर में  आयोजित आयोजित।


1. लेफ्टिनेंट जनरल आलोक क्लेर, परम विशिष्ट सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल, जीओसी-इन-सी दक्षिण पश्चिमी कमान ने आज बीकानेर में अनंत विजय सभागार में आयोजित एक प्रभावशाली और महत्वपूर्ण अलंकरण समारोह में सेना के जवानों को वीरता और विशिष्ट सेवा मेडल प्रदान किए। बड़ी संख्या में सेना के अधिकारियों, प्रतिष्ठित व्यक्तियों और अन्य अतिथियों ने इस अवसर पर स्वागत किया।
2. एक युद्ध सेवा मेडल, बीस सेना मेडल (वीरता), दो सेना मेडल (विशिष्ट सेवा) और छह विशिष्ट सेवा मेडल प्रदान किए गए। पैराट्रूपर मुकुट बिहारी मीणा और सिपाही मनदीप सिंह ने ऑपरेशन के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया था, उन्हें मरणोपरांत पुरस्कार दिया गया।
3. इक्कीस यूनिटों को राष्ट्र और भारतीय सेना में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए "दक्षिण पश्चिमी आर्मी कमांडर के यूनिट प्रशस्ति पत्र" से सम्मानित किया गया। कमांडिंग ऑफिसर और यूनिट के सूबेदार मेजर को सेना के कमांडर से प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला।
4. दक्षिण पश्चिमी कमान के आर्मी कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल आलोक क्लेर ने बाद में पुरस्कार विजेताओं और उनके परिवार वालों के साथ बातचीत की और भारतीय सेना द्वारा व्यावसायिकता के उच्चतम मानक को बनाए रखने के लिए उनके अमूल्य योगदान को स्वीकार किया।

जैसलमेर, जिला कलक्टर नमित मेहता ने शहर का किया विस्तृत भ्रमण,अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण नहीं हो इस पर रखे पैनी नजर

जैसलमेर, जिला कलक्टर नमित मेहता ने शहर का किया विस्तृत भ्रमण,अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण नहीं हो इस पर रखे पैनी नजर

सफाई व्यवस्था सुधारने के साथ ही नगर को पाॅलीथीन मुक्त बनाने के दिये निर्देष




जैसलमेर, 22 फरवरी। जिला कलक्टर नमित मेहता ने शनिवार को जैसलमेर शहर का विस्तृत भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होेंने इस दौरान आयुक्त नगर परिषद् को निर्देष दिये कि वे पर्यटन की दृष्टि से विख्यता स्वर्णनगरी की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए विषेष प्रयास करे एवं रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था को भी चालू करे। उन्होंने इसके लिए नियमित रूप से माॅनिटरिंग व्यवस्था कराने पर जोर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि सफाई व्यवस्था के पर्यवेक्षण के लिए जिला प्रषासन द्वारा भी अधिकारी लगाये जायेगें जो सफाई व्यवस्था की जांच करेगें।

नगर को पाॅलीथीन मुक्त बनावे

जिला कलक्टर मेहता ने भ्रमण के दौरान नगर की स्वच्छता को बनाये रखने के साथ ही निर्देष दिये कि वे इस नगरी को पाॅलीथीन मुक्त बनाने के लिए कठोर कदम उठावें एवं टीम गठित कर नियमित रूप से इसकी धरपकड करे साथ ही जनजागरूकता कार्यक्रमों का संचालन कर लोगों को पाॅलीथीन उपयोग नहीं करने के लिए प्रेरित करावें। उन्होंने इस कार्यवाही को प्राथमिकता से करने के निर्देष दिये। भ्रमण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी विष्नोई, आयुक्त नगर परिषद् बृजेष राय, सचिव झब्बरसिंह चैहान, अतिरिक्त प्रषासनिक अधिकारी सवाईसिंह उज्जवल भी साथ में थे।

चिकित्सालय के बाहर ठेले खडे न हो

जिला कलक्टर ने सर्वप्रथम श्री जवाहर चिकित्सालय क्षेत्र का भ्रमण कर कचरा संग्रहण स्थल देखा जहां पर कचरा पास में बिखरा हुआ था। उन्होने इस संबंध में सख्त निर्देष दिये कि वे कर्मचारियों को पाबन्द कर कचरा समय पर उठाने की कार्यवाही करे साथ ही बायो मेडिकल वेस्ट का निर्धारित स्थल पर नियमों के अन्तर्गत निस्तारण करने के निर्देष दिये। उन्होंने भाटिया मुक्तिधाम एवं आस-पास पडे मलबे, वहां कबाडियों के डाले हुए सामान को हटाने के निर्देष दिये।


दिवारों पर आकर्षक पेन्टिग करावें

उन्होने भ्रमण के समय मलका प्रोल व जैन भवन के पास पडे मलबे को हटाने एवं उस स्थान पर जैसलमेरी पत्थर का फर्ष लगाने, आस-पास की दिवारों पर जैसलमेरी शैली की आकर्षक वाॅल पेन्टिग कराने एवं पुराने होर्डिग्स जो उपयोग में नहीं आ रहे है उनको हटाने के निर्देष दिये। उन्होने उन्होने चिकित्सालय के बाहर अव्यवस्थित रूप से खडे ठेले हटाकर नेहरू पार्क के पीछे खडे कराने के निर्देष दिये।

