गुरुवार, 4 जुलाई 2019

बाड़मेर, पालनहार योजना मंे प्रदेश मंे 3.18 लाख से अधिक बच्चे हो रहे लाभान्वित

बाड़मेर, पालनहार योजना मंे प्रदेश मंे 3.18 लाख से अधिक बच्चे हो रहे लाभान्वित



बाड़मेर, 04 जुलाई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से अनाथ बच्चों के पालन-पोषण, शिक्षा आदि के लिए पालनहार योजना संचालित की जा रही है। योजना के अन्तर्गत अनाथ बच्चों के पालन-पोषण की व्यवस्था, बच्चों के निकटतम रिश्तेदार, परिचित व्यक्ति के परिवार में करने के इच्छुक व्यक्ति को पालनहार बनाकर आर्थिक सहायता देकर की जाती है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव सांवर मल वर्मा ने बताया कि योजना में अनाथ बच्चे, न्यायिक प्रक्रिया से मुत्यु दण्ड, आजीवन कारावास प्राप्त माता-पिता के बच्चे, निराश्रित पेंशन की पात्र विधवा माता के तीन बच्चे, पुनर्विवाहित विधवा माता के बच्चे, एचआईवी, एडस पीडित,पिता के बच्चे, कुष्ठ रोग से पीडित माता-पिता के बच्चे, नाता जाने वाली माता के तीन बच्चे, विशेष योग्यजन माता-पिता के बच्चे एवं तलाकशुदा, परित्यक्ता महिला के बच्चे पात्र है। निदेशक ने बताया कि योजना मे 0 से 6 वर्ष तक की आयु के बच्चे के लिए 500 रूपए प्रतिमाह आंगनबाडी जाना अनिवार्य एवं 6 से 18 वर्ष तक की आयु के बच्चे के लिए 1000 रूपए प्रतिमाह विद्यालय जाना अनिवार्य तथा वस्त्र, स्वेटर, जूते आदि के लिए 2000 रूपए वार्षिक अतिरिक्त एक मुश्त विधवा एवं नाता पालनहार में देय नही, सहायता दी जाती है। पालनहार परिवार की वार्षिक आय 1.20 लाख रूपए से कम होनी चाहिए तथा बच्चे की अधिकतम आयु 18 वर्ष से कम होनी चाहिए। इस संबध में आवेदन पत्र एवं अन्य जानकारी विभागीय वेबसाइट  www.sje.rajasthan.gov.in    पर प्राप्त की जा सकती है।

राजस्थान में जन्म के समय शिशु लिंगानुपात बढ़कर हुआ 948,सर्वाधिक वृद्धि बाड़मेर जिले में, बाड़मेर में लिंगानुपात 954 से बढ़कर 982 हो गया।

राजस्थान में जन्म के समय शिशु लिंगानुपात बढ़कर हुआ 948,सर्वाधिक वृद्धि बाड़मेर जिले में, बाड़मेर में लिंगानुपात 954 से बढ़कर 982 हो गया।

-वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान गत वर्ष की तुलना में सर्वाधिक वृद्धि बाड़मेर जिले में, बाड़मेर में लिंगानुपात 954 से बढ़कर 982 हो गया।

बाड़मेर, 04 जुलाई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रारंभ किए गए प्रिग्नेंसी एंड चाइल्ड ट्रेकिंग सिस्टम के तहत दर्ज आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष प्रदेश में जन्म के समय का बाल लिंगानुपात बढ़कर 948 हो गया है। इसी तरह प्रदेश में पीसीटीएस के आंकड़ों के अनुसार जन्म के समय बाल लिंगानुपात वित्तीय वर्ष 2015-16 में 929, वर्ष 2016-17 में 938 एवं वर्ष 2017-18 में 944 रहा था। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार यह मात्र 888 था। प्रदेश में प्रतिवर्ष लगभग 17 लाख प्रसव होते हैं तथा इनमें से 14 लाख 50 हजार संस्थागत प्रसव के आंकड़े पीसीटीएस के तहत ट्रेक किए जाते हैं।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि जन्म के समय के बाल लिंगानुपात की  दृष्टि से प्रदेश का बांसवाड़ा जिला सर्वोच्च स्थान पर रहा है। बांसवाड़ा जिले में वर्ष 2018-19 के दौरान हुए शिशु जन्म में 1000 बालकों की तुलना में 1003 बालिकाओं ने जन्म लिया। जिले में वर्ष 2015-16 में लिंगानुपात 941, वर्ष 2016-17 में 964, वर्ष 2017-18 में 954 था। डॉ. शर्मा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान जन्म के समय बाल लिंगानुपात चूरू में 986, बाड़मेर 982, हनुमानगढ़ में 977 एवं जालोर में 974 रहा है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान गत वर्ष की तुलना में सर्वाधिक वृद्धि बाड़मेर जिले में हुई है। बाड़मेर में 954 से बढ़कर 982 हो गया। इसी प्रकार जालोर में 950 से 974, भीलवाड़ा में 933 से बढ़कर 951, प्रतापगढ़ में 921 से 938 एवं जोधपुर में 947 से बढ़कर 963 हो गया।

