शनिवार, 28 दिसंबर 2019

राज्यपाल की जैसलमेर यात्रा के मद्देनज़र विभिन्न प्रबन्धों के लिए जारी हुए दिशा निर्देश, जिला कलक्टर ने अघिकारियों को सौंपी जिम्मेदारियां

राज्यपाल की जैसलमेर यात्रा के मद्देनज़र विभिन्न प्रबन्धों के लिए जारी हुए दिशा निर्देश,जिला कलक्टर ने अघिकारियों को सौंपी जिम्मेदारियां

जैसलमेर, 28 दिसम्बर/राज्यपाल श्री कलराज मिश्र की 29 दिसम्बर से 1 जनवरी तक निर्धारित चार दिवसीय जैसलमेर यात्रा के मद्देनज़र जिला कलक्टर नमित मेहता ने विभिन्न विभागों को प्रबन्धों के लिए व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए हैं और अघिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

राज्यपाल के भ्रमण स्थलों व मार्गों के साथ ही प्रत्येक कार्यक्रम के बारे में संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं।  राज्यपाल यात्रा की तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर नमित मेहता ने शनिवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों से तैयारियों के बारे में चर्चा कर समीक्षा की।

जिला कलक्टर ने सुरक्षा प्रबन्धों, डीएनपी भ्रमण, कुलधरा, खाभा, दुर्ग, फॉसिल पार्क, तनोट, वार म्यूजियम, सर्किट हाउस, सोनार दुर्ग, पटवा हवेली आदि स्थलों से संबंधित आवागमन एवं यातायात व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि हरेक बिन्दु पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की और सभी प्रबन्धों को बेहतर ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

राज्यपाल रविवार से सरहदी जिले जैसलमेर के 4 दिवसीय दौरे पर, पश्चिमी राजस्थान की पुरातन विरासतों का करेंगे अवलोकन, सीमा पर जवानों से करेंगे मुलाकात रूबरू होंगे लोक साँस्कृतिक परंपराओं से

राज्यपाल रविवार से सरहदी जिले जैसलमेर के 4 दिवसीय दौरे पर,

पश्चिमी राजस्थान की पुरातन विरासतों का करेंगे अवलोकन,

सीमा पर जवानों से करेंगे मुलाकात

रूबरू होंगे लोक साँस्कृतिक परंपराओं से

जैसलमेर, 28 दिसम्बर/राज्यपाल श्री कलराज मिश्र सन् 2019 को विदाई के साथ ही नया वर्ष राजस्थान के सरहदी क्षेत्र जैसलमेर में मनाएंगे। राज्यपाल 29 दिसम्बर को जैसलमेर जिले का दौरा आरंभ करेंगे तथा नए साल के पहले दिन  1 जनवरी 2020  को यहाँ से जयपुर लौटेंगे।

राज्यपाल अपनी जैसलमेर यात्रा के दौरान विश्वविख्यात विरासतों का अवलोकन करेंगे, पश्चिमी राजस्थान की परम्पराओं को देखने के साथ ही राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति के कलाकारों की समृद्ध लोक साँस्कृतिक प्रस्तुतियों से रूबरू होंगे। इस दौरान सरहद पर तैनात जवानों के बीच पहुँचकर उनसे मुलाकात करेंगे।

राज्यपाल रविवार को आएंगे जैसलमेर

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल श्री कलराज मिश्र 29 दिसम्बर, रविवार को प्रातः 10 बजे जयपुर एयरपोर्ट से राजकीय वायुयान द्वारा रवाना होकर प्रातः 11 बजे जैसलमेर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहाँ से 11.05 बजे प्रस्थान कर प्रातः 11.30 बजे होटल मेरियट पहुंचेंगे।

दोपहर 1.30 बजे होटल मेरियट से प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे कुलधरा पहुंचेंगे। कुलधरा से दोपहर 2.45 बजे प्रस्थान कर 3.10 बजे लखमणों की ढाणी पहुंचेंगे। यहाँ अपराह्न 3.30 से 4.30 बजे तक कैमल सफारी एवं जीप सफारी करेंगे। यहीं पर साँस्कृतिक कार्यक्रम देखेंगे। शाम 6.30 बजे लखमणों की ढांणी से प्रस्थान कर रात्रि 7.15 बजे होटल मेरियट पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।

