शुक्रवार, 25 अक्तूबर 2019

भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर की तारबंदी में फंसा मिला GPS लगा साइबेरियन बर्ड

भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर की तारबंदी में फंसा मिला GPS लगा साइबेरियन बर्ड


जैसलमेर. पश्चिमी राजस्थानमें स्थित जैसलमेर जिलेमें भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डरकी तारबंदी में जीपीएस लगा साइबेरियन बर्ड मिला है. करीब 10 दिन पहले मिले इस प्रवासी पक्षी के पैर में जीपीएस और टैग लगा हुआ था. सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पक्षी को सुरक्षित बाहर निकालकर उसे उपचार के लिए जैसलमेर भेजा, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत  हो गई.

पैर में जीपीएस और एक टैग लगा हुआ था
बीएसएफ सूत्रों के अनुसार यह प्रवासी पक्षी पेट्रोलिंग कर रहे बीएसएफ के जवानों को भारत-पाक सीमा की तारबंदी में मिला था. प्रवासी पक्षी को तारबंदी में फंसा देखकर बीएसएफ के जवानों ने उसकी जांच पड़ताल की तो उसके पैर में जीपीएस और एक टैग लगा हुआ था. इससे बीएसएफ में हड़कंप मच गया. डबल फेन्सिंग के बीच में नीचे गिरने यह प्रवासी पक्षी बुरी तरह से घायल हो गया था. बीएसएफ के जवानों ने प्रवासी पक्षी को सुरक्षित जिंदा बाहर निकालकर उसे उपचार के लिए जैसलमेर भेजा, लेकिन उसने रास्ते में दम तोड़ दिया

मेडिकल बोर्ड से पक्षी का पोस्टमार्टम करवाया


बाद में बीएसएफ ने प्रवासी पक्षी के शव की अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर उसे स्केन करवाया. वेटेनरी चिकित्सकों के मेडिकल बोर्ड से उसका पोस्टमार्टम करवाया गया. पक्षी के पैर में टैग लगा होने के कारण बीएसएफ पूरे मामले की गंभीरता से जांच-पड़ताल करने में जुटी है. अभी तक मामले का पूरा खुलासा नहीं हो पाया है. इस पक्षी के रूस के किसी इलाकों से आने की बात सामने आ रही है. लेकिन उसके जीपीएस लगा होने के कारण बीएसएफ चिंता बढ़ गई. वह पूरी तरह से अलर्ट है.

कुछ दिन पहले श्रीगंगानगर में सरहद पार से आया था कबूतर
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले श्रीगंगानगर में भी सरहद पार से आया एक कबूतर मिला था. सरहद पार से उड़कर आए इस कबूतर की पूंछ पर और दाहिनी तरफ उर्दू भाषा में मुहर लगी हुई थी. वहीं कबूतर पर उर्दू भाषा में पूंछ पर कुछ नंबर (संभवत: फोन नंबर) और उस्ताद अख्तर तथा दाईं तरफ उर्दू भाषा में ही इरफान या मरफान लिखा हुआ था. कबूतर को पकड़े जाने के बाद पुलिस और इंटेलिजेंस एजेंसी की टीम इसकी गहनता से जांच पड़ताल की थी.
बीएसएफ ने बॉर्डर पर खोला ‘घर-आंगन’
शाहगढ़ में बच्चे पढ़ रहे हैं अंग्रेजी-गणित

जैसलमेर 25अक्टूबर 2019 .

देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले जवान जिनके हाथों में हमेशा बंदूकें होती हैं, लेकिन जैसलमेर से सटी पाक सीमा पर ये जवान अपने खाली समय में चॉक और ब्लैकबोर्ड के साथ शिक्षा की अलख भी जगा रहे हैं। यह जैसलमेर से लगती पाक सीमा पर बीएसएफ की हकीकत है, जो जवानों के लिए यहां के लोगों के दिलों में सम्मान और अपनापन पैदा करती है और इसी अपनेपन से खिंचे जवान जैसलमेर के सीमावर्ती गावों के बच्चों को अपने खाली समय में गुणवत्तापूर्ण स्कूली शिक्षा देने का काम कर रहे हैं। बीएसएफ द्वारा संचालित इस अनूठे घर आंगन प्रोजेक्ट में बच्चे-बच्चियां हिंदी अंग्रेजी गणित की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। वहीं रहन-सहन का तरीका भी सीख रहे हैं।

जिले की वह दुर्गम सीमा, जहां दूर दूर तक रेतीले धोरे पसरे हुए हैं और इस सीमा पर 1971 में पाकिस्तान ने हमला बोल भारत के इस हिस्से को अपने में मिलाने का नापाक मंसूबा बनाया था, लेकिन पाक के इस नापाक मंसूबे को भारतीय वीरों ने देशभक्ति के जज्बे से पछाड़ दिया था और तब से अब तक ये सैनिक लगातार इन सीमाओं की चौकसी में लगे हैं। पिछले लंबे समय से युद्धों से दूर यहां सीमाओं की रक्षा कर रही बीएसएफ अब यहां के जीवन का हिस्सा बन गई है और ये बात बीएसएफ और स्थानीय लोग भलीभांति समझने भी लगे हैं और आपसी सौहार्द और अपनेपन का ही नतीजा है कि बीएसएफ इन इलाकों में रहने वाले लोगों को अपना परिवार ही समझते हैं और इसी भावना से फलीभूत होकर बीएसएफ ने सीमावर्ती गांवों में शिक्षा देने का मन बनाया है।


बच्चों को पढ़ाने के लिए जवानों की ड्यूटी लगती है

यहां के रहने वाले ग्रामीण जो सरकार की सभी बुनियादी सुविधा से वंचित हैं। भारत-पाक सीमा पर स्थित गांव में इन स्कूलों में भले ही सरकारी शिक्षक न आते हो, लेकिन बीएसएफ के जवान नियमित रूप से यहां के बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहे हैं और ये कोई शौकिया काम नहीं, बल्कि नियमित चलने वाली प्रक्रिया है। इसमें सीमाओं की रक्षा कर रहे जवानों की बाकायदा ड्यूटी लगती है और वे अपनी योग्यता अनुसार इन स्कूलों में जाकर बच्चों को पढ़ाते हैं।

