गुरुवार, 22 अगस्त 2019

टोंक पुलिस की सफलता* हनीट्रैप के मामले में तीन गिरफ्तार,राजीनामे के लिए 50 लाख की राशि की की गई मांग*

टोंक पुलिस की सफलता*
          *हनीट्रैप के मामले में तीन गिरफ्तार,राजीनामे के लिए 50 लाख की राशि की की गई मांग*

जयपुर 22 अगस्त। टोंक जिले की सदर थाना पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाकर ब्लेकमेल करने वालों को रंगे हाथों पकड़ा है।
पुलिस अधीक्षक आदर्श सिंधू ने बताया कि थाना सदर टोंक पर सुभाष बाजार, थाना कोतवाली टोक निवासी श्री रविप्रकाश पुत्र श्री ओमप्रकाश कोली (25) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसके पिता श्री ओम प्रकाश महावर (जो दरबार स्कूल में प्रिसिंपल हैं) के विरूद्ध मगन लाल नामक व्यक्ति ने साजिश रचकर थाना कोतवाली टोंक में अपनी पत्नी से दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाकर ब्लैकमेल कर 50 लाख रूपये की मांग कर रहे हैं। इस पर अभियोग पंजीबद्ध किया गया।
      प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक श्री सिंधू के आदेशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक श्री विपिन शर्मा व पुलिस उप अधीक्षक,टोंक श्री रामकल्याण के निर्देशन में टीम का गठन कर आरोपियो को रंगे हाथों पकड़ने के लिए योजना बनाई।
     श्री सिधु ने बताया कि टीम ने मुस्तगीस श्री रविप्रकाश को आरोपियों द्वारा मांगे गये 50 लाख रूपये में से प्रथम किश्त के तीन लाख रूपये देकर आरोपियों को देने हेतु अन्नापूर्णा डूंगरी सोरण रोड़ स्थित महाकाल होटल भेजा गया।
     उन्होंने बताया कि जहाँ श्री रविप्रकाश नें पूर्व से निर्धारित योजना के अनुसार दुष्कर्म प्रकरण की पिडिता, मगन लाल पुत्र श्री बिरधीचन्द (60) निवासी मेहन्दवास गेट संघपुरा थाना पुरानी टोंक व बैणी प्रसाद उर्फ पप्पू पुत्र श्री छोटू लाल महावर  (57) निवासी सोनवा थाना मेहन्दवास को तीन लाख रूपये देकर पुलिस टीम को इशारा किया। इशारा मिलते ही थानाधिकारी गयासुद्दीन, एएसआई राजेन्द्र सिंह, कांस्टेबल श्री दयाराम व महिला कांस्टेबल मनीषा व अनिता ने तीनों को रंगे हाथो दबोच लिया।

झुंझुनू पुलिस अधीक्षक गौरव यादव का IAm Safe अभियान साथ ही दो दिन safe drive अभियान*

झुंझुनू पुलिस अधीक्षक गौरव यादव  का IAm Safe अभियान साथ ही दो दिन safe drive अभियान*

*Traffic Safety Drive* के तहत प्रथम दो दिवस 22 व 23 तारीख़ को लोगों को ट्रैफ़िक नियमों की जानकारी दी जाएगी तथा जो ट्रैफ़िक नियमों की पालना नहीं करेंगे उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी यह Traffic Safety Drive 30 तारीख़ तक लगातार पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार चलेगी। इस Traffic Drive को और भी सफल बनाने हेतु जिला पुलिस झुंझुनू द्वारा * I Am Safe * Campaign किया जा रहा है

*I Am Safe* campaign की शुरुआत 24 तारीख़ से झुंझुनू ज़िले में की जाएगी इस campaign के तहत वह सभी सम्मानित नागरिक जो आदर्श रूप से ट्रैफ़िक के सम्पूर्ण नियमों की पालना जैसे की मोटरसाइकिल पर हेलमेट लगाकर चलाना, फ़ोर व्हीलर में सीट बेल्ट पहन कर चलाना, गति सीमा में वाहन चलाना व अन्य ट्रैफ़िक नियमों की पूर्ण रूप से पालना करेंगे,उनको झुंझुनू पुलिस द्वारा विशेषरूप से सम्मानित किया जाएगा ।साथ ही साथ उनकी पुलिस के साथ फ़ोटो क्लिक की जाएगी जिसको वो Facebook पेज व Twitter पेज पर पुलिस को tag करते हुए अपडेट कर सकेंगे तथा अन्य नागरिकों को ट्रैफ़िक नियमों की पूर्ण रूप से पालना करने हेतु प्रेरित कर सकेंगे ।

पुलिस अधीक्षक गौरव यादव द्वारा झुंझुनू के सभी नागरिकों से आह्वान किया जाता है कि वो इस campaign में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें व आदर्श रूप से ट्रैफ़िक नियमों की पालना करते हुए अपने सभी अन्य साथियों के लिए प्रेरणास्रोत बने । *(BNT)*