अब तक 152 डिकॉय ऑपरेशनः चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश में पीसीपीएनडीटी एक्ट की सख्ती से अनुपालना करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि इस एक्ट का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। अब तक 152 डिकॉय ऑपरेशन तथा इस वर्ष अब तक 11 डिकॉय ऑपरेशन किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में वर्ष 2019 के दौरान अब तक 978 सॉनोग्राफी केन्द्रों का निरीक्षण किया जा चुका है।

45 इंटरस्टेट डिकॉय ऑपरेशन:डा.ॅ शर्मा ने बताया की प्रदेश की पीसीपीएनडीटी इकाई द्वारा वर्ष 2015 से 2018 के दौरान 45 इंटरस्टेट डिकॉय ऑपरेशन किये गये। गुजरात में 16, दिल्ली में 1, उत्तर प्रदेश में 12, हरियाणा में 4, पंजाब में 8 तथा मध्य प्रदेश में 4 इंटरस्टेट डिकॉय ऑपरेशन किये गए है। इन डिकॉय ऑपरेशन तथा पीसीपीएनडीटी एक्ट की अनुपालना में सख्ती के कारण दलालों ने पडौसी राज्यों में जाकर भ्रूण लिंग परीक्षण के तरीकों में बदलाव किया है। प्रदेश की पीसीपीएनडीटी इकाई द्वारा अगस्त में पडौसी राज्यों के अधिकारियों के साथ इंटरस्टेट कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर अवैध रूप से भ्रूण लिंग परीक्षण करवाने वालों के विरूद्ध नए सिरे से प्रभावी रूपरेखा बनायी जाएगी।




बाड़मेर , राज्य सरकार टिड्डी नियंत्रण को लेकर गंभीर,हरसंभव संसाधन मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्धःकटारिया

बाड़मेर , राज्य सरकार टिड्डी नियंत्रण को लेकर गंभीर,हरसंभव संसाधन मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्धःकटारिया
-कृषि मंत्री ने वीसी के माध्यम से जिला कलक्टर्स के साथ की टिड्डी नियंत्रण की समीक्षा।


बाड़मेर ,04 जुलाई। कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि राज्य सरकार सीमावर्ती जिलों में टिड्डी नियंत्रण को लेकर गंभीर है और हरसंभव संसाधन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को पूरी सतर्कता के साथ उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग करते हुए टिड्डी नियंत्रण के निर्देश दिए। कटारिया गुरूवार को शासन सचिवालय में वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से प्रभावित क्षेत्र के जिला कलक्टर्स, टिड्डी चेतावनी संगठन एवं कृषि अधिकारियों के साथ प्रभावित क्षेत्र, टिड्डी दल पर निगरानी, सर्वेक्षण एवं प्रबंधन तथा नियंत्रण की समीक्षा कर निर्देशित कर रहे थे।
इस दौरान कृषि मंत्री कटारिया ने कहा कि प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान की सीमा से सटे बाड़मेर और जैसलमेर जिले टिड्डी से ज्यादा प्रभावित है, जहां आठ हजार हैक्टेयर क्षेत्र में कीटनाशक का छिड़काव कर टिड्डी नियंत्रण किया गया है। जालोर जिले में भी दो दिन पहले टिड्डी मिली थी, जिसे नियंत्रित कर लिया गया है। उन्हांेने बताया कि श्रीगंगानगर, बीकानेर एवं जोधपुर जिलों में अभी तक कहीं भी टिड्डी आने की सूचना नहीं मिली है, लेकिन सीमा से लगते क्षेत्र में टिड्डी होने के कारण इन जिलों को भी अलर्ट पर रखा गया है और नियंत्रण के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि टिड्डी पर फिलहाल पूरी तरह नियंत्रण है और किसी प्रकार का नुकसान नहीं है। उन्होंने अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के साथ पूर्ण सामंजस्य रखकर टिड्डी नियंत्रण में सहयोग लेने को कहा। कृषि मंत्री ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता किसान हित में टिड्डी पर पूरी तरह नियंत्रण करना है। इसके लिए फील्ड स्टाफ, कीटनाशक दवाई के छिड़काव एवं सर्वे के लिए आवश्यक वाहन सहित सभी संसाधन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। खण्डीय संयुक्त निदेशक को अन्य स्थानों से कार्मिकों को टिड्डी प्रभावित इलाकों में अस्थाई रूप से नियुक्त करने का अधिकार दिया गया है, ताकि जरूरत के अनुसार कार्मिकों को लगाया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग करने के लिए टिड्डी दल की सूचना का पटवारी-ग्राम सेवक स्तर पर वेरिफाई कर कीटनाशक का छिड़काव करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वीकृत वाहनों के लिए संविदा दर शीघ्र तय कर उपयोग में लेना सुनिश्चित करने को कहा। कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पवन कुमार गोयल ने जिला कलक्टर्स को स्थिति की निरंतर मॉनिटरिंग करने और वस्तुस्थिति के अनुसार संसाधनों की जरूरतों से अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने टिड्डी चेतावनी संगठन के अधिकारियों से टिड्डी नियंत्रण के लिए पाकिस्तान और गुजरात में हो रहे प्रयासों की जानकारी ली और निर्देशित किया।
खाद-बीज, वर्षा एवं फसल बुवाई की समीक्षाः कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने वीसी के माध्यम से जिला अधिकारियों से जिलेवार खरीफ आदान व्यवस्था, वर्षा एवं फसल बुवाई की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने खाद-बीज की पर्याप्त उपलब्धता पर संतोष जाहिर करते हुए अधिकारियों को सतत् मॉनिटरिंग करते हुए किसानों को समय पर कृषि आदान उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सही समय पर बीज वितरण की योजना बनाने के निर्देश दिए, ताकि किसान को बीज के लिए कहीं भटकना नहीं पड़े। उन्होंने कहा कि अधिकारी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें और कहीं से भी शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने हनुमानगढ़ जिले में खराब सोलर पम्प शीघ्र सुधरवाने के निर्देश दिए। अतिरिक्त मुख्य सचिव पवन कुमार गोयल ने फसल प्रदर्शन की पेंडिंग लायबिलिटी पर नाराजगी जाहिर करते हुए सप्लायर्स की समय पर बिल पेश करने की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए। सामग्री सप्लाई के 15 के भीतर भुगतान करने के लिए अधिकारियों को पाबंद किया। 