पुरानी चौकी को तैयार कर ‘घर-आंगन’ प्रोजेक्ट शुरू किया

बीएसएफ ने शाहगढ़ बल्ज के लोहारू क्षेत्र में एक पुरानी पुलिस चौकी व बीएसएफ के एडम बेस को पूरी तरह नई बिल्डिंग में बदल कर उसमें ‘घर-आंगन’ प्रोजेक्ट शुरू किया है। इसमें 28 बच्चों व कई महिलाओं के जिंदगी व तौर तरीकों को पूरी तरह बदल कर रख दिया है। आज ये बच्चे साफ सुथरे होकर ‘घर-आंगन’ स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने आ रहे हैं।


मुख्य धारा से जोड़ने के लिए बीएसएफ ने बीड़ा उठाया

जैसलमेर के शाहगढ़ बल्ज में दूर दूर तक छितरा हुआ क्षेत्र व ढाणियों में निवास करने वाले बच्चों को टूथपेस्ट व टूथब्रश का मतलब भी पता नहीं है। स्कूली शिक्षा तो बहुत दूर की बात है। क्षेत्र से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ की 149वीं बटालियन के कमांडेंट ने बीएसएफ के आईजी अमित लोढ़ा व डीआईजी राजेश कुमार की प्ररेणा से ‘घर आंगन’ नामक प्रोजेक्ट के जरिये यह के बच्चों व लोगों को शिक्षा द्वारा मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है।


- शिवानंद यादव, कमांडेंट, 149वीं वाहिनी बीएसएफ

बुधवार, 23 अक्तूबर 2019

जैसलमेर, सहायक निदेषक लोक सेवाए नेे राजकीय कार्यालयों में उपस्थिति का किया औचक निरीक्षण

   जैसलमेर, सहायक निदेषक लोक सेवाए नेे राजकीय कार्यालयों में उपस्थिति का किया औचक निरीक्षण

 जैसलमेर,  पाए गये कर्मचारियों को किये कारण बताओ नोटिस जारी



       जैसलमेर, 23 अक्टूबर। जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देषानुसार सहायक निदेषक लोक सेवाए भारत भूषण गोयल ने बुधवार को विभिन्न राजकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर उपस्थिति को जांचा। उन्होंने निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गये कर्मचारियों को सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देष दिए।

       सहायक निदेषक ने बुधवार को प्रातः 09ः50 से 10ः30 बजे तक विभिन्न कार्यालयों के उपस्थिति का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वप्रथम कार्यालय उप रजिस्ट्रार सहकारिता विभाग जैसलमेर का निरीक्षण किया तो वक्त निरीक्षण उप पंजीयक सुजानाराम जो कि मौके पर अनुपस्थित पाए गये। वहीं उनके 21, 22, व 23 अक्टूबर के हस्ताक्षर काॅलम भी खाली पाए गये। इसके साथ ही दूसरे रजिस्टर में 5 कर्मचारियों के नाम दर्ज थे जिसमें से 2 कर्मचारी मौके पर पाए गये। अते मोहम्मद निरीक्षक एवं कनिष्ठ सहायक मूलकरण अनुपस्थित पाये गये। इसी प्रकार उन्होंने कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी ,सहायक निदेषक कृषि विभाग ,उपनिदेषक कृषि विभाग ,आत्मा ,कृषि विभाग का भी औचक निरीक्षण कर उपस्थिति को जांचा। निरीक्षण के वक्त सभी अधिकारी व कार्मिक उपस्थित पाए गये।

       उन्होंने कार्यालय वाणिज्यिक कर अधिकारी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के वक्त 8 कार्मिकों में से 4 कार्मिक उपस्थित पाए गये। टीकमाराम चैधरी सहायक आयुक्त अनुपस्थित थे। वहीं कमलसिंह भाटी कनिष्ठ सहायक व विजय प्रतापसिंह टी.ए. के सी.एल.लगी हुई थी लेकिन प्रार्थना-पत्र नहीं पाया गया व राजेष कुमार को चुनाव ड्यूटी के लिए रिलीव किया गया पाया गया। इसी प्रकार उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आबकारी निरीक्षक प्रेमराज अनुपस्थित पाए गये। उन्होंने कार्यालय खनिज विभाग व भू-वैज्ञानिक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खनिज अभियंता कार्यालय में नरेन्द्र एवं महिपाल जैन बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गये। वहीं भू-वैज्ञानिक कार्यालय में सभी कार्मिक उपस्थित पाए गये। उन्होंने अनुपस्थित पाए गये कार्मिकों को कारण बताओ नाटिस जारी करने के निर्देष दिए।

बाड़मेर विभिन्न क्षैत्र मे जनहित के सराहनीय कार्य करने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा किया सम्मानित

बाड़मेर  विभिन्न क्षैत्र मे जनहित के सराहनीय कार्य करने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा किया सम्मानित

  बाड़मेर  शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा विभिन्न क्षैत्रो में जनहित मे सराहनीय कार्य करने
       एवं आमजन को ऐसे जनहित कार्य करने हेतु प्रेरित करने एवं उनका मनोबल बढाने हेतु निम्नलिखित पुलिस अधिकारियो व जवानो को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रषंसा पत्र मय नकद ईनाम दिया जाकर सम्मानित किया गया।
         क्रसं अधिकारी/कर्मचारी का नाम पदस्थापन स्थान किये गये सराहनीय कार्य का विवरण       पारितोषित
1 श्री गोमाराम स.उ.नि पुलिस थाना गिड़ा जिला बाड़मेर दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने हेतु जागृत होने की शपथ दिलाने का जनहित कार्य करने के उपल्क्ष मे 1100/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र
2 श्री पदमाराम हैड कानि 273 पुलिस थाना सदर जिला बाड़मेर दो बच्चो सहित आत्महत्या करने जा रही महिला पवन को सकुषल बचा कर परिजनो को सुपुर्द करने पर 1100/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र
3 श्री लूणसिंह कानि 1037 जिला जैसलमेर साहित्य के योगदान क्षैत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर 500/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र
सुनिता म.का 824 जिला जैसलमरे सड़क सुरक्षा जनजागृता के सम्बन्ध में सराहनीय विडियों वायरल करने पर 500/-रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र

