गुरुवार, 22 अगस्त 2019

टोंक पुलिस की सफलता* हनीट्रैप के मामले में तीन गिरफ्तार,राजीनामे के लिए 50 लाख की राशि की की गई मांग*

टोंक पुलिस की सफलता*
          *हनीट्रैप के मामले में तीन गिरफ्तार,राजीनामे के लिए 50 लाख की राशि की की गई मांग*

जयपुर 22 अगस्त। टोंक जिले की सदर थाना पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाकर ब्लेकमेल करने वालों को रंगे हाथों पकड़ा है।
पुलिस अधीक्षक आदर्श सिंधू ने बताया कि थाना सदर टोंक पर सुभाष बाजार, थाना कोतवाली टोक निवासी श्री रविप्रकाश पुत्र श्री ओमप्रकाश कोली (25) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसके पिता श्री ओम प्रकाश महावर (जो दरबार स्कूल में प्रिसिंपल हैं) के विरूद्ध मगन लाल नामक व्यक्ति ने साजिश रचकर थाना कोतवाली टोंक में अपनी पत्नी से दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाकर ब्लैकमेल कर 50 लाख रूपये की मांग कर रहे हैं। इस पर अभियोग पंजीबद्ध किया गया।
      प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक श्री सिंधू के आदेशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक श्री विपिन शर्मा व पुलिस उप अधीक्षक,टोंक श्री रामकल्याण के निर्देशन में टीम का गठन कर आरोपियो को रंगे हाथों पकड़ने के लिए योजना बनाई।
     श्री सिधु ने बताया कि टीम ने मुस्तगीस श्री रविप्रकाश को आरोपियों द्वारा मांगे गये 50 लाख रूपये में से प्रथम किश्त के तीन लाख रूपये देकर आरोपियों को देने हेतु अन्नापूर्णा डूंगरी सोरण रोड़ स्थित महाकाल होटल भेजा गया।
     उन्होंने बताया कि जहाँ श्री रविप्रकाश नें पूर्व से निर्धारित योजना के अनुसार दुष्कर्म प्रकरण की पिडिता, मगन लाल पुत्र श्री बिरधीचन्द (60) निवासी मेहन्दवास गेट संघपुरा थाना पुरानी टोंक व बैणी प्रसाद उर्फ पप्पू पुत्र श्री छोटू लाल महावर  (57) निवासी सोनवा थाना मेहन्दवास को तीन लाख रूपये देकर पुलिस टीम को इशारा किया। इशारा मिलते ही थानाधिकारी गयासुद्दीन, एएसआई राजेन्द्र सिंह, कांस्टेबल श्री दयाराम व महिला कांस्टेबल मनीषा व अनिता ने तीनों को रंगे हाथो दबोच लिया।

झुंझुनू पुलिस अधीक्षक गौरव यादव का IAm Safe अभियान साथ ही दो दिन safe drive अभियान*

झुंझुनू पुलिस अधीक्षक गौरव यादव  का IAm Safe अभियान साथ ही दो दिन safe drive अभियान*

*Traffic Safety Drive* के तहत प्रथम दो दिवस 22 व 23 तारीख़ को लोगों को ट्रैफ़िक नियमों की जानकारी दी जाएगी तथा जो ट्रैफ़िक नियमों की पालना नहीं करेंगे उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी यह Traffic Safety Drive 30 तारीख़ तक लगातार पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार चलेगी। इस Traffic Drive को और भी सफल बनाने हेतु जिला पुलिस झुंझुनू द्वारा * I Am Safe * Campaign किया जा रहा है

*I Am Safe* campaign की शुरुआत 24 तारीख़ से झुंझुनू ज़िले में की जाएगी इस campaign के तहत वह सभी सम्मानित नागरिक जो आदर्श रूप से ट्रैफ़िक के सम्पूर्ण नियमों की पालना जैसे की मोटरसाइकिल पर हेलमेट लगाकर चलाना, फ़ोर व्हीलर में सीट बेल्ट पहन कर चलाना, गति सीमा में वाहन चलाना व अन्य ट्रैफ़िक नियमों की पूर्ण रूप से पालना करेंगे,उनको झुंझुनू पुलिस द्वारा विशेषरूप से सम्मानित किया जाएगा ।साथ ही साथ उनकी पुलिस के साथ फ़ोटो क्लिक की जाएगी जिसको वो Facebook पेज व Twitter पेज पर पुलिस को tag करते हुए अपडेट कर सकेंगे तथा अन्य नागरिकों को ट्रैफ़िक नियमों की पूर्ण रूप से पालना करने हेतु प्रेरित कर सकेंगे ।