सोमवार, 1 जुलाई 2019

जैसलमेर,भारत-पाक सीमा से लगती पांच कि0मी0 में विचरण पर प्रतिबंध

जैसलमेर,भारत-पाक सीमा से लगती  पांच कि0मी0 में विचरण पर प्रतिबंध

जैसलमेर, 01 जुलाई। जिले से लगने वाली भारत-पाक सीमा पर तस्करी ,घुसपैठियों तथा असामाजिक तत्वों के अवैध प्रवेश एवं अन्य अवांछनीय गतिविधियों की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए एवं जिले में रहने वाले निवासियों के जन-जीवन एवं लोकशांति के विक्षब्ुद्ध होने की अंदेशा को देखते हुए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªेट नमित मेहता ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले में भारत-पाक सीमा के पास लगती हुई पांच किलोमीटर में रहने वाले निवासियों एवं उस क्षेत्र में विगत 28 जून 2019 से आगामी 27 अगस्त, 2019 तक की अवधि के लिए प्रवेश एवं विचरण के लिये सायं 6ः00 बजेः से प्रातः 7ः00 बजेः तक सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना प्रतिबंध रहेगा।     

जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट मेहता द्वारा जारी किये गये आदेश के अनुसार जैसलमेर एवं पोकरण तहसील के ग्राम किशनगढ़ ,तनोट ,साधेवाला ,घोटारू ,लौंगेवाला ,गणेशिया ,लंगतला ,रतड़ाऊ ,लीलोई ,कारटा ,खारीया , शेखर ,कोठ ,जामराऊ ,खुईयाला उर्फ खुडजनवाली ,जाजीया ,खारा ,मंूंगर ,सोम ,रोहिड़ेावाला ,लौहार ,आसूदा ,धौरोई ,बिछड़ा ,मीठड़ाऊ ,किरड़वाली ,जीयाऊ ,केरला ,बगनाऊ , बसना , बिरयारी ,मीठीखुई ,भुग ,मूरार ,धनाना ,लूणार, पोछीना ,करड़ा ,गोधूवाला ,अकनवाली ,दातावानी ,झालरिया ,नीचूवाली ,बुईली (सरकारी) ,बाहला ,भारेवाला ,दादुड़ावाला ,मोहरोवाला ,मालासर ,म्याजलार ,रायचन्दवाला तथा कुरीया बैरी सम्मिलित है। जहां सायं 6ः00 बजेः से प्रातः 7ः00 बजेः तक आगामी 27 अगस्त, 2019 तक की अवधि में बिना वैद्य अनुमति-पत्र (जो परमावश्यक कार्य हेतु समीप स्थित सीमा सुरक्षा बल चैकी से प्राप्त किया जा सकता है) के इस क्षेत्रा में जाने के लिए तथा अन्य गतिविधियों के लिये पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

आदेश के अनुसार जिले में भारत-पाक सीमा के पास लगती हुई 5 कि0मी0 क्षेत्र की सीमा में रहने वाले निवासियों एवं उस क्षेत्र में प्रवेश तथा विचरण करने वाले समस्त व्यक्तियों को सख्त चेतावनी एवं आदेशित किया जाता है कि वे इस प्रतिबंधित क्षेत्र में सायं 6ः00 बजेः से प्रातः 7ः00 बजेः तक सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना गमनागमन एवं विचरण नहीं कर सकेगें। इस आदेश के प्रभावशील होने पर उक्त क्षेत्र मंें कोई भी सक्षम अधिकारी इस आदेश की पालना हेतु कार्यवाही कर सकेगा तथा आदेश का उल्लघंन करने पर कार्यवाही की जाएगी। यह आदेष आगामी दो माह तक अवधि के लिए प्रभावी रहेगा।


पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर प्रतिबंध  

जैसलमेर, 01 जुलाई। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट नमित मेहता ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए एक आदेष जारी कर जैसलमेर जिले में लगने वाली पाकिस्तानी इलाके में लगे मोबाईल टावरों का नेटवर्क भारतीय सीमा के अंदर 3-4 किलोमीटर तक आने के कारण जिसमें पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के जरिए आसानी से सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने इसके फलस्वरुप राष्ट्रीय सुरक्षा पर आंषकित खतरे को दृष्टिगत रखते हुए पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग करने पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया गया है। जिला मजिस्टेªट मेहता द्वारा जारी किए गए आदेषानुसार सीमावर्ती जैसलमेर जिले में किसी भी क्षेत्र जहाॅं से कि पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क जरिए सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है, में कोई भी व्यक्ति पाकिस्तानी लोकल सिम का उपयोग नहीं कर सकेगा और न ही किसी को इसके उपयोग करने की अनुमति दी जाएगी। इस आदेष का उल्लधन करने पर दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ विधि के प्रावधानों के अनुसार आवष्यक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। उल्लेखनीय है कि यह आदेष आगामी दो माह की अवधि के लिए प्रभावषील रहेगा।


अंतर्राष्ट्रीय फोन काॅल्सका करना होगा इन्द्राज

जैसलमेर, 01 जुलाई/जिले में अपराधिक एवं अवांछनीय गतिविधियों पर रोक लगाने एवं दूर संचार के माध्यम से गोपनीय सूचनाएं पे्रषित करने से रोकने के लिए जिले की अंतर्राष्ट्रीय सीमा के समीप स्थित क्षेत्रों के टेलीफोन बूथो पर की जाने वाली अंतर्राष्ट्रीय फोन काॅल्स का इन्द्राज करना आवष्यक होगा। इस संबंध में कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट नमित मेहता ने दण्ड प्रक्रिया की धारा 144 के तहत प्रदत शक्तियांे का प्रयोग करते हुए जिले की सीमा में स्थित पीसीओ/एसटीडी, ई - मेल/ इंटरनेट के मालिको, एजेन्टो द्वारा अपने बूथ से किसी व्यक्ति को अंतर्राष्ट्रीय काॅल्स एवं सूचना का संहवन तब तक नहीं कराएंगे जब तक वे निर्धारित प्रपत्र मंे सूचना प्राप्त नहीं करंेगे यह आदेष जारी किये। जिला मजिस्टेªट के जारी अनुसार टेलीफोन बूथ धारक इस सबंध में एक रजिस्टर संधारण कर उसमें दिनांक, वार्ता/संदेष करने वाला का पता, आईएसडी कोड नम्बर, टेलीफोन नम्बर जिस पर वार्ता की जानी है, व्यक्ति का नाम जिससे वार्ता की जानी है, वार्ता/ संदेष का समय अंकित करेंगे। वे प्रति सोमवार को इसकी सूचना निर्धारित प्रपत्र में अपने क्षेत्र के उपखंड मजिस्टेªट एवं थानाधिकारी पुलिस स्टेषन को देंगे। इसके साथ ही किसी भी संदिग्ध व्यक्ति द्वारा टेलीफोन, ई - मेेल, इंटरनेट से संदेष संवहन करने पर इसकी सूचना तत्काल निकटतम पुलिस थानाधिकारी या पुलिस अधीक्षक जैसलमेर को देंगे। बूथ धारकों द्वारा संधारित रजिस्टर की समय - समय पर उपखंड अधिकारी , तहसीलदार एंव पुलिस अधिकारी द्वारा जांच की जायेगी। इन आदेषो की अवहेलना करने पर सबंधित व्यक्ति के विरोध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत दंड भुगतना पड सकता हैं। कि यह आदेष आगामी दो माह की अवधि के लिए प्रभावषील रहेगा।

बाडमेर, समस्त विद्यालयांे मंे विद्युत कनेक्शन करवाना सुनिश्चित करवाएंःगुप्ता

बाडमेर, समस्त विद्यालयांे मंे विद्युत कनेक्शन करवाना सुनिश्चित करवाएंःगुप्ता

-एक ग्राम पंचायत मंे विद्युतीकरण पूर्ण होने के बाद दूसरी ग्राम पंचायत मंे कार्य प्रारंभ करवाएं।

बाडमेर, 01 जुलाई। समस्त विद्यालयांे मंे विद्युत कनेक्शन करवाना सुनिश्चित करवाएं। इसमंे किसी तरह की कौताही नहीं बरती जाए। अगर विद्युत लाइन के जरिए कनेक्शन संभव नहीं हो तो सौर ऊर्जा से विद्युतीकरण किया जाए। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान डिस्काम के अधिकारियांे को निर्देशित करते हुए यह बात कही।

जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि मौजूदा समय मंे जिन ग्राम पंचायतांे मंे कार्य चल रहा है, उनमंे विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण होने के बाद ही दूसरी ग्राम पंचायतांे मंे टीमांे को भेजा जाए। उन्हांेने डिस्काम के अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट को निर्देशित किया कि एक ग्राम पंचायत मंे कार्य पूर्ण होने के बाद ही दूसरी ग्राम पंचायत मंे विद्युतीकरण का कार्य शुरू किया जाए। उन्हांेने इसके लिए अतिरिक्त टीमांे को लगाकर संपूर्ण कार्य करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने विद्युतीकरण के कार्य की प्रभावी मोनेटरिंग करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने बाड़मेर शहर मंे पुख्ता सफाई व्यवस्था के प्रबंध सुनिश्चित करने एवं शहर मंे सड़कांे पर गडडे दुरस्त करवाने के लिए कहा। उन्हांेने सर्किट हाउस रोड़ एवं बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय के आगे सड़क पर बने गडडों को भरवाकर सड़क की मरम्मत करवाने के निर्देश दिए। ताकि इसकी वजह से होने वाले हादसांे को रोका जा सके। इस दौरान नगर परिषद के आयुक्त पवन मीणा ने बताया कि महावीर पार्क मंे टॉय ट्रेन, सेल्फी प्वाइंट के टेंडर खोले जा चुके है। आगामी कुछ दिनांे मंे इनको प्रारंभ कर दिया जाएगा। जिला कलक्टर गुप्ता ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू एवं पवन मीणा को आदर्श स्टेडियम मंे आने वाले लोगांे की सहुलियत के लिए सुविधाएं जुटाने के संबंध मंे भ्रमण कर अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने चिकित्सा विभाग की विभिन्न योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए सिलिकोसिस से प्रभावित लोगांे के लिए लगाए जाने वाले शिविरांे मंे उनको व्यक्तिशः सूचित करने के लिए कहा। बैठक के दौरान पेंशन एवं पालनहार योजना, पेयजल परिवहन, कृषि कनेक्शन समेत अन्य विभिन्न प्रकरणांे की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बाडमेर,बीएसएफ के जवानांे की मदद से आग पर काबू पाया

बाडमेर,बीएसएफ के जवानांे की मदद से आग पर काबू पाया


बाडमेर, 01 जुलाई। बींजासर गांव में कल रात्रि मंे आग लगने से तीन झौंपे एवं घरेलू सामान जल गया। आगजनी की सूचना मिलने पर पहुंचे बीएसएफ के जवानांे ने आग बुझाई। इससे कई ढाणियां आग की चपेट मंे आने से बच गई।
सरूपे का तला मंे तैनात सीमा सुरक्षा बल के कंपनी कमांडर पानसिंह को रविवार रात्रि मंे दूरभाष पर सूचना मिली कि मेवाराम एवं पीराराम पुत्र महेन्द्राराम निवासी बींजासर के घर मंे आग लग गई है। इसकी सूचना मिलने पर कंपनी कमांडर पानसिंह एएसआई कमल पतारी एवं जीतराम के साथ पानी का टैंकर लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। जहां बीएसएफ के जवानांे एवं ग्रामीणांे ने मिलकर आग पर काबू पाया। समय पर आग पर काबू पाने से कई अन्य ढाणियांे की इसकी चपेट मंे आने से बच गई। सीमा सुरक्षा बल के इस कार्य की ग्रामीणांे ने सराहना की। इस आगजनी मंे तीन झौंपांे के साथ बीस बोरी बाजरा एवं दो बोरी ग्वार के साथ घरेलू सामान का नुकसान हुआ।

बाडमेर, राजस्थान प्रशासनिक सेवा अधिकारी संघ के संयुक्त सचिव बनने पर रतनू का स्वागत

बाडमेर,  राजस्थान प्रशासनिक सेवा अधिकारी संघ के संयुक्त सचिव बनने पर रतनू का स्वागत


बाडमेर, 01 जुलाई। जिला परिषद बाड़मेर के मुुुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू को राजस्थान प्रशासनिक सेवा अधिकारी संघ के संयुक्त सचिव बनाए जाने पर पंचायतीराज कर्मचारियांे ने खुशी जाहिर करते हुए उनका स्वागत किया।
पंचायत राज मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन जि़ला शाखा बाड़मेर के जिलाध्यक्ष चेनाराम नवाद, प्रदेश संगठन मंत्री ठाकराराम जाखड़, सांख्यिकी अधिकारी नखताराम ईशराम, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सीमा सोमरा, कोषाध्यक्ष भेराराम, बाड़मेर ब्लाक अध्यक्ष तिलाराम जयपाल, ब्लाक महामंत्री भाविका माहेश्वरी, किशोर माली, हनुमानराम, कपिलदेव, प्रीति सोनी समेत कई कर्मचारियांे ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू को गुलदस्ता देकर स्वागत करने के साथ हार्दिक शुभकामनाएं दी। 