                इस कार्य को सोषल मिडिया के माध्यम से व्यापक प्रसार-प्रचार कर आमजन तक संदेष पहुचाने के परिणास्वरूप  करनाराम गोदारा संरपच ग्राम पंचायत चिड़िया द्वारा दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने हेतु जागृत करने मे पुलिस का सहयोग करने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रषंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

*जैसलमेर सभापति के लिए एक गांधीवादी चेहरा अशोक तंवर,सेवा के जज्बे ने दी नई पहचान*

*जैसलमेर सभापति के लिए एक गांधीवादी चेहरा अशोक तंवर,सेवा के जज्बे ने दी नई पहचान*
अशोक तंवर 

जैसलमेर अब जबकि शहरों की सरकार बनाने का बिगुल बज चुका है।सरहदी जिले जेसलमेर में भी शहरी सरकार बनाने की जुगत में जन प्रतिनिधि लग चुके है।शहर की सरकार के मुखियो के नाम भी आगे आने लगे है।इस बार भी सर्वाधिक चर्चित चेहरा पूर्व सभापति ट्रेवल्स व्यवसायी अशोक तँवर का नाम सबसे आगे की पायदान पर है।।अशोक तंवर 2009 में जनता द्वारा चुने गए प्रथम अध्यक्ष बने।इनके कार्यकाल में जेसलमेर नगर पालिका से नगर परिषद में क्रमोन्नत हुई।।अशोक तँवर के बेहतरीन कार्यकाल को लोग आज भी याद करते है।।अशोक तंवर गांधी वादी विचारों और धार्मिक प्रवृत्ति के रूप में जाने जाते है।पूर्व विधायक गाँधीवादी नेता स्व गोवर्धन कल्ला के जीवन से आप काफी प्रभावित थे ,उनसे आपने बहुत कुछ सीखा ।उनके जरूरतमंदों की सेवा के जज्बे के जेसलमेरवासी कायल है।।कांग्रेस के सिपाही के रूप में अपनी खास पहचान बनाने वाले अशोक तंवर क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी रहे है।।विभिन्न  खेल संघों से उनका सीधा जुड़ाव है तो सामाजिक सरोकार से जुड़ी दर्जन भर विभिन संस्थाओं के पदाधिकारी भी है।।उन्होंने अपने कार्यकाल में जेसलमेर में सर्वाधिक पट्टे जारी कर गरीब जनता को बड़ी राहत पहुंचाई थी।सबसे बड़ी बात है उनके राजनीतिक करियर पर कोई दाग नही है यही कारण है कि स्थानीय केबिनेट मंत्री से लेकर विधायक तक कि पहली पसंद बने है।।अशौक तँवर खुद जरूरतमंदों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते है।खासी संख्या में युवा वर्ग उनसे सीधा जुड़ाव रखते है।।कांग्रेस सरकार सत्ता के आने के बाद अशोक तंवर ने स्वतंत्रता सेनानी मंगल सिंह तंवर सार्वजनिक पार्क का जिस तरह विकास कार्य करवाए लोग उनके मुरीद हो गए।हाल ही में उन्होंने शहर के मुख्य ह्रदय स्थल गांधी चौक में महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित कर लोगो का दशकों पुराना सपना साकार किया।।अशोक तंवर ने बताया कि उन्होंने जेसलमेर के विकास को लेकर एक सपना देखा है जिसे मूरत रूप देने के उद्देश्य से अपनी दावेदारी पेश कर रहा हूँ।जेसलमेर शहर के हेरिटेज स्वरूप को बरकरार रखते हुए कुछ खास योजनाए जेहन में है तो कच्ची बस्तियों में रहने वाले गरीब परिवारों के लिए भूमि आवंटन और पट्टा वितरण उनकी खास परियोजनाओं में शामिल है।साथ ही शहरी क्षेत्र और किले निवासियों के स्टेट ग्रांट के पट्टे का कार्य काफी बाकि हैं जिसे पूरा करना हे,उन्होंने बताया की शहर के चार स्थानों से जिले के बुजुर्गो के लिए ई रिक्शा की सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराने की भी योजना हैं ,।इधर अशोक  तँवर को सभापति बनाने के लिए युवाओ की टीम सक्रिय हो गई है।छतीस कौम में अपनी खास पहचान बनाने वाले तंवर सभापति की रेस में सबसे आगे हैं।
जैसलमेर दीपावली पूर्व जिला कलेक्टर नमित मेहता ने खिलाड़ियों को दिया तोहफा,पूनम स्टेडियम में हर खेल का मूवेबल कोर्ट

जैसलमेर के युवाओ के लिए जिम की सौगात पूनम स्टेडियम में







*जैसलमेर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने दीपावली पूर्व जैसलमेर के खिलाड़ियों को तोहफा देते हुए  शाहिद श्री पूनम सिंह स्टेडियम का नव विकास करने के प्लान को स्वीकृत कर अद्धिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए कि जिले के खिलाड़ियों को खेल सुविधाए  सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध कराई जाए।।

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने पूनम स्टेडियम का सघन निरीक्षण किया।इस अवसर पर जेसलमेर बास्केटबॉल अकेडमी निदेशक लक्ष्मण सिंह तंवर,जिला फुटबॉल संघ संयोजक चन्दन सिंह भाटी,सचिव मांगीलाल सोलंकी,कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान,आयुक्त नगर परिषद बृजेश राय,सहायक अभियन्ता पुरखाराम गर्ग,जिला खेल अधिकारी राकेश विश्नोई ,अधीक्षण अभियंता जीत सिंह भाटी मौजूद थे।।