कियोस्क के आगे अतिक्रमण न हो

उन्होने अम्बेडकर पार्क सर्किल क्षेत्र का भी भ्रमण किया एवं निर्देष दिये कि उसके आगे रखे कचरा पात्र को सुव्यवस्थित स्थान पर रखने एवं समस्त कियोस्क के आगे बने छपरे को हटाने एवं उस स्थान को पूर्ण रूप से समतलीकरण कर विकसित करने के निर्देष दिये। उन्होनें नेहरू पार्क के पीछे कियोस्क के आगे किये गये अतिक्रमण को तत्काल ही हटाने की कार्यवाही करने के सख्त निर्देष दिये।

मलबा डालने वालों के खिलाफ करे कार्यवाही

जिला कलक्टर द्वारा भ्रमण के दौरान देखी गई व्यवस्थाओं पर रोडवेज बस स्टैण्ड के पास एम.ई.एस. की लिकेज पानी की लाईन को ठीक करने के लिए मौके पर ही एम.ई.एस. के अधिकारी को बुलाया एवं उन्हें तत्काल ही सही करने के निर्देष दिये।  उन्होने केन्द्रीय बस स्टैण्ड के आगे बाडमेर रोड पर पडे मलबे को भी तत्काल ही हटाने के साथ ही जिन लोगों के वाहनों द्वारा मलबा डाला जाता है उनकी जब्ती की कार्यवाही करने के निर्देष दिये।

अवैध निर्माण व अतिक्रमण गम्भीरता से हटावे

उन्होने आयुक्त को निर्देष दिये कि शहर में अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण के प्रति विषेष रूप से सजग रहे। इसके साथ ही उन्होने इसके लिए तकनीकी अधिकारियों को जाॅनवार क्षेत्र आवंटित कर उनका दायित्व निर्धारित करे कि वे किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होने दे वही क्षेत्र में सफाई व्यवस्था, लाईट व्यवस्था, पानी आपूर्ति व्यवस्था की भी माॅनिटरिंग करें। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि इस कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित के विरूद्व कार्यवाही भी अमल में लाई जावेगी।
........................................................................

जालोर पुलिस लाइन के सरकारी आवास में आग लगने से पुलिस लाइन के सीआई रामस्वरूप की दम घुटने से दुखद मौत

जालोर पुलिस लाइन के सरकारी आवास में आग लगने से पुलिस लाइन के सीआई रामस्वरूप की दम घुटने से दुखद मौत

जालोर जालोर शहर की पुलिस लाइन के अधिकारी आवास में शुक्रवार देर रात लगी आग में दम घुटने से सीआई रामस्वरूप की मौत हो गई। गहरी नींद सोए सीआई को आग लगने की भनक ही नहीं लग पाई। घटना की जानकारी मिलने पर आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।

पुलिस के अनुसार जालोर पुलिस लाइन में तैनात सीआई रामस्वरूप(47) कल रात खाना खाकर अपने सरकारी आवास में सो गए। यहां अकेले रहने वाले राम स्वरूप के मकान में देर रात किसी कारण से वहां रखे कपड़ों में आग लग गई। आग बहुत धीमी गति के साथ फैली। कपड़ों में लगी आग वहां रखे सोफ तक फैल गई। इस कारण कमरा पूरी तरह धुएं से भर गया। कमरे में सो रहे रामस्वरूप को इसका आभास तक नहीं हो पाया और दम घुटने से उनकी मौत हो गई। बाद में आग फैलते हुए उनके शरीर तक पहुंच गई। उनके शरीर का कुछ हिस्सा आग की चपेट में आ गया। रात दो बजे कुछ पुलिसकर्मियों ने रामस्वरूप के मकान से धुआ निकलता देखा तो वे मौके पर पहुंचे और उन्होंने मकान का दरवाजा तोड़ अंदर प्रवेश किया। तब तक रामस्वरूप की मौत हो चुकी थी।
सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने हालात का जायजा लिया। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। आज सुबह शव परिजनों को सौंपने से पहले पुलिस लाइन परिसर में पुलिस अधिकारियों सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने पार्थिव देह पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

बाड़मेर प्रकरण में तीसरा मुख्य आरोपी हिंगळाजदान गिरफ्तार ,जाँच जारी

 बाड़मेर प्रकरण में तीसरा मुख्य आरोपी हिंगळाजदान गिरफ्तार ,जाँच जारी 
Top Places to visit in Barmer, Rajasthan