30 दिसम्बर, सोमवार

राज्यपाल 30 दिसम्बर, सोमवार को प्रातः 10 बजे होटल मेरियट से प्रस्थान कर 11 बजे डेजर्ट नेशनल पार्क पहुंचेंगे तथा फोसिल पार्क का अवलोकन करेंगे। मध्याह्न 12.30 बजे पार्क से प्रस्थान कर दोपहर 1.30 बजे होटल मेरियट पहुंचेंगे। दोपहर बाद 2.30 बजे होटल मेरियट से प्रस्थान कर जैसलमेर दुर्ग, पटवों की हवेली तथा खाभा फोर्ट का भ्रमण करेंगे।  शाम 5.45 बजे खाभा फोर्ट में साँस्कृतिक कार्यक्रम देखेंगे। रात 7.15 बजे खाभा फोर्ट से प्रस्थान कर 7.30 बजे होटल मेरियट पहुंचकर रात्रि विश्राम करेेंगे।

31 दिसम्बर, मंगलवार

राज्यपाल श्री कलराज मिश्र 31 दिसम्बर, मंगलवार को प्रातः 10 बजे होटल मेरियट से प्रस्थान कर 10.30 बजे वॉर म्यूजियम पहुँचेंगे। यहाँ से प्रातः 11.30 बजे प्रस्थान कर 1 बजे तनोट पहुंचकर दर्शन करेंगे। इसके बाद 1.30 बजे जवानों के साथ मुलाकात का कार्यक्रम निर्धारित है। अपराह्न 3 बजे तनोट से प्रस्थान कर शाम 5 बजे जैसलमेर सर्किट हाउस पहुंचेंगे। सर्किट हाउस में शाम 5.15 से रात्रि 7 बजे तक साँस्कृतिक कार्यक्रम देखेंगे। सर्किट हाउस से रात्रि 7 बजे प्रस्थान कर 7.10 बजे होटल मेरियट पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।

1 जनवरी, बुधवार को जैसलमेर से प्रस्थान करेंगे

राज्यपाल श्री कलराज मिश्र 1 जनवरी, बुधवार को प्रातः 10.30 बजे होटल मेरियट से प्रस्थान कर 10.55 बजे जैसलमेर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहाँ से प्रातः 11 बजे राजकीय विमान से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

----000---

बाड़मेर आलम सर स्कुल में हुई नकबजनी का पर्दाफास छह कम्प्यूटर व अन्य सामग्री सहित सहित दो आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता

 बाड़मेर  आलम सर स्कुल में हुई नकबजनी का पर्दाफास 
छह कम्प्यूटर व अन्य सामग्री सहित सहित दो आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता
         
 
            बाड़मेर  शरद चौधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना प्रभारी पुलिस थाना चैहटन मय पुलिस टीम द्वारा राजकीय आदर्ष उच्च माध्यमिक विद्यालय आलमसर में हुई नकबजनी की घटना का पर्दाफास करते हुए दो आरोपीयों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चुराये गये कम्प्यूटर व अन्य सामग्री जब्त करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई।
घटना का विवरण:- दिनांक 21.08.2019 को परिवादी श्री मदनलाल हाल प्रधानाचार्य राजकीय आदर्ष उच्च माध्यमिक विद्यालय आलमसर ने पुलिस थाना चैहटन पर रिपोर्ट पेष की कि दिनांक 20.08.2019 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा स्कूल के कम्प्यूटर कक्ष के ताले तोड़कर छह कम्प्यूटर एलईडी, की-बोर्ड, माउस, सीपीयू, यूपीएस व छत पंखा चुरा ले गए। वगैरा रिपोर्ट पर अपराध संख्या 225 दिनांक 21.08.2019 धारा 457, 380 भा0द0सं0 पुलिस थाना चैहटन में पंजीबद्व किया जाकर अन्वेषण व तलाष पतारसी माल मुल्जिम शुरू की गई।
विशेश टीम का गठन व प्रकरण में सफलता:- सरकारी स्कुल में हुई बडी वारदात को गम्भीरता से लेते हुए श्री शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा श्री खींवसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व श्री अजीतसिंह वृताधिकारी, वृत चैहटन के निर्देषन में विषेष टीम का गठन कर सम्पति सम्बन्धी अपराधों में बरामदगी व वांछित अपराधियों की धरपकड़ के निर्देष दिये गये। पुलिस थाना चैहटन से श्री रावताराम स.उ.नि. मय पुलिस जाब्ता की विषेष टीम द्वारा गहन अनुसंधान व तकनिकी सूत्र सहायता से संदिग्ध व्यक्तियों पर कडी निगरानी रखते हुए दिनांक 27.12.2019 को विषेष टीम द्वारा अज्ञात मुल्जिमान् को नामजद करते हुए प्रकाष पुत्र प्रागाराम जाति मेघवाल निवासी आलमसर पुलिस थाना चैहटन व दयाराम उर्फ दयाल पुत्र बाबूराम जाति मेघवाल निवासी सुखालिया पुलिस थाना बीजराड़ को गिरफ्तार किया। मुल्जिमान् की ईतला से प्रकरण की शत प्रतिषत माल मषरूका कम्प्यूटर व अन्य सामग्री करीब तीन लाख रूपये की बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई।