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने पूनम स्टेडियम में अधूरे पड़े राजीव गांधी खेल केंद्र भवन को पूरा करने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग से संपर्क कर पुनः कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।।वही उन्होंने पूनम स्टेडियम में बास्केटबॉल कोर्ट स्थापित करने  के निर्देश निदेशक तँवर को दिए तो आयुक्त को पूनम स्टेडियम में प्याऊ निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र करने को कहा।।उन्होंने खेल निदेशक को क्रीड़ा संघ को नगर परिषद द्वारा उपलब्ध कराई जिम को पूनम स्टेडियम में स्थापित करने के निर्देश दिए।।नमित मेहता ने कहा कि जब जिम क्रीड़ा संघ में बन्द तालों में है तो उसका उपयोग जेसलमेर के युवाओ के लिए हो ।इसे तत्काल पूनम स्टेडियम में स्थापित की जाए।।जिला कलेक्टर ने आयुक्त को पूनम स्टेडियम में हर खेल के सम्बंधित सामग्री पूनम स्टेडियम में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ।।उन्हें शीघ्र इस पर कार्यवाही कर खिलाड़ियों को सुविधाए उपलब्ध कराने को कहा।।स्टेडियम में पाइप लाइन बिछाने,रंग रोगन करने,हाई मास्ट लाइट दुरुस्त करने के निर्देश दिए।करीब एक घण्टे तक मेहता स्टेडियम रहे यहां बुजुर्ग खिलाड़ियों से भी मिले।अस्सी वर्षीय फुटबॉल खिलाड़ी परमानन्द जी ने जिला कलेक्टर को कहा कि वो पैंतालीस साल से नियमित स्टेडियम आ रहे है ।कोई विकास नही हुआ।मगर आज आपने खिलाड़ियों का सपना पूरा कर दिया।उन्होंने जिला कलेक्टर को आशीर्वाद दिया।।जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा की खिलाड़ियों को सुविधाए उपलब्ध कराई जाएगी ताकि अधिक से अधिक खिलाडी हर खेल के तैयार किये जा सके ,



जैसलमेर ,ग्रुप फॉर पीपल पच्चीस अक्टूबर को गड़ीसर पर करेगा दीपोत्सव ,स्वच्छता और पर्यटन को होगा समर्पित

जैसलमेर ,जिला प्रशासन और ग्रुप फॉर पीपल पच्चीस अक्टूबर को गड़ीसर पर करेगा  दीपोत्सव ,स्वच्छता और पर्यटन को होगा समर्पित 

जैसलमेर जिला प्रशासन और सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल जैसलमेर द्वारा दीपावली पूर्व ऐतिहासिक गड़ीसर सरोवर पर दीपोत्सव का आयोजन शुक्रवार पच्चीस अक्टूबर शाम पांच बजे आयोजित किया जायेगा ,ग्रुप अध्यक्ष मुकेश गज्जा ने बताया की गड़ीसर सरोवर पर दीपदान श्रृंखला में ग्रुप द्वारा भव्य दीपमाला का आयोजन स्वच्छता और पर्यटन को समर्पित  होगा,व्ही हेरिटेज को सुरक्षित और सरंक्षित करने के लिए जनजागरूकता का प्रयास दीपदान के माध्यम से होगा ,दीपोत्सव की थीम पधारो म्हारे देश होगा ,देशी विदेशी पर्यटकों को कार्यक्रम में जोड़ने के प्रयास किये जा रहेहै  ,दीपोत्सव  के माध्यम से जैसलमेर के हेरिटेज को साफ़ सुथरा और स्वच्छ रखने और पर्यटन को बढ़ावा देने का सन्देश होगा , वहीँ बालिकाओ द्वारा रंगोली बनाकर सजाई जाएगी ,गड़ीसर के घाट और बंगली विशेष दीपों से सजाई जाएगी ,.दीपमाला स्वच्छता और पर्यटन को समर्पित होगी ,उन्होंने कहा की दीपमाला में  जैसलमेर के सभी नागरिको को उत्साह के  लेने का आह्वान किया ,उन्होंने युवाओ के साथ महिला शक्ति के लिए विशेष रूप से भाग लेने की अपील की हैं ,

सोमवार, 21 अक्तूबर 2019

ए कॉल टू ऑनर पर आधारित है ब्लॉक बस्टर वार,पी एम ओ में जासूसी पर आधारित थी जसवंत सिंह की यह पुस्तक*

*ए कॉल टू ऑनर पर आधारित है  ब्लॉक बस्टर वार,पी एम ओ में जासूसी पर आधारित थी जसवंत सिंह की यह पुस्तक*



*जैसलमेर आपको याद होगा जब पूर्व वित्त विदेश रक्षा मंत्री जसवंत सिंह की पुस्तक ए कॉल टू ऑनर प्रकाशित हुई थी बवाल मच गया था।बवाल मचना ही था।पुस्तक पी एम ओ में जासूसी पर आधारित थी।।पुस्तक में बताया गया था कि किस कदर देश के लोग ही देश की जासूसी कर देश के साथ गद्दारी कर रहे है।किस तरह देश के ही चंद गद्दारों में अपना जाल पी एम ओ तक फैला रखा है। गोपनीय खासकर गृह और रक्षा संबंधित रिकॉर्डों की जासूसी हो रही है।इस पुस्तक ने राजनीति को झकझोर के रख दिया था।।तत्कालीन विदेश मंत्री नटवर सिंह ने भी जसवंत सिंह के लिए सुझाव छोड़ा था कि जासूसी करने वालो के नाम उजागर न करे।गोपनीय रखे।मगर जसवंत सिंह जैसे स्वाभिमानी के जमीर को यह गवारा नही हुआ।उन्होंने अपने राजनीति केरियर की परवाह किये बगैर इस पुस्तक को  प्रकाशित किया।जसवंत सिंह कितने दूरदर्शी और परखी है यह अब साबित होता है।।आज इसी पुस्तक पर यशराज बेनर तले बनी फ़िल्म वार देश विदेश में धूम मचा रही है।300 करोड़ कमा कर सब फिल्मों को पीछे छोड़ दिया।।जसवंत सिंह जी की लेखनी यथार्थ परख होती है।।अब भी वक़्त है।वो कल्पनाओं में नही वास्तविकता को समझते है।।इस पुस्तक के प्रकाशित होने के साथ इसे गद्दारों ने बाजार से गायब करवा दिया था।।आज ए कॉल टू ऑनर की डिमांड एकाएक बढ़ गई।।*