बाड़मेर  शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि बन्धक बनाकर मारपीट करते का एक माह पुराना विडियो वायरल होने की सूचना पर तुरन्त ही इसे गम्भीरता से लेते हुए वृताधिकारी वृत बाडमेर व थानाधिकारी ग्रामीण को वीडियों की वस्तुस्थिती ज्ञात कर तुरन्त ही प्रकरण दर्ज कर मुलजिमानों की गिरफ्तारी हेतु निर्देष दिये गये। जिसपर पीड़ित के बारे में जानकारी करने पर ट्रक ड्राईवर होना ज्ञात हुआ जो बाडमेर से बाहर होने से उसके भाई से घटना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर उसकी रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 25/20 दर्ज किया गया। मुलजिमानों की दस्तयाबी हेतु थानाधिकारी पुलिस थाना ग्रामीण मय पुलिस टीम द्वारा सम्भावित स्थानांे पर दबिषे देकर मुख्य आरोपी हिंगलाजदान पुत्र हड़वंतदान निवासी भादरेश को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य आरोपी  मोतीसिह पुत्र चुनसिह जाति रावणा राजपुत निवासी विषाला को दस्तयाब कर बाद पूछताछ वारदात स्वीकार करने पर उसे शुक्रवार को ही गिरफ्तार कर लिया था  । चौधरी ने बताया की प्रकरण में अन्य एक संदिग्ध व्यक्ति मुकीम मोयला मुसलमान निवासी विषाला को दस्तयाब किया गया है जिसकी वारदात में भूमिका के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है। इस प्रकार उक्त घटना का वीडियो वायरल होने के तुरन्त बाद ही दिनांक 20.02.20 की रात्रि में प्रकरण दर्ज किया गया। प्रकरण में पीड़ित पुलिस के समक्ष उपस्थित नही होने के बावजूद भी उसके भाई से घटना की वस्तुस्थिती ज्ञात कर उससे रिपोर्ट प्राप्त कर उक्त प्रकरण पंजिबद्व करवाकर मुलजिम को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। पीड़ित अभी तक पुलिस के सामने नहीं आया,उन्होंने बताया की पीड़ित पुलिस के सामने जल्द आएगा ,मेडिकल के बाद अन्य आरोपों की जाँच हो पायेगी

प्रकरण का विवरण निम्न प्रकार है:-

घटना का विवरणः-   दिनांक 20.02.2020 को पीड़ित के भाई प्रार्थी श्री मुराद खा जाति सिधी मुसलमान निवासी तिरसीगड़ी ने थाना ग्रामीण पर रिपोर्ट पेष की कि दिनांक 19.02.2020 को मेरे को सोसल मिडीया के जरीये ज्ञात हुआ कि मेरे भाई के साथ दो व्यक्तियो ने बन्द कमरे मे बधक बनाकर लातो, मुक्को व लौहे की चैन से मारपीट कर रहे है तब मैने मेरे भाई से फोन पर जानकारी प्राप्त की तो उसने बताया कि दिनांक 29.01.2020 को मोतीसिह पुत्र चुनसिह रावणा राजपूत निवासी विषाला व भरतसिह तथा हिगलाज चारण ने मेरा अपहरण कर मुझे भादरेस की एक होटल मे एक कमरे में मेरे उपर चोरी का ईल्जाम लगाकर मेरे साथ मे मारपीट कर जेब मे रखे  रुपये निकाल लिये तथा विडीयो बनाकर वायरल कर दिया वगेरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया जाकर बाद अनुसंधान मुख्य अभियुक्त मोतीसिह पुत्र चुनसिह जाति रावणा राजपुत निवासी विषाला के विरूद्व प्रथम दृश्टया अपराध धारा 323, 342, 365, 386/34 भादसं प्रमाणित पाया जाने पर गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जैसलमेर जिले के दर्जन भर गांवों का किया दौरा,

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने  जैसलमेर जिले के दर्जन भर गांवों का किया दौरा,

जन सुनवाई कर सुनी समस्याएं, दिया समाधान का आश्वासन

ग्राम्य सुविधाओं और सेवाओं का विस्तार सरकार की प्राथमिकता - शाले मोहम्मद



जैसलमेर, 21 फरवरी/ अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुख-सुविधाओं और लोक सेवाओं का विस्तार राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता पर है और इस दिशा में हर स्तर पर भरसक प्रयास जारी हैं। इनमें कहीं कोई कमी नहीं रखी जाएगी।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने शुक्रवार को जैसलमेर जिले के विभिन्न गांवों के भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से चर्चा करते हुए यह बात कही। उन्होंने जन सुनवाई करते हुए ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा इनके निराकरण के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें

शाले मोहम्मद ने नोख क्षेत्र अन्तर्गत रामनगर, गायणों की ढांणी, ढालेरी, तालरिया, बीठी का गांव, मदासर, नाचना, पांचे का तला आदि दर्जन भर गांवों का दौरा किया और व्यापक जनसम्पर्क करते हुए ग्रामीणों से चर्चा की, जन सुनवाई की और ग्रामीणों तथा क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी प्राप्त की। समस्याओं और शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को फोन पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

फसलों के लिए नहरी पानी मुहैया कराएं

मंत्री ने इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में पानी-बिजली, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, खेती-बाड़ी आदि सभी सम सामयिक विषयों पर जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि फसल पकने का अंतिम दौर चल रहा है लेकिन नहरोें में पानी की कमी के कारण किसानों को दिक्कत हो रही है। इस पर मंत्री ने पर्याप्त पानी दिए जाने के निर्देश नहर परियोजना से संबंधित अधिकारियों को दिए।