जयपुर यह तो हद है हैवानियत की ..चांदी के कडों के लिए एक वृद्धा की निर्मम हत्या

 जयपुर यह तो हद है हैवानियत की ..चांदी के कडों के लिए एक वृद्धा की निर्मम हत्या


जयपुर। जमवारामगढ थाना इलाके में चांदी के कडों के लिए एक वृद्धा की निर्मम हत्या कर दी गई। चंद रुपए लालच में वृद्धा के पैर काट दिए। जमवारामगढ थाना क्षेत्र के पालडीकला गांव में तीन से लापता वृद्धा नानगी देवी मीना पत्नी मांगू  लाल मीना का शव घर से सौ मीटर दूर मांगी लाल प्रजापत के मकान में मिला है। मकान से बदबू आने पर ग्रामीणों ने मकान में देखा तब निर्मम हत्या का पता चला।
आसपास फैला खून
जिस मकान में खून शव मिला। वहां पूरे कमरे में खून फैला हुआ है। प्रथम दृष्टया वृद्धा को पहले निर्मम तरीके से मौत के घाट उतारा गया है। उसके बाद चांदी के कडो को निकालने के लिए वृद्धा के दोनों पैरों को टखने के पास से धारधार हथियार से काटा गया है। दोनों काटे गए पैर गमले में रखे गये हैं।
ग्रामीण जता रहे हैं विरोध
वृद्धा के सिर व धड को प्लास्टिक का कट्टा पहनाया हुआ है। शव मिलने की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पंहुच गई है। लेकिन ग्रामीणो ने हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग लेकर अभी तक शव पोस्टमार्टम के लिए नहीं उठाने दे रहे हैं।
हद हो गई हैवानियत की
वृद्धा की निर्मम हत्या ने हैवानियत की हद को पार कर दिया। हत्यारों ने चंद रुपयों एवं चांदी के कडों के लालच में दरिदंगी दिखाते से वृद्धा को मार दिया।

जैसलमेर अमरनाथ बाबा की लगातार बीसवीं यात्रा के लिए अशोक तंवर अपने दल के साथ रवाना

जैसलमेर अमरनाथ बाबा की लगातार बीसवीं यात्रा के लिए अशोक  तंवर अपने दल के साथ रवाना

जैसलमेर। बर्फीले बाबा अमरनाथ के दर्शन करने का जुनून नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर में इतना है कि वो सोमवार को बीसवीं बार लगातार दर्शन करने अपने दल के साथ रवाना हुए। अमरनाथ के दर्शन को रवाना हुए इस  दल में पत्रकार विमल भाटिया,युवा उद्यमी मयंक भाटिया,कैलाश भाटिया शामिल है। इस दल को ग्रुप फ़ॉर पीपल जेसलमेर के संयोजक चन्दन सिंह भाटी,राजेन्द्र सिंह चौहान,जितेंद्र कुमार खत्री,नवीन वाधवानी,राजेन्द्र सिंह तंवर सहित कई सदस्यो ने माल्यार्पण कर उन्हें विदाई दी।।अशौक तँवर की  भगवान शंकर के प्रति आस्था देखते बनती है।उन्होंने बताया कि जब बीस साल पहले अमरनाथ गया था तब काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा था।उस वक्क्त यातायात सुविधाए नही थी। मगर अमरनाथ बाबा के दर्शन कर जो शकुन मिला उसी दिन तय किया था प्रत्येक साल बाबा अमरनाथ के दर्शन करने जरूर जाएंगे। इस बार लगातार बीसवीं बार बाबा के दर्शन के लिए अपने दल के साथ सात दिवसीय यात्रा पर जा रहे है।जयपुर में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने अमरनाथ यात्रियों को शुभकामनाए दी ,

जैसलमेर जिला फुटबॉल संघ का ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न, तीन को होगा समापन समारोह

जैसलमेर जिला फुटबॉल संघ का ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न, तीन को होगा समापन समारोह
जिला स्तरीय  जूनियर और सब जूनियर फुटबाल प्रतियोगिता  का हुआ  आयोजन

जैसलमेर। जिला क्रीड़ा परिषद के तत्वाधान में जिला फुटबाल संघ का पंद्रह दिवसीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर सोमवार को समापन हुआ। शिविर में फुटबॉल के खिलाड़ियों को प्रशिक्षक और संघ सचिव मांगीलाल सोलंकी ने प्रशिक्षण देकर उन्हें दक्ष किया। संघ के जिला अध्यक्ष युवराज चैतन्यराज सिंह ने बताया कि जिले में नए फुटबाल खिलाड़ी  तैयार करने के लिए जिला क्रीड़ा परिषद की और से पूनम स्टेडियम में पंद्रह दिवसोय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें फुटबॉल खेलने की बारीकियां उन्हें सिखाई। पूनम स्टेडियम में  आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर के दौरान जिला स्तरीय  जूनियर और सब जूनियर फुटबाल प्रतियोगिता  का भी आयोजन किया गया सोमवार को जिला स्तरीय  जूनियर व  सब जूनियर  प्रतियोगिता के  फाइनल मैच के अवसर पर   संघ के पदाधिकारियों जिला संयोजक चन्दन सिंह भाटी, उपाध्यक्ष मनोहर सिंह कुंडा,कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान,लवजीत गहलोत   महेंद्र कुमार भाटी हरीश सोनी नत्थू सिंह चौहान  अशोक कुमार सोलंकी महावीर सिंह चौहान रेवत सिंह  महेंद्र सिंह  देवी सिंह चौहन,प्रेम सिंह चौहान सहित कई पदधिकारियों ने फुटबॉल खिलाड़ियों से परिचय कर हौसला अफजाई की। ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन समारोह तीन जुलाई को इंडोर स्टेडियम में आयोजित होगा।.     