बाड़मेर।डॉ. नरेन्द्र कुमार धन्वन्तरी पुरस्कार से सम्मानित

बाड़मेर।डॉ. नरेन्द्र कुमार धन्वन्तरी पुरस्कार से सम्मानित

बाड़मेर। राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद तथा भारतीय चिकित्सा विभाग मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने उदयपुर में शनिवार को आयोजित आरोग्य मेले के उद्घाटन कार्यक्रम में बाड़मेर के राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय, ढाणी बाजार के प्रभारी डॉ.नरेन्द्र कुमार को राज्य स्तरीय धन्वन्तरी पुरस्कार से सम्मानित किया। यह पुरस्कार प्रति वर्ष धन्वन्तरी जयंती के अवसर पर आयुर्वेद चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले आयुर्वेद विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिया जाता है। इस वर्ष पूरे राजस्थान के आयुर्वेद चिकित्साधिकारी वर्ग से केवल चार चिकित्साधिकारियों को धन्वन्तरी पुरस्कार हेतु चयनित किया गया था। बाड़मेर जिले से यह सम्मान प्राप्त करने वाले डॉ. नरेन्द्र कुमार प्रथम व्यक्ति हैं। उल्लेखनीय है कि डॉ. नरेन्द्र कुमार गत 23 वर्षों से निरन्तर बाड़मेर जिले की जनता को आयुर्वेद चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। आप लॉयन्स क्लब जैसी स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़कर अनेक प्रकार के सामाजिक कार्यों में भी अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं। बाड़मेर के अनेक गणमान्य नागरिकों ने डॉ. नरेन्द्र कुमार की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी।

जैसलमेर के अपहरण कर मारपीट करने वाले अभियुक्तं को किया गिरफतार

 जैसलमेर पुलिस थाना सदर द्वारा 1 साल से चल रहे 2 स्थाई वारण्टीयों को किया गिरफतार   

जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग सिधू के आदेशानुसार जिले में वांछितोए स्‍थाई वारंटियो एवं भगोडो को गिरफतार करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक वृताधिकारी वृत जैसलमेर गोपाललाल के निर्देषन में थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर भवानीसिंह के नेतृत्व में हैड कानिय चिमनसिंहए गंगासिंह व कानि जेठूसिंहए पंकज यादवए लिखमाराम  द्वारा 1 साल से चल रहे स्थाई वारण्टी दौले खां पुत्र फकीरेखां जाति मुसलमान निवासी छत्रैल उतरी पीएस सदर जैसलमेर एवं हयातखां पुत्र सरादीन खां जाति मुसलमान निवासी बासनपीर जूनी पीएस सदर जैसलमेर को गिरफ्तार किया जाकार न्यायालय में पेश किये गया।

 जैसलमेर के अपहरण कर मारपीट करने वाले अभियुक्तं को किया गिरफतार

जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ किरन कंग सिधू के आदेशानुसार अति0 पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर राकेश बैरवा के सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर भवानीसिंह के नेतृत्व में  टीम गठित की जाकर थाना हल्‍का में घटित वारदात बच्चो का अपहरण कर मारपीट करने वाले अभियुक्त रामसिंह पुत्र नगसिंह जाति राजपूत निवासी बडौडा गावं जैसलमेर को गिरफतार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया ।


जैसलमेर पुलिस के जवान लूणसिंह द्वारा शहीद राजेन्‍द्रसिंह की स्‍म़ति में रचित की रचनाराजेंद्र रूपक को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा सराहा गया

जैसलमेर पुलिस के जवान द्वारा अपनी रचना से शहीद राजेन्‍द्रसिंह की शहादत को सलाम 

जैसलमेर पुलिस के जवान लूणसिंह द्वारा शहीद राजेन्‍द्रसिंह की स्‍म़ति में रचित  की रचनाराजेंद्र रूपक  को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा सराहा गया 



  28 सितंबर 2019 को मोहनगढ़ निवासी राजेंद्रसिंह आतंकवादियों से लोहा लेते हुए जम्मू में शहीद हो गये द्य उनके जीवनवृत्त पर कवि.साहित्यकार महेंद्र सिंह छायण ने श्राजेंद्र रूपकश् पुस्तक संपादित की द्य जिसमें पुलिस विभाग में पदस्‍थापित कानि लूणसिंह महाबार द्वारा शहीद राजेन्‍द्रसिंह की शहादत को सलाम करते हुए श्राजेंद्र रूपकश्  में अपनी क़ति शहीद ए राजेन्‍द्र के रूप में लिखा जिसको  आज दिनांक 21य10य2019 को कानिय लूणसिंह महाबार द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग सिधू द्वारा को राजेंद्र रूपक की प्रति भेंट की द्य पुस्तक का अवलोकन करके जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर अभिभूत हुए तथा इस महत्कार्य की प्रशंसा की तथा पुस्तक के संपादक महेंद्र सिंह छायण को बधाई  प्रेषित की द्य



श्राजेंद्र रूपकश्  में कांस्टेबल लूणसिंह महाबार की लेखनी को पढकर पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई सराहना

  उक्‍त पुस्तक में जैसलमेर पुलिस में तैनात कानि लूणसिंह महाबार द्वारा श्शहीद.ए.राजेंद्रश् शीर्षक से कविता प्रकाशित हुई हैं । पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्‍त कविता को पढ़कर लूणसिंह महाबार को बधाई देते हुएए उनकी लेखन के क्षेत्र में अत्यंत सराहना की तथा उनके उज्‍जवल भविष्‍य की भी कामना की तथा भविष्‍य में भी इसी प्रकार अपनी लेखनी को जारी रखने की बात कहीा