विकास का लाभ लेने ग्रामीणों से किया आह्वान

केबिनेट मंत्री ने नोख क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा करते हुए आंचलिक विकास गतिविधियों को देखा तथा लोक कल्याणकारी योजनाओं और सामुदायिक विकास कार्यक्रमों की प्रगति के बारे में जानकारी ली तथा ग्राम्य उत्थान की गतिविधियों में तेजी लाते हुए व्यापक उपलब्धियां सामने लाते हुए बहुआयामी विकास से क्षेत्रवासियों को लाभान्वित करने के लिए समपित प्रयासों का आह्वान सरकारी मशीनरी से जुड़े लोगों से किया। इसके साथ ही उन्होंने आम जन से इनका लाभ लेने के लिए सहभागिता निभाने की अपील ग्रामीणों से की।

ग्रामीणों ने अंतिम पारी का पानी समय पर एवं अंतिम छोर तक मुहैया कराने के लिए आग्रह किया। इस पर मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीणों की जरूरत के अनुसार नहरी पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

लिफ्ट सिंचाई योजना का लाभ दिलाने होंगे भरसक प्रयास

किसानों ने गुरु जम्भेश्वर लिफ्ट सिंचाई योजना(फलोदी लिफ्ट) वितरिकाओं से संबंधित सिंचित क्षेत्र में लिफ्ट खोलकर पानी मुहैया कराने तथा बेहतर सिस्टम बनाकर चक की योजना के अनुसार जरूरतमन्द क्षेत्रों में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह किया और कहा कि इस लिफ्ट सिंचाई योजना का पूरा-पूरा लाभ क्षेत्र के सभी किसानों तक पहुंचाने के लिए सख्त प्रबन्ध किए जाएं।

इस पर केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि इस बारे में राज्य सरकार के स्तर पर पहल करते हुए समाधान ढूंढ़ा जाएगा।

       अल्पसंख्यक मामलात मंत्री का ग्रामीणों ने क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया और क्षेत्रीय विकास गतिविधियों में तेजी लाने के लिए आभार जताया। मंत्री ने ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया और इनका लाभ लेने का आह्वान किया।

---000---



अल्पसंख्यक मामलात मंत्री  शनिवार को गोमट, रविवार को सम दौरे पर

 जैसलमेर, 21 फरवरी/अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद  22 फरवरी, शनिवार को प्रातः 11 बजे गोमट में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव में शामिल होंगे। गोमट से दोपहर 1 बजे प्रस्थान कर 1.15 बजे पोकरण पहुंचेंगे तथा शाम 6 बजे जैसलमेर पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।

अगले दिन 23 फरवरी, रविवार को प्रातः 11 बजे सम पहुंचेंगे तथा पंचायत समिति सम के पंजीकृत मदरसों में कम्प्यूटर एवं खेल सामग्री वितरण समारोह में सम्मिलित होंगे। इसके बाद शाम 4 बजे जैसलमेर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020

बाड़मेर बन्धक बनाकर मारपीट कर वीडियों वायरल करने के प्रकरण में मुख्य आरोपी गिरफ्तार करने मंे सफलता

बाड़मेर  बन्धक बनाकर मारपीट कर वीडियों वायरल करने के प्रकरण में मुख्य आरोपी गिरफ्तार करने मंे सफलता


           बाड़मेर  शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि बन्धक बनाकर मारपीट करते का एक माह पुराना विडियो वायरल होने की सूचना पर तुरन्त ही इसे गम्भीरता से लेते हुए वृताधिकारी वृत बाडमेर व थानाधिकारी ग्रामीण को वीडियों की वस्तुस्थिती ज्ञात कर तुरन्त ही प्रकरण दर्ज कर मुलजिमानों की गिरफ्तारी हेतु निर्देष दिये गये। जिसपर पीड़ित के बारे में जानकारी करने पर ट्रक ड्राईवर होना ज्ञात हुआ जो बाडमेर से बाहर होने से उसके भाई से घटना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर उसकी रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 25/20 दर्ज किया गया। मुलजिमानों की दस्तयाबी हेतु थानाधिकारी पुलिस थाना ग्रामीण मय पुलिस टीम द्वारा सम्भावित स्थानांे पर दबिषे देकर मुख्य आरोपी मोतीसिह पुत्र चुनसिह जाति रावणा राजपुत निवासी विषाला को दस्तयाब कर बाद पूछताछ वारदात स्वीकार करने पर उसे गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अन्य एक संदिग्ध व्यक्ति मुकीम मोयला मुसलमान निवासी विषाला को दस्तयाब किया गया है जिसकी वारदात में भूमिका के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है। इस प्रकार उक्त घटना का वीडियो वायरल होने के तुरन्त बाद ही दिनांक 20.02.20 की रात्रि में प्रकरण दर्ज किया गया। प्रकरण में पीड़ित पुलिस के समक्ष उपस्थित नही होने के बावजूद भी उसके भाई से घटना की वस्तुस्थिती ज्ञात कर उससे रिपोर्ट प्राप्त कर उक्त प्रकरण पंजिबद्व करवाकर मुलजिम को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। प्रकरण का विवरण निम्न प्रकार है:-

