गुरुवार, 1 अगस्त 2019

इस अस्पताल की 36 नर्स हुईं प्रेग्नेंट, कहा- यहां का पानी मत पीना, वरना...

इस अस्पताल की 36 नर्स हुईं प्रेग्नेंट, कहा- यहां का पानी मत पीना, वरना...

इस अस्पताल की 36 नर्स हुईं प्रेग्नेंट, कहा- यहां का पानी मत पीना, वरना...
अमेरिका के एक अस्पताल में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक चाइल्ड केयर हॉस्पिटल में 36 नर्सें एक साथ प्रेग्नेंट हुई हैं. मामला मिसूरी के चिल्ड्रन मर्सी कैनसेस सिटी हॉस्पिटल का है. ये अमेरिका का बेस्ट चिल्ड्रन हॉस्पिटल है. यहां इंटेसिव केयर यूनिट (NICU) की 36 नर्सें एक ही साल में प्रेग्नेंट हुईं. अब तक 20 नर्सों की डिलिवरी हो चुकी हैं. इस साल के अंत तक बाकी बची नर्सों की डिलिवरी होने वाली है.

इस हॉस्पिटल ने अपने फेसबुक पेज पर नर्सों की ग्रुप फोटो शेयर की है. इसमें कैप्शन लिखा है, 'हमारे इंटेसिव केयर नर्सरी की नर्स ने यहां आने वाले बच्चों के लिए दिन-रात बिताए. वो भी उस समय जब वे खुद प्रेग्नेंट थीं. ICN की इन फैमिली को बधाई.'


बता दें कि ये तस्वीर जून में ली गई थी, ये सभी इन नर्सों के साल 2019 में पैदा हुए बच्चों और कुछ पैदा होने वाले बच्चों (बेबी बम्प) की है. अब तक जन्म लेने वाले 20 बच्चों में सिर्फ 2 ही लड़कियां हैं.



'गुड मॉर्निंग अमेरिका' की रिपोर्ट के मुताबिक, इसी हॉस्पिटल की एक नर्स एलिसन रोन्को ने एक मज़ाकिया वाकया शेयर किया. उन्होंने कहा कि यहां के पेशेंट हंसी उड़ाते हैं कि इस जगह का पानी तभी पीना, जब आपको प्रेग्नेंट होना हो. बता दें कि एलिसन रोन्को ने 7 जनवरी, 2019 को एक बेटे को जन्म दिया है.


इन नर्सों को कहना है कि हम सभी एक-दूसरे की देखभाल करते हैं और एक-दूसरे के बच्चों की देखरेख भी करते हैं, क्योंकि हमें बच्चे बेहद पसंद हैं.

पाकिस्‍तान ने भारतीय जासूस को पकड़ने का किया दावा, अज्ञात स्‍थान पर हो रही पूछताछ

पाकिस्‍तान ने भारतीय जासूस को पकड़ने का किया दावा, अज्ञात स्‍थान पर हो रही पूछताछ

पाकिस्‍तान ने भारतीय जासूस को पकड़ने का किया दावा, अज्ञात स्‍थान पर हो रही पूछताछ



 कुलभूषण जाधव के मामले में विश्‍व के सामने बेनकाब हो चुके पाकिस्‍तान ने फिर एक नापाक हरकत की है। पाकिस्‍तान की ओर से दावा किया गया है कि उन्‍होंने एक भारतीय जासूस (India Spy) को गिरफ्तार किया है। यह भी दावा किया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए शख्‍स ने अपना गुनाह कबूल भी कर लिया है। पाकिस्‍तान की सुरक्षा एजेंसी ने इस कथित भारतीय जासूस को पाक के पंजाब प्रांत से गिरफ्तार किया है। हालांकि, भारत की ओर से इस बारे में अभी तक कोई आधिकारित बयान जारी नहीं किया गया है।

पाकिस्‍तान की स्‍थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक, इस कथित जासूस ने पुलिस पूछताछ में यह कबूल कर लिया है कि वह भारत का रहने वाला है और पाकिस्‍तान के पंजाब प्रांत में जासूसी के लिए उसे भेजा गया था। हालांकि, अभी तक इस शख्‍स को कोई फोटो या इसके बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी पाकिस्‍तान सरकार के अधिकारियों द्वारा जारी नहीं की गई है।

खबरों के अनुसार, पकड़े गए कथित भारतीय जासूस की पहचान राजू लक्ष्‍मण के रूप में की गई है। राजू को बुधवार को लाहौर से 400 किमी दूर डेरा गाजी खान जिले के राखी गज इलाके से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि घटना के समय राजू लक्ष्‍मण बलूचिस्‍तान से डेरा गाजी खान जिले में दाखिल रहा था। बताया जा रहा है कि राजू को किसी अज्ञात स्‍थान पर ले जाया गया है जहां पाकिस्‍तानी एजेंसियां उनसे पूछताछ कर रही हैं।

गौरतलब है कि लंबे समय से भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव पाकिस्‍तानी हिरासत में हैं। इंटरनैशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) ने अपने फैसले में पाकिस्तान को भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को सुनाई गई फांसी की सजा पर फिर से विचार करने को कहा है। साथ की कोर्ट ने जाधव को कांउसलर एक्सेस देने का निर्देश भी पाकिस्‍तान को दिया है। कुलभूषण का मामला पाकिस्‍तान में फिर से चलाने की प्रक्रिया शुरू भी नहीं हुई है, उससे पहले ही एक और भारतीय जासूस को गिरफ्तार करने का दावा सीमा पार से किया जा रहा है।