गौरतलब हैं यह कृति शहीद की शहादत के सात दिन बाद प्रकाशित होकरए पूरे प्रदेशभर में चर्चा व प्रशंसा का कारण बनी हैं द्य इससे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी श्राजेंद्र रूपकश् की सराहना कर चुके हैं द्य

ज्ञात रहे कि लूणसिंह महाबार जिला पुलिस में कानि के पद पर 2015 से पदस्‍थापित है जिनको कविता लिखने एवं प्राक़तिक फोटोग्राफी करते है तथा सामाजिक कार्यो में भी अपनी अग्रणीय भूमिका निभाते हैा इनके द्वारा रचित अनेको कविताऐंए आलेख विभिन्‍न पत्र, पत्रिकाओं में तथा आकाशवाणी में कई बार प्रशारित हुई हैा यह सभी कार्य वह अपने पुलिस के अति व्‍यस्‍थ डयूटी समय में से निकालकर करते हैा







कानि. लूणसिंह महाबार द्वारा रचित कविता





शहीद.ए.राजेन्द्र



मेरी शहादत तो एक रलह हैए

कुछ सोए हुए नोजवानों को निन्द्रासन से अभी जगाना है।



कि मातृभूमि पर को संकट के बादल छाएए

तुम कर देना न्यौछावर स्वयं कोए

जहाँ से जग में नाम शहीदों का गूंजेगा।



एक लौ बन चला मैंए

मुझे खुद बूझकर अबए

नव शोलों को भड़काना है!



खुद होकरए

गुलाम मौत काए

हिन्द को अब आजाद बनाना है।



लगी बाजी प्राणों की हैंए

दुश्मन छाती पर तिरंगा जो लहराना है।



भयभीत हो जायेए

देख जिसे शत्रुए

वो अंजाम.ए.तूफान अब लाना है।



रगों में बह रहा रक्त हैं आज मेराए

इस रक्त के आवेग को तुम्हे बढ़ाना है।



शत्रु अनजान है हिंदुस्तानी लहू की गर्मी सेए

उसे रजपूती रक्त लहू का उबाल तुम्हे दिखाना है।



रक्त मांगे मातृभूमिए

रक्त से अपने अबए

शत्रु को नहलाना है।



श्जीवित रहना ही केवल जीवन नहीश्ए

निडर व निर्भीक होकर जीयोए

यह सब को अब सिखलाना है।



अब जब समय ने माँगी हैए

स्वतंत्रता संग्राम के हवन.कुंड में

आहुति मेरे प्राणों कीए

अब मुझे न पीछे कदम हटाना था।

जब इस फूलों बिछी राह को चुना तबए

उसी दिन विजय या वीरगति का निष्चय मैं के चुका था।



मेरे कन्धो पर जो थाए

भर सरजमीं काए

इस भर को मुझे ही तो उठाना था।



स्वतंत्र भारत के स्वपनए

दन होने से तुमको बचाना है।



मैं हूँ एक ढलता हुआ सूरजए

मेरी मौत के पश्चात ए

एक नई सुबह को आना है।



मेरे महबूब;वतन के लिएद्ध

मेरी मौत पर अश्क मत बहानाए

तुम्हे तो अभी मुस्कराना है।

तुझे इस मातृभूमि के वाशिन्दों के भरोसे छोड़ चलाए

अब तेरा परिवार बड़ा विशाल है।



माँ तुम स्वर्गलोक से ये मत सोचनाए

कि लाल क्यों सो गयाए

मैं सोकर भी सबको जगा चला हूँए

तुम सिर्फ ये देखनाए

की मुझे राष्ट्र के लिए शहादत देते देखए

कितने नोजवानों का शीत रक्त उबलेगा।



मेरी शहादत के बाद भीए

मेरे जिस्म से बहा लहू का हर एक कतराए

इंकलाब जिंदाबाद बोलेगाण्ण्ण्

वंदेमातरम बोलेगाण्ण्ण्



’लूणसिंह महाबार’



’’’ ’’

जैसलमेर शहीदों के शहीद स्मारकों पर माल्यापर्ण कर ‘‘शहादत को किया सलाम’’

 जैसलमेर पुलिस लाईन में शहीद दिवस का आयोजन 


 जैसलमेर   शहीदों के शहीद स्मारकों पर माल्यापर्ण कर ‘‘शहादत को किया सलाम’’