पुलिस अधीक्षक गौरव यादव द्वारा झुंझुनू के सभी नागरिकों से आह्वान किया जाता है कि वो इस campaign में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें व आदर्श रूप से ट्रैफ़िक नियमों की पालना करते हुए अपने सभी अन्य साथियों के लिए प्रेरणास्रोत बने । *(BNT)*

अलवर। सेवानिवृत्त प्रोफेसर के साथ फेसबुक पर दोस्ती कर की गई ₹71 लाख रुपये की ठगी की वारदात का पर्दाफाश

अलवर। सेवानिवृत्त प्रोफेसर के साथ फेसबुक पर दोस्ती कर की गई ₹71 लाख रुपये की ठगी की वारदात का पर्दाफाश 

अलवर। अलवर पुलिस ने अलवर के सेवानिवृत्त प्रोफेसर के साथ फेसबुक पर दोस्ती कर की गई ₹71 लाख रुपये की ठगी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए 2 नाइजीरियन व्यक्तियों सहित आठ जनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ₹44 लाख रुपये की नकदी बरामद की है । पुलिस ने इनके कब्जे से 49 चेक बुक और पासबुक भी बरामद की हैं।
अलवर के अरावली विहार थाना पुलिस ने बताया कि 9 अगस्त को अलवर निवासी सेवानिवृत्त प्रोफेसर सत्यव्रत शर्मा द्वारा थाने में मुकदमा दर्ज कराया कि फेसबुक के जरिए एक विदेशी महिला लुविस टरायो से उसकी जान पहचान हुई थी और इस तरह उसने एक घटना का हवाला देते हुए करीब 16 बैंक खातों में उसे ₹71 लाख की ठगी कर ली। अलवर के पुलिस अधीक्षक परिस देखमुख ने इस मामले को गंभीरता से लिया और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पुष्पेंद्र सिंह के निर्देशन में एक टीम गठित की और इस वारदात को खुलासा करने में अलवर की साइक्लोन सेल व सीआईयू टीम  की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।उन्होंने बताया कि परिवादी को किए गए ईमेल, व्हाट्सएप चैटिंग वे कॉलिंग व मोबाइल नंबरों का साइक्लोन सेल में विस्तृत अनुसंधान किया गया। परिवादी ने आरोपियों के बताए अनुसार कुल 16 बैंकों के विभिन्न खातों में ₹7100000 जमा कराए उन खातों का रिकॉर्ड प्राप्त कर बारीकी से विश्लेषण किया गया। तकनीकी अनुसंधान एवं बैंक खातों के बारीकी से अध्ययन से यह वारदात नाइजीरियन  गैंग द्वारा करना सामने आया गया और आरोपियों की तलाश शुरू की गई।  इसी दौरान परिवादी को कॉल करने वाले मोबाइल नंबर फर्जी आईडी से जारी करने वाले वोडाफोन कंपनी के कर्मचारी मोहित, अनूप पांडेय व योगेंद्र को हिरासत में लेकर अनुसंधान किया गया तो सिम जेम्स व लौकी नाइजीरियन को देना बताया। जिन्हें भी दस्तयाव कर पूछताछ की गई। आरोपियों से पूछताछ कर सामने आया कि उक्त लोग फर्जी आईडी से सिम जारी कर नाइजीरियन गैंग को देते हैं जिन सिम कार्डों को यह लोग ठगी करने के लिए काम में लेते हैं इस पर उक्त सभी को गिरफ्तार किया गया ।परिवादी ने इंडसइंड बैंक के करण राणा खाताधारक के खाते में आरोपियों के बताए अनुसार ₹4 लाख 50 हजार रुपये जमा कराए ।