विशेष पुलिस टीम को किया सम्मानित:- श्री शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा उक्त प्रकरण का खुलाषा करने मे सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस टीम के सदस्यो मे से सहायक उप निरीक्षक को 1100 रूपये व टीम के अन्य सदस्यों को 500 रूपये नकद ईनाम मय प्रषंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

जोधपुर: निजी अस्पताल में भर्ती नाबालिग से नर्सिंगकर्मी ने बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर किया रेप

जोधपुर: निजी अस्पताल में भर्ती नाबालिग से नर्सिंगकर्मी ने बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर किया रेप


जोधपुर. शहर से बेहद शर्मसार  करने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक निजी अस्पताल  में इलाज करा रही नाबालिग बच्ची के साथ अस्पताल के आईसीयू में तैनात नर्सिंगकर्मी ने बेहोशी का इंजेक्शन लगा उससे रेप किया. वारदात के बाद पीड़िता की पिता ने नागौरी गेट थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार  कर लिया है. घटना तीन दिन पहले की बताई जा रही है.

श्रीराम अस्पताल में हुई वारदात

जिले के ओसिया इलाके से एक नाबालिग बच्ची का इलाज कराने के लिए उसके परिजन जोधपुर में महामंदिर स्थित श्रीराम अस्पताल लेकर आए थे. विषैला पदार्थ खा लेने के कारण बच्ची की तबीयत बिगड़ी थी. इसके चलते उसे अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कर लिया गया. आरोप है कि आईसीयू में तैनात श्याम बिश्नोई ने बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर नाबालिग बच्ची के साथ रेप किया. पीड़िता ने इस बारे में परिजनों को बताया. इस पर पीड़िता के पिता ने नागौरी गेट थाने में आरोपी नर्सिंगकर्मी श्याम बिश्नोई के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.मामला दर्ज होने के बाद नागौरी गेट पुलिस ने आरोपी श्याम बिश्नोई को पोस्को एक्ट तहत गिरफ्तार कर लिया. थानाधिकारी जबर सिंह ने बताया कि आरोपी श्याम बिश्नोई को अदालत में पेश किया गया, वहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है. पुलिस शनिवार को पीड़िता के मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 के तहत बयान दर्ज करवाएगी.

टोंक हुई थी घिनौनी एवं वीभत्स वारदात

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों टोंक जिले में ऐसी ही शर्मसार करने वाली वीभत्स वारदात सामने आई थी. वहां एक ट्रक चालक ने अपने ही गांव की 6 वर्षीय मासूम से रेपकर उसकी हत्या कर दी थी. आरोपी ने हत्या के लिए मासूम के स्कूल बेल्ट से ही इतना जोर से गला दबाया कि उसकी आंखें बाहर आ गई थी.

जोधपुर: फलोदी में टोल नाके पर मारपीट, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

जोधपुर: फलोदी में टोल नाके पर मारपीट, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
जोधपुर: फलोदी में टोल नाके पर मारपीट, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

जोधपुर. राजस्थानमें जोधपुर  जिले के फलोदी में टोल नाके पर जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान हंगामे के बीच टोल नाके पर आरोपियों द्वारा फायरिंग भी की गई. इस पूरी वारदात की तस्वीर टोल नाके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

टोल नाके पर हुई फायरिंग और मारपीट में किसी तरह की कोई हताहत नहीं हुई है. घटना फलोदी स्थित हिडालगोल टोल नाके की है.

टोल चुकाने को लेकर वाहनों में सवार लोगों ने की मारपीट

मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में NH-11 पर टोल प्लाजा पर टोल चुकाने को लेकर 10-12 वाहनों में सवार लोगों ने शुक्रवार को टोलकर्मियों के साथ जमकर मारपीट की. शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे फलोदी की ओर जा रहे 10-12 वाहन और एक बस का टोल टैक्स चुकाने को लेकर विवाद हो गया था.आरोपियों ने टोल प्लाजा के टीपी नंबर 3 पर कार्यरत गनमैन रईस खान की बंदूक छीनकर उसके सिर पर दे मारी. साथ ही अन्य कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की. इसके बाद जोर-जबरदस्ती बैरिकेड्स हटाकर सभी वाहनों को बगैर टोल टैक्स चुकाए निकाल दिया गया.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही वहां पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है.