घटना का विवरणः-   दिनांक 20.02.2020 को पीड़ित के भाई प्रार्थी श्री मुराद खा जाति सिधी मुसलमान निवासी तिरसीगड़ी ने थाना ग्रामीण पर रिपोर्ट पेष की कि दिनांक 19.02.2020 को मेरे को सोसल मिडीया के जरीये ज्ञात हुआ कि मेरे भाई के साथ दो व्यक्तियो ने बन्द कमरे मे बधक बनाकर लातो, मुक्को व लौहे की चैन से मारपीट कर रहे है तब मैने मेरे भाई से फोन पर जानकारी प्राप्त की तो उसने बताया कि दिनांक 29.01.2020 को मोतीसिह पुत्र चुनसिह रावणा राजपूत निवासी विषाला व भरतसिह तथा हिगलाज चारण ने मेरा अपहरण कर मुझे भादरेस की एक होटल मे एक कमरे में मेरे उपर चोरी का ईल्जाम लगाकर मेरे साथ मे मारपीट कर जेब मे रखे  रुपये निकाल लिये तथा विडीयो बनाकर वायरल कर दिया वगेरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया जाकर बाद अनुसंधान मुख्य अभियुक्त मोतीसिह पुत्र चुनसिह जाति रावणा राजपुत निवासी विषाला के विरूद्व प्रथम दृश्टया अपराध धारा 323, 342, 365, 386/34 भादसं प्रमाणित पाया जाने पर गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।




जैसलमेर,दुर्घटना में मृत्यु होने पर 10 परिवारों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता राषि

 जैसलमेर,दुर्घटना में मृत्यु होने पर 10 परिवारों को

मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता राषि

जैसलमेर, 21 फरवरी/जिला कलक्टर नमित मेहता ने एक आदेष जारी कर दुर्घटना में मृत्यु होने पर 10 परिवारों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख एवं 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राषि स्वीकृत की है।

जिला कलक्टर मेहता द्वारा जारी आदेष के अनुसार ग्राम मेहरेरी निवासी सवाईसिंह पुत्र सगतसिंह की विद्युत दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण मुख्यमंत्री सहायता कोष से उसकी धर्मपत्नी श्रीमती मली को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता राषि स्वीकृत की है।

इसी प्रकार सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर ग्राम एका के चुतरसिंह पुत्र स्वरूपसिंह की धर्मपत्नी श्रीमती भंवर कंवर, जैसलमेर शहर के राजेन्द्र प्रसार काॅलोनी निवासी धु्रवकुमार पुत्र ओमप्रकाष की माता श्रीमती शांति देवी, पोकरण निवासी फुलवंती पत्नी कैलाष माली को उसके पति कैलाष माली, ग्राम बांकलसर निवासी खेतंिसह पुत्र इन्द्रसिंह की पत्नी श्रीमती गोपीकंवर, भींयासर निवासी टीकमाराम पुत्र ताजाराम की माता श्रीमती अनूदेवी, ग्राम थईयात निवासी चन्द्रवीरसिंह पुत्र रेवंतसिंह की धर्मपत्नी श्रीमती स्वरूप कंवर को मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता राषि स्वीकृत की गई है।

इसी प्रकार सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर महेषों की ढाणी निवासी सतार खां पुत्र हसलखां की धर्मपत्नी श्रीमती रषीदी, गांव रावतपुरा निवासी लूणाराम पुत्र केताराम की धर्मपत्नी श्रीमती चुनीदेवी तथा गांव झलारिया निवासी रावलसिंह पुत्र गायड़सिंह की धर्मपत्नी एवन कवंर को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राषि स्वीकृत की ह

बाड़मेर-सिमरन चौधरी का राजस्थान की अंडर 19 क्रिकेट टीम में चयन

बाड़मेर-सिमरन चौधरी का राजस्थान की अंडर 19 क्रिकेट टीम में चयन

-परिवार और दोस्तों में खुशी की लहर
-राजस्थान क्रिकेट टीम में चयन होने वाली बाड़मेर की प्रथम महिला है सिमरन

बाड़मेर
शहर निवासी किसान की बेटी सिमरन चौधरी d/0 आदूराम का राजस्थान अण्डर 19 महिला क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। सिमरन चौधरी सीमावर्ती बाड़मेर जिले की प्रथम महिला खिलाड़ी है जिसका राजस्थान अण्डर 19 महिला क्रिकेट टीम  में चयन हुआ है। चयन के बाद सिमरन के परिवार वालो और उनके साथियों में खुशी का ठिकाना नही रहा।
कोच विजय मायला के मुताबिक बलदेव नगर निवासी सिमरन चौधरी साधारण किसान की बेटी है और पिछले एक वर्ष से मेरे द्वारा जिला मुख्यालय स्थित संजय स्टेडियम में प्रशिक्षण के रही थी। सिमरन के कठोर अभ्यास का नतीजा ही है कि आज उसका चयन राज्य की अंडर 19 क्रिकेट टीम में चयन हुआ। जिला क्रिकेट संघ के सचिव देवाराम चौधरी ने चयनित खिलाड़ी को संजय स्टेडियम में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई। संजय स्टेडियम में लगातार अभ्यास करते रहने के कारण प्रथम प्रयास में ही राजस्थान क्रिकेट टीमें सिमरन चौधरी का चयन हुआ है जिससे उसके परिवार और दोस्तों के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी है हर कोई सिमरन चौधरी को बधाई देने में लगा हुआ है। सचिव देवाराम चौधरी ने कहा कि सिमरन चौधरी का राज्य टीम में चयन होना बाड़मेर जिले के लिए गौरव की बात है।