संगीता बेनीवाल ने राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया

संगीता बेनीवाल ने राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया 
जोधपुर की देहात महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष संगीता को गहलोत सरकार में मिला ये बड़ा जिम्मा

राजस्थान की गहलोत सरकार में जोधपुर देहात महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष संगीता बेनीवाल को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. नवनियुक्त अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने सोमवार को राजधानी जयपुर में गांधीनगर स्थित आयोग कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण किया. बेनीवाल ने पदभार ग्रहण करने के बाद मौके पर उपस्थित अधिकारियों का आहृान किया कि आयोग के महत्वपूर्ण कार्यो को आपके सहयोग से ही पूरा किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि राज्य में बाल अधिकारों से जुड़े प्रकरण बहुतायत में है, हम इन प्रकरणों का टीम गठित कर निस्तारण के प्रयास करेंगे.

बेनीवाल ने बाल श्रम की रोकथाम के लिए भी प्रभावी कदम उठाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि समाज में दुष्कर्म जैसी घटनाएं भी बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए महिलाओं और बच्चों को शिक्षित करने के साथ उन्हें सावचेत भी करने का प्रयास करेंगे ताकि वे स्वंय भी अपनी रक्षा कर सकें.

कोटा चलती कार बनी आग का गोला, बाल-बाल बचा परिवार

कोटा चलती कार बनी आग का गोला, बाल-बाल बचा परिवार
चलती कार बनी आग का गोला, बाल-बाल बचा परिवार

राजस्थान के कोटा में आज बड़ा हादसा टल गया, जब एक राह चलती कार में भीषण आग लग गई. घटना कोटा शहर की नयापुरा स्थित चंबल नदी की पुरानी पुलिया की है, जहां नयापुरा चौराहे से कार बूंदी रोड बडगांव की ओर जा रही थी. चंबल की पुलिया जैसे ही पुलिया पर कार चढ़ी और कार की स्पीड एकदम कम हो गई, तभी शॉर्ट सर्किट की कार मालिक को आवाज आई, इसके बाद कार धूं-धूं करके जलने लगी. गनीमत रही कि कार मालिक सामाजिक कार्यकर्ता भुवनेश गुप्ता, उनकी पत्नी व साथ में कार में सवार माली सकुशल कार से बाहर निकल आए.

कार में लगी भीषण आग

आग इतनी भीषण थी कि कार मालिक के सामने भीषण आग की लपटों में जलकर खाक हो गई. सूचना पर मौके पर नयापुरा थाना पुलिस, सब्जीमंडी फायर स्टेशन एक दमकल मौके पर पहुंची, जिसके बाद दमकल कर्मियों ने आग पर कड़ी मश्क्कत के बाद काबू तो पाया, लेकिन जब तक कार आग का गोला बनकर पूरी तरह से जल चुकी थी.



आग देखकर लोगों की फैली सनसनी

वहीं कार में आग को देखकर पुलिया के दोनों ओर लोगों की बड़ी भीड़ जमा हो गई. कार मालिक भुवनेश के मुताबिक वह मानसून सत्र में अपनी संस्था के जरिए शहर में 1 लाख पौधो का रोपण करने की तैयारी में लगे है और वन विभाग की बड़गांव नर्सरी से पौधे सलेक्ट करके पत्नी और माली के साथ जा रहे थे, तभी ये हादसा हो गया.

नागौर पेड़ से बांधकर बेरहमी से पिटाई का VIDEO वायरल, नाजायज संबंधों की बात आई सामने

नागौर पेड़ से बांधकर बेरहमी से पिटाई का VIDEO वायरल, नाजायज संबंधों की बात आई सामने
पेड़ से बांधकर बेरहमी से पिटाई का VIDEO वायरल, नाजायज संबंधों की बात आई सामने


राजस्थान के नागौर जिले के हरियाजून गांव में एक युवक की पेड़ से बांधकर बेरहम पिटाई का वीडियो वायरल हो गया है. एक दिन पहले युवक को पुलिस ने कुचामन कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाकर उपचार करवाया था. डीडवाना निवासी युवक बलदेवराम सैनी ने तब पुलिस को बताया था कि वह गांव में मंदिर में दर्शन करने गया था और इसी बीच उसे कुछ लोगों ने बंधक बनाकर उसकी पिटाई की. लेकिन पुलिस जांच में सामने आया है कि युवक के गांव की किसी युवती के साथ नाजायज संबंध भी इस मारपीट के पीछे कारण हो सकता है.कुचामनसिटी के हरियाजून के इस मामले में पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर गांव के एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार युवक 27 वर्षीय बलदेवराम ने रिपोर्ट लिखवाई है कि वह हरियाजून मावलिया माताजी के दर्शन के लिए गया था. उस सममय रास्ते में कुछ लोगों ने उसकी मोटरसाइकिल रुकवा कर नाम पता पूछा और उसे पेड़ से बांधकर मारपीट की. उसका मोबाइल भी छीन लिया.