शहीद दिवस के उपलक्ष पर शौक परैड का आयोजन

पुलिस अधीक्षक द्वारा शहीदों के परिवारों से मिलकर कुशलक्षेम ली 

रक्तदान शिविर का आयोजन, 21 पुलिस कर्मियों द्वारा किया गया रक्तदान

पुलिस अधीक्षक/अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा पौधारोपण 



 जैसलमेर  पुलिस लाईन जैसलमेर में शहीद दिवस के अवसर पर शोक परैड का आयोजन किया जाकर उन वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिन्होने कर्तव्य पालन करते हुए अपनों प्राणों की आहुति दी। शहीद दिवस के उपलक्ष पर परैड का आयोजन कर कांतासिंह निरीक्षक पुलिस के नेतृत्व में सलामी दी गई। जिसके के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा गत वर्ष शहीद हुए 292 नामांे का वाचन कर शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र चढाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक एवं जिला मुख्यालय पर तैनात पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों एवं सेवानिवृत पुलिस कर्मियों द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्प चढाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
उक्त श्रद्धांजलि समारोह में जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू के अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवा शहर कोतवाल किशनसिंह, थानाधिकारी महिला थाना जैसलमेर नाथूसिंह, एवं आरआई पुलिस लाईन जैसलमेर कांतासिंह ढिल्लों, हवलदार मैजर जालमसिंह एवं जिला मुख्यालय पर तैनात समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं सैवानिवृत पुलिस कर्मी शिवलाल गर्ग, पुरूषोतम पुरोहित, श्रीमति हसीना एवं अन्य उपस्थित रहे। 
ज्ञात रहे कि शहीद दिवस उन वीर जवानों की याद में मनाया जाता है जिन्होेंने आज से 55 वर्ष पूर्व अक्टूबर, 1959 में लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र में भारतीय पुलिस के जवानों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये थे।
इन वीरों के बलिदान को याद करने व उनसे प्रेरणा ग्रहण करने के मकसद से देश हर पुलिस संगठन व संस्थान में पुलिस दिवस दिवस मनाया जाता है। इन वीरों का बलिदान भारतीय पुलिस के कार्यो की उच्चतम परम्पराओं का प्रतीक है, तथा कर्तव्यनिष्ठा का अनुपम आदर्श प्रस्तुत करता है। समस्त भारत में अनेक पुलिस अधिकारी दुष्कर परिस्थितियों में राष्ट् सेवा में उद्यत होते हुए वीरगति प्राप्त करते है। शहीद दिवस के उपलक्ष पर गत एक वर्ष में शहीद हुए पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के नामों का वाचन कर श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है।
शहीद दिवस के उपलक्ष पर जिले शहीदों की शहादत किया गया सलाम
आज दिनंाक 21.10.2019 को शहीद दिवस के उपलक्ष पर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू एवं समस्त आला अधिकारियों द्वारा जिला पुलिस में रहते हुए अपने प्राणों की आहुती देकर शहीद होने वाले शहीद श्री जगननाथ शर्मा एवं शहीद श्री पूनमसिंह के शहीद स्मारकों पर पहॅूच कर माल्र्यापण कर उनकी शहादत को सलाम किया गया।
शहीद दिवस के उपलक्ष पर पौधारोपण किया गया
आज दिनंाक 21.10.2019 को शहीद दिवस के उपलक्ष पर पुलिस लाईन जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर किरन कंग सिधू के साथ समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा पौधारोपण किया गया तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा पौधो की महत्ता बताते हुए ज्यादा से ज्यादा पेड-पौधे लगाने की बात कही।
शहीद दिवस के उपलक्ष पर रक्तदान शिविर का आयोजन
आज दिनंाक 21.10.2019 को शहीद दिवस के उपलक्ष पर पुलिस लाईन जैसलमेर रक्तदान शिविर आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में पुलिस लाईन पदस्थापित नये भर्ती पुलिस कर्मियों द्वारा बढचढ के भाग लेकर कुल 21 पुलिस कर्मियों द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर में जवाहर चिकित्सालय से डा. दामोदर खत्री मय कम्पाउण्डर राजेन्द्र, प्रकाश एवं पुलिस लाईन डिस्पेन्सरी में पदस्थापित कम्पाउण्डर राकेश कुमार मीणा तथा महिला कानि. विमला के द्वारा रक्तदान प्राप्त किया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा शहीदों के परिवारों से मिलकर कुशलक्षेम ली
आज दिनंाक 21.10.2019 को शहीद दिवस के उपलक्ष पर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू द्वारा जिला पुलिस में कार्यरत रहते हुए अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के घर जाकर उनके परिवार वालों से मिलकर कुशलक्षेम ली तथा उनके बारे में जानकारी प्राप्त की तथा किसी भी प्रकार की कोई जरूरत पडे तो पुलिस विभाग उनके लिए हर समय तत्पर है की बात कही।



बाड़मेर पुलिस षहीद दिवस पर शहीदो को पुष्प चक्र अर्पित कर दी श्रद्वाजंलि

 बाड़मेर पुलिस षहीद दिवस पर शहीदो को पुष्प चक्र अर्पित कर दी श्रद्वाजंलि
     
          हर वर्ष की भांति इस वर्ष दिनांक 21 अक्टूबर, 2019 को प्रातः 8 बजे पुलिस लाईन बाड़मेर मे पुलिस षहीद दिवस मनाया गया। शहीद दिवस के अवसर पर श्री शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा पिछले एक साल की अवधि में अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान विभिन्न सुरक्षा बलों व पुलिस के शहीद हुए अधिकारियो व जवानो के नामों का पठन किया गया। उसके बाद शोक गार्ड द्वारा शहीदो को सलामी दी गई। समारोह मे उपस्थित सभी अधिकारियो, गणमान्य लोगो व जवानो द्वारा दो मिनट का मोन रखकर शहीदो को श्रद्वाजंलि अर्पित की गई।
         पुलिस लाईन में शहीद स्मारक पर पुलिस अधीक्षक, कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बाड़मेर सहित समारोह में उपस्थित सभी पुलिस अधिकारीयो/जवानो, सेवानिवृत अधिकारियो/जवानो तथा शहीदो के परिवारजनो के साथ-साथ उपस्थित गणमान्य नागरिको द्वारा पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्वाजंलि दी गई। तत्पष्चात  पुलिस लाईन स्थित स्कुल में स्थापित शहीद मगनाराम की मुर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्वाजंलि अर्पित की गई तथा शहीद फैज मोहम्मद जो पूर्व में इसी स्कुल में अध्ययन कर चुके है जो जिला नागौर में अपने कर्तव्य का निर्वाहन करते हुए शहीद हुए थे जिनकी तस्वीर पर भी पुष्प अर्पित कर श्रद्वाजंलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर श्री विजयसिंह उप अधीक्षक बाड़मेर, श्री अजीतसिंह उप अधीक्षक चैहटन, श्री धन्नापुरी उप अधीक्षक महिला सेंल, संचित निरीक्षक पुलिस लाईन, थानाधिकारी कोतवाली, सदर, ग्रामीण, महिला थाना, कार्यालय व पुलिस लाईन के अधिकारी व जवान तथा गणमान्य नागरिक सहित सुरक्षा बलो व पुलिस सेवा से सेवानिवृत अधिकारी/जवान तथा शहीदो के परिवारजन के साथ-साथ जिले के मीडिया बन्धु भी उपस्थित रहे।

शहीद दिवस पर पुलिस अधिकारियो/जवानो ने किया रक्तदान
          षहीद दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन में रक्तदान षिविर का आयोजन किया गया जिसमें श्री देवेन्द्र कनिष्ठ लिपिक (शहीद गंगाराम के सुपुत्र), हैड कानि. श्री महेष भादू, अषोक कुमार, मूलाराम, शम्भूराम सहित कुल 28 पुलिस अधिकारीयो/जवानो द्वारा रक्तदान किया गया।
           