जिस पर करण राणा की तलाश की गई यह बात सामने आई कि उसका असली नाम मोहित पुत्र धर्म सिंह जाट निवासी मुनिरका नई दिल्ली हाल फरीदाबाद का होने का पता चला। इस टीम द्वारा मोहित उर्फ करण राणा की तलाश कर उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने जॉन्स नामक नाइजीरियन के साथ मिलकर फेसबुक के जरिए दोस्ती कर धोखाधड़ी से रुपए अपने बैंकों के खाते में डलवाना बताया। आरोपी मोहित उर्फ करण राणा बैंक खातों की व्यवस्था करता तथा रुपए निकालकर अपने पास  रखता। बाद में नाइजीरियन को उसका हिस्सा देता है । नाइजीरियन जरिए ईमेल फेसबुक व्हाट्सएप चेटिंग और कॉलिंग कर लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बनाते। गिरफ्तार मोहित ने अपनी सास राधामोनी उर्फ वसुंधरा तथा एलेस्को भसीन उर्फ नंदनी के नाम से भी काफी बैंकों में खाता खुलवा रखे हैं जिनको भी उक्त रुपयों से प्राप्त करने में प्रयोग किया गया । मुलजिम की संलिप्तता पाए जाने पर दोनों को गिरफ्तार किया गया ।आरोपी मोहित ने बैंक में अनुज राणा, विशाल टॉक्स ,करण राणा व मोहन कुमार के नाम से करीब-करीब सभी बैंकों में दिल्ली की शाखाओं में खाता खुलवा रखे हैं। जिनमें वह पैन कार्ड मतदाता पहचान पत्र फर्जी तैयार कर अपनी फोटो लगाकर पेश करता है । आरोपी से उक्त प्रकरण में परिवादी से धोखाधड़ी कर ₹44 लाख रुपये उसके मकान से बरामद किए गए हैं ।आरोपी मोहित टॉक्स उर्फ़ करण राणा एलेस्को भसीन उर्फ नंदिनी व राधामोनी उर्फ वसुंधरा से विभिन्न बैंक खातों की कुल 49 चेकबुक और पासबुक बरामद की हैं। एलेस्को भसीन ने भी नंदिनी भसीन, प्रिया पिल्लई के नाम से खाता खुलवा रखे हैं । गिरफ्तार किए गए नाइजीरियन लोकी व जेम्स मोबाइल सिम प्राप्त कर मुख्य आरोपी जॉन्स को उपलब्ध कराते थे और संपर्क में रहकर फेसबुक और ईमेल के जरिए लोगों से संपर्क कर धोखाधड़ी का शिकार बनाते हैं फिर उनके बताए गए बैंक खातों में रुपए डलवा देते जिन्हें मोहित टॉक्स  उर्फ करण राणा के माध्यम से बैंक खातों से निकालकर आपस में बांट लेते हैं। आरोपी मोहित टॉक्स उर्फ करण राणा एलेस्का भसीन उर्फ नंदिनी एवं राधामोनी और वसुंधरा के बैंक खातों के अध्ययन से इनके द्वारा वर्ष 2019 में ही करोड़ों रुपए की ठगी करना सामने आया है । प्रकरण में परिवादी से जिन खातों में रुपए डलवाए गए उन सभी खातों को फर्जी आईडी का उपयोग करवाना सामने आया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से उनके द्वारा फर्जी आईडी से खोले गए विभिन्न खातों एवं अन्य साथियों के बारे में जांच की जा रही है।
 पुलिस ने बताया कि इस मामले में नई दिल्ली निवासी मोहित टॉक्स उर्फ करण राणा उर्फ अर्जुन राणा और विशाल टॉक्स पुत्र धर्मवीर जाति जाट, हरियाणा के सूरजकुंड निवासी श्रीमती राधामोनी उर्फ वसुंधरा पत्नी अशोक भसीन हरियाणा के ही सूरजकुंड निवासी  सुश्री  एलेस्को भसीन उर्फ नंदिनी  पुत्री आदित्य भसीन, संगम विहार नई दिल्ली निवासी मोहित कुशवाहा पुत्र शिव प्रसाद कुशवाहा, अनूप कुमार पांडे पुत्र धनंजय कुमार पांडे ,योगेंद्र कुमार पुत्र अजीत सिंह प्रजापत नई दिल्ली तथा  हाल नई दिल्ली मूल नाइजीरियन निवासी मिस्टर एको नाम जेम्स व मिस्टर लकी उर्फ लाइमा को गिरफ्तार किया गया है और इनके कब्जे से ₹44 लाख नगद लैपटॉप मोबाइल सिम बैंक की पासबुक में चेक बुक बरामद की गई है।