पाली में गैंगरेप, बच्चों को गिरवी, डॉक्टर ने पेट में छोड़ी रुई

 पाली में गैंगरेप, बच्चों को गिरवी, डॉक्टर ने पेट में छोड़ी रुई
सुर्खियां: स्वामी ज्ञानवत्सल नाराज, पाली में गैंगरेप, बच्चों को गिरवी, डॉक्टर ने पेट में छोड़ी रुई

पाली के जैतारण में शनिवार दोपहर को बाजार गई एक नाबालिग बच्ची का अपहरण कर गैंगरेप किया गया. आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है. पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश देकर चार घंटे में ही दो युवकों को कुंदन उर्फ लादेन, कमलेश रेगर के साथ नाबालिग को पकड़ लिया. पीड़िता हाल ही दसवीं परीक्षा में पास हुई है.

उदयपुर के पन्नाधाय राजकीय जनाना अस्पताल में एक प्रसूता के साथ लापरवाही के मामले को प्रमुखता से उठाया है. अखबार ने मुख्य पृष्ठ पर खबर प्रकाशित करते हुए लिखा है कि चिकित्सक और स्टाफ ने प्रसव के बाद प्रसूता के शरीर में रुई का गट्‌टा छोड़कर टांके लगा दिए. प्रसूता और परिजन दो बाद घर चले गए. अलगी रात प्रसूता के यूरिन रुक गया और वह रात भर दर्द से तड़पती रही. सुबह जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने टांके खोलकर रुई निकाली.

राजस्थान में झालावाड़ जेल से फरार 3 बंदियों में से 2 ने मध्य प्रदेश में खाया जहर!

राजस्थान में जेल से फरार 3 बंदियों में से 2 ने मध्य प्रदेश में खाया जहर!

राजस्थान में झालावाड़ जेल से फरार 3 बंदियों में से 2 ने मध्य प्रदेश में खाया जहर!


झालावाड़ जिला कारागृह से करीब 10 दिन पहले फरार हुए तीन बंदियों में से 2 ने आर्थिक तंगी के चलते मध्य प्रदेश में जहर खाकर आत्महत्या करने को प्रयास किया है. मध्यप्रदेश पुलिस ने उनको भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया है. वहां उनमें से एक ही हालत गंभीर बनी हुई है. इसकी सूचना पर झालावाड़ पुलिस मध्यप्रदेश के लिए रवाना हो गई है.

पुलिस पूछताछ में खुला राज

पुलिस के मुताबिक फरार बंदी अप्पू उर्फ अकूड़ा और सोनू ने रविवार को भोपाल के खजूरी थाना इलाके में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. उन्हें गंभीर हालत में मध्य प्रदेश पुलिस ने भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया. वहां होश में आने के बाद जब पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो पता चला कि वे झालावाड़ जेल से फरार हुए मुजरिम हैं. इस पर मध्य प्रदेश पुलिस ने झालावाड़ पुलिस को सूचना दी. अप्पू ऊर्फ अकूड़ा झालावाड़ जिले के डग कस्बे का और सोनू पिड़ावा इलाके के डोला गांव का रहने वाला है.

22 जून को फरार हुए थे तीन बंदी

ये दोनों बंदी अपने तीसरे साथी दिनेश प्रजापति के साथ गत 22 जून को झालावाड़ जिला कारागृह से फरार हो गए थे. तीनों कंबल की रस्सी बनाकर जेल की दीवार फांदकर फरार हुए थे. इनमें से अप्पू एक नाबालिग से रेप और हत्या के मामले में जेल में बंद था. वहीं सोहन उर्फ सोनू और दिनेश प्रजापति नाबालिग से रेप केस में जेल में बंद थे.

आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे
तीनों बंदी फरार होने के बाद आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. पुलिस से बचने के लिए इधर-उधर छिपते फिर रहे थे, लिहाजा कहीं कामकाज भी नहीं कर सकते थे. इस बीच उनका तीसरा साथी दिनेश उनसे अलग हो गया. दूसरी तरफ मुफलिसी में दिन गुजार रहे अप्पू और सोनू ने तंग आकर रविवार को जहर खाकर जान देने का प्रयास किया.

जेलर समेत पांच कार्मिकों को किया गया था निलंबित
बंदियों के फरार होने के बाद डीजी जेल ने लापरवाही बरतने के आरोप में जेलर विनीता सक्सेना और मुख्य प्रहरी शंकरलाल सहित 5 कार्मिकों को निलंबित कर दिया था. पुलिस पिछले 10 दिन से लगातार फरार बंदियों की तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया था.