रविवार, 1 सितंबर 2019

सीकर:* तीन ट्रकों में भिड़ंत हो जाने से दो लोगों जिंदा जले

*सीकर:*  तीन ट्रकों में भिड़ंत हो जाने से दो लोगों जिंदा जले 


राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 65 पर कल देर रात कारंगा -मरडाटू छोटी गांव के पास तीन ट्रकों में भिड़ंत हो जाने से दो लोगों जिंदा जल गये और 5 लोग गंभीर घायल हो गए. तीन दमकल की मदद से आग बुझाने के बाद ट्रकों को सड़क से हटाकर यातायात शुरू किया गया. जाम वह हालात पर काबू पाने के लिए दो सौ से ज्यादा जवान मौके पर मौजूद रहे.
पुलिस सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 65 पर फतेहपुर सालासर के बीच का रंगा मराठो छोटी गांव के पास यह हादसा उस समय हुआ जब चावल से भरे दो ट्रक ओवरटेक करने के प्रयास में सामने से सीमेंट से भरे ट्रक से भिड़ गए. इस हादसे कारण फतेहपुर- सालासर मार्ग पर करीब 4 घंटे तक पांच किमी लंबा जाम लग गया. हास्य में सीमेंट और चावल के ट्रक के केबिन में बैठे दो व्यक्तियों की जलने से मौत हो गई स्थानीय लोगों ने ट्रकों से विक्रम बलराज राजेश हरियाणा निवासी और दिन आराम किशनगढ़ को घायल अवस्था में बाहर निकाला जिन्हें सीकर के कल्याण अस्पताल में रेफर कर दिया गया       पुलिस ने बताया कि चावल के ट्रक चालकों ने घटनास्थल से दौ मीटर पहले एक ढाबे से खाना खाकर रवाना हुए थे तीनों ट्रकों में भारी सामान होने के कारण 4 क्रेनों की मदद से देर रात रास्ता साफ कराया जा सका.

रामदेवरा (जैसलमेर) जयकारों के साथ बाबा रामदेव जी के भादवा मेले का हुआ आगाज

रामदेवरा (जैसलमेर) जयकारों के साथ बाबा रामदेव जी के भादवा मेले का हुआ आगाज

केबिनेट मंत्री, कलेक्टर, विधायक जैसलमेर एसपी और गादीपति राव ने की पूजा अर्चना
सभी व्यवस्थाएं पुख्ता

रामदेवरा (जैसलमेर) / राणीदान सिंह तंवर



सामाजिक समरसता के प्रतीक और लाखों लोगों के आराध्यदेव बाबा रामदेव जी के 635वें भादवा मेले का आज ब्रह्म मुहूर्त में आगाज हुआ और हजारों की संख्या में श्रद्धालु अपने आराध्यदेव बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शनार्थ उमड़ पड़े।
इस अवसर पर बाबा रामदेव जी की समाधि पर केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद, जिला कलेक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग, गादीपति राव भोम सिंह तंवर, जैसलमेर विधायक रूपा राम धनदेव और पूर्व विधायक शैतान सिंह राठौड़ द्वारा अभिषेक किया गया और मंगला आरती की गई। इस दौरान सम्पूर्ण रामदेवरा कस्बा बाबा रामदेव जी के जयकारों से गूंज उठा।
श्रद्धालुओं ने अपने आराध्यदेव को प्रसन्न करने के लिए कई स्वरचित जयकारे लगाए।
इसके बाद जिला कलेक्टर और एसपी द्वारा मेला व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर मेलाधिकारी विकास राजपुरोहित, सहायक मेला अधिकारी नारायण सुथार, एम एस बिट्टा,पूर्व मंत्री गोपाराम मेघवाल, पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम गोदारा, तहसीलदार रामसिंह जोधा, थानाधिकारी देवीसिंह,ग्रामसेवक चौथाराम सहित कई लोग उपस्थित थे।
गौरतलब है कि भादवा मेले में अनुमानित 50 लाख श्रद्धालुओं के भाग लेने का अनुमान है।
मेले में ग्राम पंचायत, प्रशासन और पुलिस द्वारा पुख्ता प्रबन्ध किए गए हैं। मेले में करीब 2,000 के लगभग पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं, इसके अलावा सफाई,चिकित्सा व प्रकाश व्यवस्था आदि की पुख्ता व्यवस्था की गई है।