04 साल से फरार स्थाई वांरटी को गिरफतार करने में सफलता
        श्री शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्री विक्रम सांदु नि0पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना षिव के नेतृत्व में श्री मागाराम हैड कानि. 385 मय जाब्ता कीे गठित टीम द्वारा प्रकरण संख्या 30/08 सरकार बनाम छगनसिंह में वर्ष 2015 में विशिष्ट न्यायाधीश एनडीपीएस कैसेज जोधपुर के न्यायालय से जारी स्थाई वांरट में 04 साल से फरार चल रहे स्थाई वांरटी छगनसिंह पुत्र शेम्भुसिंह उम्र 28 साल जाति राजपुत निवासी बईया पुलिस थाना झिझनियाली जिला जैसलमेर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।

दुश्मन के ठिकाने तबाह किये सुदर्शन वाहिनी ने ,दो दिवसीय युद्धभ्यास से थर्राया रेगिस्तान

दुश्मन के ठिकाने तबाह किये सुदर्शन वाहिनी ने ,दो दिवसीय युद्धभ्यास से थर्राया रेगिस्तान 







पश्चिमी सीमा क्षेत्र से भारतीय सेना की सुदर्शन चक्र वाहिनी व वायुसेना का संयुक्त युद्धाभ्यास फील्ड फायरिंग रेंज में शुरू हुआ। दो दिवसीय इस अभ्यास में थल सेना व वायुसेना अपनी मारक क्षमता का प्रदर्शन कर रही है। सोमवार को युद्धाभ्यास के दौरान पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज धमाकों से गूंज उठी और हमारे सैनिकों ने दुश्मन के ठिकानों पर अचूक बमबारी कर नेस्ताबूत कर दिया। इसके तहत के-9 वज्र गन ने अचूक निशाने साधे तथा अटैकिंग हेलिकॉप्टर व वायुसेना के विमानों ने दुश्मन के ठिकानों पर जबरदस्त बमबारी करते हुए उन्हें तहस-नहस कर दिया। धमाकों के कारण पूरी रेंज में रेत का गुबार छा गया। असल में सीमा पार से लगातार मिल रही चुनौतियों के मद्देनजर भारतीय सेना व वायुसेना अपनी मारक क्षमता को मजबूत और बेहतर बनाने में जुटी हुई है। इसी के अंतर्गत भारतीय सेना की दक्षिणी कमान के हजारों सैनिक इन दिनों थार के रेगिस्तान में दिन-रात की एक वाॅर गेम एक्सरसाइज कर रहे हैं। भारतीय वायुसेना द्वारा कम समय में कैसे दुश्मन को नेस्ताबूद किया जाए की नीति पर थल सेना का साथ ले कर विजय प्राप्त करने का प्रदर्शन किया जा रहा है। इस एक्सरसाइज में सेना की आर्म्ड, मेकेनाइज्ड व इंफेंट्री बिग्रेड की यूनिट्स भाग ले रही हंै। खासकर दक्षिणी कमान की सुदर्शन चक्र कॉप्स इस युद्ध अभ्यास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

सोमवार रविवार को रेंज में भारतीय सेना ने वायुसेना के साथ मिलकर दिन रात के इस युद्धाभ्यास में गोलाबारी का ऐसा जलजला पेश किया कि पूरी रेंज धमाकों से गूंज उठी। कहीं हेलिकॉप्टर निशाने साध रहे थे तो कहीं आधुनिक गन शत्रु के ठिकानों को बर्बाद कर रही थी। इसके अलावा राॅकेट लॉन्चर से शत्रु के छद्म ठिकानों पेट्रोल पंप, आतंकवादी ठिकानों आदि को नष्ट करने का अभ्यास किया जा रहा था। मौके पर सेना के कई उच्चाधिकारी मौजूद थे।

दीपावली पूर्व जैंसलमेर प्रधान अमरदीन फ़क़ीर की अनुकरणीय पहल सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छता अभियान का आगाज़

दीपावली पूर्व जैंसलमेर प्रधान  अमरदीन फ़क़ीर की अनुकरणीय पहल सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छता अभियान का आगाज़ 




जैसलमेर जैसलमेर के युथ आइकॉन और समिति के प्रधान अमरदीन  फ़क़ीर ने अनुकरणीय आगाज़ क्र सोमवार प्रातः ग्राम पंचायत चांदन  से स्वच्छता अभियान का आगाज़ किया ,स्वच्छता अभियान इसी के साथ जैसलमेर पंचायत समिति के सभी ग्राम पंचायतों में आरम्भ हो गया ,अमरदीन फ़क़ीर ने इसके लिए समस्त ग्राम पंचायतो को विशेष बजट भी दिया ,जिससे ग्राम पंचायतो का सौन्दर्यकरण होगा साथ ही ग्राम पंचायतों में वृहद स्तर पर पौधारोपण कर हरित क्रांति का भी आगाज़ होगा ,प्रधान ने सोमवार सवेरे चांदन ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्रामीणों और समिति अधिकारियो के साथ झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान का आगाज़ किया ,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित स्वच्छता अभियान समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रधान अमरदीन फकीर ने कहा की हमारा  स्वच्छ और  लिए सतत प्रयास  हैं ,गाँवो में प्लास्टिक का उपयोग पूर्ण बंद होना जरुरी हैं ,गाँवो को शहरी संस्कृति से दुरी बनाये रखनी होगी ,गांव हमारा साफ सुथरा और हरा भरा हो इसके लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे ,इसके लिए ग्रामीणों को ही आगे आना होगा ,उन्होंने कहा कि स्वच्छता अपनाने से ही खुशहाली आएगी। परिवेश स्वच्छ रहेगा तो शरीर भी स्वस्थ रहेगा। प्रधान ने खुद सोमवार को सफाई अभियान चलाया। घंटों पसीना बहाकर गांव की गलियों व सम्पर्क मार्ग की सफाई की। ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।विकास अधिकारी हीराराम कलबी सहित ग्राम पंचायत के कार्मिकों  स्वच्छता  शिरकत की।