जैसलमेर साइकिल क्लब की साइकिलिंग जर्सी का विधिवत विमोचन*

जैसलमेर साइकिल क्लब की साइकिलिंग जर्सी का विधिवत विमोचन*

जैसलमेर साइकिलिंग क्लब की साइकिलिंग जर्सी का श्री चुन्दी गणेश मंदिर में विमोचन किया गया इस मौके पर साइकिलिंग क्लब के सदस्य सत्यजीत खत्री  दिनेश खत्री रवि तिलवानी  संदेश कुवल  दुष्यंत दईया डॉ हितेश चौधरी रणवीर पूनिया आदित्य शर्मा शैलेश भाटिया कंवराज सिंह करुणा केला भरत खत्री देव कुमार मौजूद थे
सचिव डॉ चौधरी ने बताया की साइकिलिंग जर्सी से क्लब सदस्यों में एकरूपता आएगी एवं इससे और भी साइकिलिस्ट प्रेरित होंगे साथ ही नियमित साइकिलिंग करने से घुटना दर्द कमर दर्द एवं गर्दन दर्द में आराम रहता है साइकिलिंग स्वास्थ्य के लिए बहुत मायने में लाभदायक है नियमित साइकिलिंग से अपनी दिनचर्या के प्रतिकूल प्रभाव से भी स्वास्थ्य बचा सकते हैं
क्लब के अध्यक्ष कंवराज सिंह चौहान ने बताया कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए नियमित साइकिलिंग करें एवं जैसलमेर साइकिल क्लब के सभी मेंबर नियमित हनुमान सर्कल से सवेरे 5:30 बजे साइकिल प्रारंभ करते हैं जिसमें शहर के कोई भी नागरिक जुड़कर इस जन जागरूकता के इस अभियान में जुड़ सकते

जैसलमेर बास्केटबाल अकादमी के खिलाड़ियों सर्वांगिण विकास के लिए षिक्षा विभाग रहेगा त्तपर- मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी

जैसलमेर  बास्केटबाल अकादमी के खिलाड़ियों सर्वांगिण विकास के लिए षिक्षा विभाग रहेगा त्तपर- मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी
स्व. राजिव गांधी जन्म दिवस 20 अगस्त को खेल कोम्लेक्स इन्दिरा स्टेडियम में किया गया वृक्षा रोपण

जैसलमेर। जिला खेल काॅम्पलेक्स इन्दिरा स्टेडियम जैसलमेर में 20 अगस्त को स्व. राजिव गांधी जन्म दिवस पर षिक्षा विभाग के सभी आलाअधिकारी, अकादमी के खिलाड़ियों, प्रषिक्षकों व खेल प्रेमियों व विभिन्न खेल संघों के प्रतिनिधियो द्वारा वृक्षा रोपण किया गया इस अवसर पर मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार व्यास ने अकादमी के खिलाड़ियों से व्यक्तिगत परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों से प्रषिक्षण के सम्बध में जानकारी प्राप्त कि जिन खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेष व देष के लिए पदक प्राप्त किये है। उनको अपनी और से ष्षुभकामनायें देते हुए कहा कि जैसलमेर बास्केबाॅल अकादमी के बेहतरीन परिणाम देखते हुए कहा कि षिक्षा विभाग कि और से खिलाड़ियो के सर्वांगिण विकास के लिए सदैव त्तपर रहेगा इस अवसर पर लक्ष्मण सिंह तंवर द्वारा अकादमी के खिलाड़ि़यो कि उपलबधियो के सम्बध में विस्तार से जानकारी दी एंवम राकेष बिष्नोई खेलअधिकारी एंवम प्रषिक्षक जैसमेर बास्केटबाॅल अकादमी ने खिलाड़ियांे के प्रषिक्षण व प्राप्त परिणमों के सम्बध में जानकारी दी इस अवसर पर समारोह कि अध्यक्षता कर रहे जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक नवलकिषोर गोयल ने कहा कि  उडी़सा में आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय सब जूनियर प्रतियोगिता में भी राजस्थान टीम के प्रषिक्षक राकेष बिष्नोई व अकादमी के खिलाड़ियों केा अपनी और से अग्रिम ष्षुभकामनाए देते हुए कहा कि टीम स्वर्ण पदक प्राप्त कर विजेता बने। इस अवसर पर षिक्षा विभाग के जिला षिक्षाअधिकारी प्राम्भिक षिवदयाल मीणा,  अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकरी माध्यमिक कमलकिषोर व्यास व जितेन्द्र सिंह ने भी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य कि कामनां कि। अकादमी के सभी खिलाडी़ अमर ष्षहीद सागरमल गोपा में अधययनरत है यह बताते हुए इस समारोह में उपस्थित इस संस्था के प्रधानाचार्य घनषयाम गोस्वामी ने कहा कि इनके विकास के लिए हर संभव प्रयास किये जायेगें। कार्यक्रम कां संचालन रंगक्रमी एंवम व्याख्यता विजय बलाणी द्वारा किया गया।