शुक्रवार, 17 जनवरी 2020

जैसलमेर - जिला कलक्ट्री का कनिष्ठ सहायक निलम्बित, जिला कलक्टर ने जारी किया आदेश

जैसलमेर - जिला कलक्ट्री का कनिष्ठ सहायक निलम्बित,

जिला कलक्टर ने जारी किया आदेश

जैसलमेर, 17 जनवरी/जिला कलक्टर नमित मेहता ने जैसलमेर जिला कलक्ट्री कार्यालय के कनिष्ठ सहायक स्वर्ण सिंह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। जिला कलक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिला कलक्टर द्वारा शुक्रवार को कलक्ट्री कार्यालय के विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान कनिष्ठ सहायक स्वर्ण सिंह अनुपस्थित पाए गए। कार्यालय उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर के उपरान्त बिना अनुमति के सेवा से अनुपस्थित रहने को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें तुरन्त प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया।

आदेश के अनुसार कनिष्ठ सहायक स्वर्ण सिंह का निलम्बन काल में मुख्यालय तहसील कार्यालय भणियाणा रहेगा। भणियाणा तहसीलदार द्वारा उपस्थिति प्रमाणित करने के उपरान्तही उन्हें नियमानुसार निर्वहन भत्ता देय होगा। जिला कलक्टर ने निलम्बित कनिष्ठ सहायक को 16 सीसीए की चार्जशीट दिए जाने के आदेश दिए हैं।

जैसलमेर, जेठवाई व आस-पास के क्षेत्रों में अवैध खनन/निर्गमन के विरूद्ध कार्यवाही, 2 वाहनों को जब्त कर 1,42,500 रुपए पेनल्टी वसूली गई

 जैसलमेर,  जेठवाई व आस-पास के क्षेत्रों में अवैध खनन/निर्गमन के विरूद्ध कार्यवाही,

2 वाहनों को जब्त कर 1,42,500 रुपए पेनल्टी वसूली गई

       जैसलमेर, 17 जनवरी/खनिज विभाग जैसलमेर द्वारा निकटवर्ती ग्राम जेठवाई व इसके आस-पास के क्षेत्र में अवैध खनन/निर्गमन के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए अवैध निर्गमन में लिप्त 2 वाहनों को जब्त कर राशि रुपये 1 लाख 42 हजार 500 रुपए की पेनल्टी वसूली गई। खान एवं भू विज्ञान विभाग के खनि अभियन्ता भगवान सिंह ने यह जानकारी देते हुए अवैध खनन/निर्गमन के विरुद्ध इस तरह की वसूली और वाहन जब्ती कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।