जैसलमेर, अग्नि पीड़ित परिवारों को तुरंत राहत सामग्री उपलब्ध कराई कलेक्टर ने

 जैसलमेर, अग्नि पीड़ित परिवारों को तुरंत राहत सामग्री उपलब्ध कराई कलेक्टर  ने 

म्याजलार मे गैस की टंकी फटने से गरीब हिन्दू सिंह के कच्चे झोंपे एवं सामान जलकर नष्ट होने पर जिला प्रषासन द्वारा टीम भेजकर राहत सामग्री उपलब्ध करवाई गई

जैसलमेर, 21 फरवरी/ग्राम पंचायत म्याजलार के बीपीएल परिवार के हिन्दू सिंह पुत्र रामसिंह भाटी के घर में गुरुवार को रात्रि में गैस की टंकी के फटने से आगजनी की घटना हो गई एवं उसके कच्चे झौपडें तथा अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि इसकी सूचना मिलते ही जिला प्रषासन द्वारा शुक्रवार को प्रातः ही हिन्दू सिंह भाटी के घर टीम भेजकर सबसे पहले उनके परिवार को खाद्य एवं अन्य राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई जिससे परिवार को राहत मिली। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही मुख्यमंत्री सहायता कोष से भी नियमानुसार सहायता राषि उपलब्ध कराने की कार्यवाही भी चालू कर दी गई । इस प्रकार जिला प्रषासन ने संवेदनषीलता का परिचय देकर हिन्दू सिंह के परिवार को राहत सामग्री उपलब्ध करवाकर उसे राहत दी।

----000----

राज्य सरकार ने जिला प्रषासन की पालनहार योजना

 में उत्कृष्ट कार्य के लिए सराहना की

जैसलमेर, 21 फरवरी/राज्य सरकार ने जैसलमेर जिले में पालनहार योजना में उत्कृष्ट कार्य करने एवं लाभार्थियों को समय पर योजना का लाभ पहुंचाने के लिए जिला कलक्टर नमित मेहता एवं उसकी टीम की सराहना की एवं सराहना पत्र भेजा। राज्य सरकार ने इस फ्लेगषिप योजना में जिले में हुए उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी। साथ ही जिला कलक्टर के मार्गदर्षन में कार्यरत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं अन्य विभाग के योजना से जुड़े अधिकारी एवं कार्मिकों को भी बधाई प्रेषित की। उन्होंने इस योजना में लाभार्थियों का समय पर भुगतान करवाने पर भी जिला प्रषासन की सराहना की।

जैसलमेर,राज कार्य में लापरवाही बरतनें पर राजगढ़ पटवारी सुरेन्द्रसिंह निलम्बित

जैसलमेर,राज कार्य में लापरवाही बरतनें पर राजगढ़ पटवारी सुरेन्द्रसिंह निलम्बित

जैसलमेर, 21 फरवरी/जिला कलक्टर नमित मेहता ने एक आदेष जारी कर तहसीलदार पोकरण के प्रतिवेदन के आधार एवं पटवारी द्वारा राज कार्यो के प्रति लापरवाही बरतनें पर तहसील पोकरण के राजगढ़ पटवारी सुरेन्द्रसिंह को प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तुरन्त प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।

जिला कलक्टर ने पटवारी द्वारा राहत कार्य में बरती गई लापरवाही को गंभीरता से लिया एवं उसे निलम्बित किया। आदेष के अनुसार निलम्बन काल में पटवारी सुरेन्द्रसिंह को नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा एवं इनका मुख्यालय तहसील कार्यालय जैसलमेर मे किया गया।

जैसलमेर, जिला कलक्टर ने शहर में किया भ्रमण हाई मास्क लाईट व रीडिंग काॅर्नर स्थलांे को देखा हाई मास्क लाईट से जगमग होगी स्वर्णनगरी

जैसलमेर,  जिला कलक्टर ने शहर में किया भ्रमण

हाई मास्क लाईट व रीडिंग काॅर्नर स्थलांे को देखा

हाई मास्क लाईट से जगमग होगी स्वर्णनगरी




जैसलमेर, 21 फरवरी/जिला कलक्टर नमित मेहता ने शुक्रवार को जैसलमेर शहर में सौन्दर्यकरण कार्य कराने की दृष्टि से भ्रमण किया एवं नगर विकास न्यास द्वारा जैसलमेर द्वारा लगाई जा रही हाई मास्क लाईट एवं रीडिंग काॅर्नर स्थलांे का जायजा लिया। उन्हांेने हनुमान चैराहा, भाटिया मुक्तिधाम, पटवा हवेली, गोपा चैक, षिव मन्दिर के सामने, रिंग रोड़ पार्किंग स्थल, दुर्ग पार्किंग स्थल, गड़ीसर चैराहा, रेलवे स्टेषन के सामने, यूनियन चैराहा, बाड़मेर रिंग रोड़, एयरफोर्स चैराहा, विजय स्तम्भ, आॅफिसर डेजर्ट क्लब, रामगढ़ रोड़ स्थित नगर विकास न्यास की अमर शहीद सागरमल गोपा बहुउ६ेषीय आवासीय योजना प्रवेष द्वार के पासलगाई जाने वाली हाई मास्क लाईट एवं रीडिंग काॅर्नर स्थलांे का अवलोकन किया।

जिला कलक्टर ने नगर विकास न्यास के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे हाई मास्क लाईटें एवं रीडिंग कार्नर का कार्य शीघ्र ही चालू करावंे। उन्होंने सबसे पहले गोपा चैक एवं पटवा हवेली के कार्य को प्राथमिकता से चालू करने के निर्देष दिए। उन्हांेने आयुक्त नगर परिषद को निर्देष दिए कि इन स्थलों पर जो भी ठेलें एवं अन्य अतिक्रमण है उनको तत्काल ही हटाने की कार्यवाही कर दें ताकि नगर विकास न्यास इस पर कार्य चालू कर सकें। भ्रमण के दौरान नगर विकास न्यास के सचिव अनुराग भार्गव, आयुक्त नगर परिषद बृजेष राॅय, सहायक अभियंता नगर विकास न्यास साहब राम जोषी साथ में थे।

जिला कलक्टर ने आयुक्त नगर परिषद को निर्देष दिए कि उनके द्वारा जहां हाई मास्क लाईट लगाई गई है उसकी जांच करवाकर जो भी हाई मास्क लाईट बंद है उनको तत्काल ही सही करवाकर चालू करावें। उन्होंने गोपा चैक से पूर्व बनी पार्किंग स्थल पर काॅर्नर में शौचालय का निर्माण कराने के साथ ही दुर्ग पार्किंग स्थल पर जैसलमेर टूरिस्ट गाईड लाईन सोसायटी की जो जगह है उसका सौन्दर्यकरण करवाकर विकसित कराने के साथ ही यहां पर शौचालय को सही कराने एवं उसकी नियमित रूप से सफाई करने के निर्देष दिए। उन्होंने आयुक्त को निर्देष दिए कि वे जिला कलक्टर निवास से नगर विकास न्यास की रामगढ़ रोड़ स्थित आवासीय योजना, यूनियन चैराहा से जीएडी काॅलोनी, विजय स्तम्भ चैराहा से अमर सागर तिराहा तक रात्रि में लाईट की व्यवस्था का कार्य शीघ्र कराने की कार्यवाही करावें।

जिला कलक्टर ने कहा कि शहर में हाई मास्क लाईट लगने से जहां रात्रि में पूरा शहर प्रकाष से जगमग उठेगा वहीं सुन्दर ढंग से रीडिंग काॅर्नर बनने से जहां लोगों को बैठने की अच्छी सुविधा मिलेगी वहीं समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिकाएं पढ़ने का मिलेगी। जिला कलक्टर ने भ्रमण के दौरान आयुक्त को निर्देष दिए कि वे आवारा पषुओं की धरपकड़ की कार्यवाही प्रभावी ढंग से करावें वहीं सफाई व्यवस्था को बेहतर करावें। इसके साथ ही उन्होंने रिंग रोड़ पार्किंग स्थल पर भी शौचालय बनाने के निर्देष दिए।

सचिव नगर विकास न्यास अनुराग भार्गव ने बताया कि नगर विकास न्यास द्वारा हाई मास्क लाईट लगाने का कार्य चालू कर दिया गया है, शहर में लगभग 18 विभिन्न चिह्न्ति किए गए स्थानों पर हाई मास्क लाईट लगा दी जाएगी वहीं रीडिंग काॅर्नर का कार्य भी साथ-साथ में चालू कर दिया जाएगा।

----000----

बाड़मेर में नागौर की पुनरावृति अल्पसंख्यक युवक के साथ अमानवीय कृत्य ,बर्बरतापूर्वक मारपीट और गुप्तंग में सरिया डाला ,पुलिस ने मामला दर्ज किया

बाड़मेर में नागौर की पुनरावृति 

अल्पसंख्यक युवक के साथ अमानवीय कृत्य ,बर्बरतापूर्वक मारपीट और गुप्तंग में सरिया डाला ,पुलिस ने मामला दर्ज किया ,आरोपी गिरफ्तार 

dalit
बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के ग्रामीण थाना क्षेत्र के भादरेश गांव की सरहद पर कुछ सामंती युवको द्वारा मोबाइल चोरी के  शक में पड़ौसी गांव त्रिसिंगड़ी के अल्पसंख्यक युवक को निजी ढाबे पर बुलाकर उसके साथ न केवल बर्बरतापूर्वक मारपीट की बल्कि उसके साथ अमानवीय कृत्य कर उसके गुप्तांग में सरिया डाला प्रताड़ित किया,इससे पहले युवक को उसके धर्म विरुद्ध जबरन शराब भी पिलाई ,इस आशय का मामला ग्रामीण थाना बाड़मेर में दर्ज हुआ ,ग्रामीण ठाणे में दर्ज मामले में त्रिसिंगड़ी निवासी मुराद खान पुत्र मजना खान निवासी त्रिशंगादि  ने बताया की उसका छोटा भाई मोहम्मद खान पेशे से ड्राइवर हे,उसको भादरेश गांव निवासी मोती सिंह ,भारत सिंह और हिंगलाजदान ने गांव के बाहर एक ढाबे पे बुलाकार उसके साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट की ,बाद में उसे धर्म विरुद्ध जबरन शराब पिलाई ,फिर उसे लोहे की चैन से पीटा  ,इतने में वो लोग नहीं रुके उन्होंने मेरे भाई के गुप्तांग में लोहे का सरिया डाला ,उसने बताया की चोरी के शक में इन लोगो ने मेरे भाई के बर्बरता पूर्वक यातनाएं दी ,यह मामला 29 जनवरी दोपहर बाद का हैं , इन लोगो द्वारा भाई को घटनाक्रम बताने से मना कर धमकी दी थी की किसी को बताया  तो जान से मार देंगे ,इतने दिन भाई गुमसुम था ,जब उसका दर्द असहनीय हुआ तो उसने सारा घटनाक्रम बताया ,पुलिस थाना ग्रामीण में   मामला भादस 323 ,342 ,365 ,384 /34 के तहत दर्ज कर जांच शुरू की ,पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया की मामला संगीन था पुलिस थाना ग्रामीण में दर्ज कर  कर इसे गंभीरता से लेकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं ,पुरे मामले का खुलासा जल्द कर  लेंगे 

गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020

टीचर ने छात्रा को कागज पर लिखकर दिया I Love You, फिर छात्रों ने यूं उतारा गुरुजी के 'इश्क' का बुखार

टीचर ने छात्रा को कागज पर लिखकर दिया I Love You, फिर छात्रों ने यूं उतारा गुरुजी के 'इश्क' का बुखार
छात्रों ने शिक्षक की धुनाई कर डाली
उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले कुराबड़ ब्लॉक के चांंसदा में शिक्षा के मंदिर के शर्मसार करने और गुरु-शिष्य के रिश्ते के तार-तार करने का मामला सामने आया है। हुआ यूं कि गांव चांसदा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पीटीआई प्रेम सिंह चूंडावत पर छात्राएं पिछले ​कई दिन से ये आरोप लगा रही थी कि वो उनके साथ गलत व्यवहार करते हैं। अश्लील टिप्पियां करते हैं।छात्रों ने शिक्षक की धुनाई कर डाली
शुरुआत में हर किसी ने छात्राओं के आरोपों को गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन मंगलवार को आरोपित शिक्षक प्रेम सिंह चूंडावत ने अपने पेशे की सारी हदें पार कर दी और एक छात्रा को कागज पर आई लव यू का मैसेज लिखकर दे दिया। छात्रा ने तुरंत यह बात स्कूल के छात्रों को बताई। इस पर छात्रों ने मिलकर आरो​पी शिक्षक प्रेम सिंह चूंडावत की जमकर धुनाई कर डाली। स्कूल के करीब दो दिन दर्जन विद्यार्थियों ने प्रेमसिंह को लात-घूंसों से पीटा।

स्कूल के तालाबंदी

पूरी घटना तुरंत गांव में फैल गई। इस पर बड़ी संख्या में ग्रामीण स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। पूरे स्टाफ को बदलने की मांग की। साथ ही स्कूल के ताला जड़ दिया। सूचना पाकर शिक्षा विभाग के अधिकारी भी स्कूल पहुंचे।

संस्था प्रधान को भी हटाया

पीटीआई प्रेम सिंह चूंडावत पर दो-तीन छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा है। संस्था प्रधान पांच शिक्षकों-बाबू को इस विद्यालय से कार्यमुक्त कर दिया है। ग्रामीणों ने इस सभी की मिलीभगत से यह सब होने का आरोप लगाया था। पूरे मामले की जांच करवाई जा रही है।


Rajasthan : नागौर में युवक पर बरपाया कहर, प्राइवेट पार्ट में पेचकस व पेट्रोल डाला, देखें वायरल VIDEO

Rajasthan : नागौर में युवक पर बरपाया कहर, प्राइवेट पार्ट में पेचकस व पेट्रोल डाला, देखें वायरल VIDEO

Nagaur Young man brutally Beaten in Karanu Viallage Video Viral
नागौर। राजस्थान के नागौर जिले के करनू गांव में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला सामने आया है। यहां पर एक दलित पर कहर बरपाया गया है। आधा दर्जन से ज्यादा युवकों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर उसे अधमरा कर दिया। आरोप है कि युवकों ने पीड़ित के प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल तक डाल दिया। यह अमानवीय घटना 16 फरवरी की बताई जा रही है, मगर बुधवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।बताया जा रहा है ​कि पीड़ित युवक नागौर जिले के ही गांव भोजास का रहने वाला है। पीड़ित अपनी बाइक की रिपेयर करवाने के लिए करनूं गांव स्थित मोटरसाइकिलों की एजेंसी पर गया था। वह बाइक एजेंसी में खड़ी करके कैश काउंटर के पास बैठा था तब वहां पर आधा दर्जन युवकों ने चोरी के संदेह में उस पर हमला कर दिया।उसके साथ बेरहमी से मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान आरोपियों ने पीड़ित के कपड़े निकाल दिए और उसके प्राइवेट पार्ट में लोहे के पेचकस से पेट्रोल डाल दिया। किसी ने पूरी घटना को मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।

पीड़ित युवक ने नागौर जिले के पांचोड़ी पुलिस थाने में आधा दर्जन युवकों के खिलाफ मारपीट का नामजद मामला दर्ज करवाया है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए नागौर जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विकास पाठक ने थाना अधिकारी को जांच के आदेश दिए है। पांच युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ भी की जा रही है।