सोमवार, 6 मई 2019

राजस्थान दूसरे चरण में १२ सीटों पर ६३ फीसदी मतदान

राजस्थान दूसरे चरण में १२ सीटों पर ६३ फीसदी मतदान 


लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण में सोमवार को राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. सभी 23 हजार 783 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है जो शाम 6 बजे तक चला . शाम छह बजे तक प्रदेश में ६३ प्रतिशत मतदान हुआ ,दोपहर 1 बजे 42.65 प्रतिशत मतदान हो चुका है. इससे पहले सुबह 11 बजे तक यहां 29.37% जबकि सुबह 9 बजे तक 14.1 प्रतिशत वोट डाले जा चुके थे. इससे पहले प्रदेश में 29 अप्रैल को लोकसभा के प्रथम चरण के मतदान में मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया था और रिकॉर्ड 68.17 प्रतिशत मतदान हुआ था.

ये भी पढ़ें- राजस्थान की 5 सीटों पर जीत दारोमदार इन 6 महिलाओं पर

प्रदेश में इस चरण में 12 सीटों पर कुल 134 उम्मीदवार के भाग्य का फैसला होगा. इनमें भाजपा से 11 उम्मीदवार, बसपा से 10, सीपीआई से 1, सीपीआईएमसे 3 जबकि 29 अन्य दल,  68 निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं.  118 पुरुष और 16 महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

जैसलमेर नहर में मिली अज्ञात मृतक की अंगूठी से हुई पहचान

 जैसलमेर नहर में मिली अज्ञात मृतक की अंगूठी से हुई पहचान
 

    जैसलमेर  कल   आसूतार रोड पर रामगढ से 10 किलोमीटर दूर नहर में एक लाष की सूचना मिली जिस पर मौका पर षिवलालसिह उनिपु पहुंचे तो लाष सडी गली अवस्था में थी, लाष का चेहरा पहचानने योग्य नहीं था, जिसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गयी। जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तुरंत लाश की शिनाख्त करने के निर्देश दिये गये। निर्देशों की पालना में षिवलाल उनिपु ने जन सहयोग से लाष को नहर से बाहर निकलवाया तथा आस पास के लोगो को बुलाकर पहचान करवायी तो मृतक की पहचान कपडो व हाथ में पहनी अंगूठी से हुयी मृतक का नाम मोहनराम जाति भाट निवासी बडा बाग के रूप में पहचान हुयी, आज दिनांक को बाद पोस्टमार्टम कार्यवाही के लाष को परिजनो को सुपुर्द की गयी।



बाड़मेर सरहदी गांव जालीला में आगजनी की भेंट चढ़े दस परिवार

बाड़मेर सरहदी गांव जालीला  में आगजनी की भेंट चढ़े दस परिवार 



aagjani के लिए इमेज परिणाम
फाइल फोटो 

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के सीमावर्ती सेड़वा तहसील के ज़लीला गांव में दोपहर बाद लगी भीषण आग की चपेट में ढाणी के दस परिवार आ गए ,अचानक लगी आग से परिवार जनो ने खुद को तरो जैसे तैसे बचा लिया मगर उनके  आसियाने ख़ाक हो गए ,सेड़वा तहसीलदार को सुचना मिलने पर मौके पे पहुंचे ,दमकल के सहयोग से आग बुझाने के प्रयास जारी हैं,आग लगने के करने का पता नहीं चला ,आज सरहदी इलाके में सूर्य देवता आग उगल रहे थे ,भीषण गर्मी के चलते धनि में आग लग गयी तेज़ हवा के कारन जल्द आसपास के ासियानो को लपेट में ले लिया ,

राजस्‍थान बोर्ड: 12 मई तक 5वीं के परिणाम होंगे घोषित, इन वेबसाइट्स पर चेक सकते हैं रिजल्ट

राजस्‍थान बोर्ड: 12 मई तक 5वीं के परिणाम होंगे घोषित, इन वेबसाइट्स पर चेक सकते हैं रिजल्ट

   à¤°à¤¾à¤œà¤¸à¥â€à¤¥à¤¾à¤¨ बोर्ड: 12 मई तक 5वीं के परिणाम होंगे घोषित, इन वेबसाइट्स पर चेक सकते हैं रिजल्ट

मई के दूसरे हफ्ते में राजस्‍थान स्‍टेट एजुकेशन बोर्ड 5वीं क्‍लास के रिजल्‍ट घोषित करेगा. राजस्‍थान बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि आगामी 12 मई 2019 तक रिजल्‍ट की घोषणा कर दी जाएगी.

मिली जानकारी के मुताबिक, कैंडिडेट्स rajresults.nic.in और indiaresults.com पर जाकर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. आपको बता दें कि एग्‍जाम राजस्थान के ढोलपुर, नागौर, दौसा, करोली, सवाई माधोपुर, गोनर, जैसलमेर, सिरोही, जोधपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बूंदी आदि जिलों में हुए थे.

स्टूडेंट्स इस तरह अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं:-

सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं. इसके बाद 5वीं क्‍लास के रिजल्‍ट टैब पर क्‍लिक करें. तीसरा स्‍टेप डिस्ट्रिक्‍ट इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (DIET) रिजल्‍ट लिंक पर क्‍लिक करें. इसके बाद अपना नाम और रोल नंबर डालें. पांचवीं स्‍टेप स्‍क्रीन पर रिजल्‍ट आ जाएगा. इसके बाद छात्र रिजल्‍ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं.

रिपोर्ट्स की मानें तो आगामी 20 मई के बाद 10वीं और 12वीं के रिजल्‍ट भी घोषित हो सकते हैं. कैंडिडेट्स जिन्‍होंने ये एग्‍जाम दिए थे, वे अपना रिजल्‍ट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

जैसलमेर में पकड़ा गया ढोंगी बाबा, नाम बदलकर प्रेमिका के साथ रह रहा था

जैसलमेर में पकड़ा गया ढोंगी बाबा, नाम बदलकर प्रेमिका के साथ रह रहा था
जैसलमेर में पकड़ा गया ढोंगी बाबा, नाम बदलकर प्रेमिका के साथ रह रहा था

जैसलमेर पुलिस ने रामगढ़ इलाके से एक ढोंगी बाबा को गिरफ्तार किया है. यह ढोंगी बाबा यहां नाम बदलकर अपनी प्रेमिका के साथ रह रहा था. सोमवार को नहाते समय ढोंगी बाबा का आधार कार्ड गिर जाने से उसकी पोल खुल गई. मामले का खुलासा होने के बाद ढोंगी बाबा की पत्नी और बच्चे तथा उसकी प्रेमिका के परिजन भी यहां पहुंच गए.

पुलिस के अनुसार पकड़ा गया ढोंगी बाबा देवीलाल श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ इलाके के सलीमपुरा गांव का रहने वाला है. वह गत एक महीने से रामगढ़ में एक काश्तकार के यहां नाम बदलकर अपनी 20 वर्षीय प्रेमिका के साथ रह रहा था. उसने यहां अपना नाम सुखदेव बता रखा था. सोमवार को
नहाते वक्त देवीलाल के कपड़ों से आधार कार्ड गिर गया. काश्तकार ने जब उसका आधार कार्ड देखा तो उसे हकीकत का पता चला. इस पर उसने रामगढ़ पुलिस को सूचना दी.

एक महीने पहले इलाज के बहाने भगाकर ले गया था युवती को
काश्तकार की सूचना पर रामगढ़ पुलिस ने वहां आकर उसे पकड़ा और पूछताछ की. इस दौरान पता चला कि तांत्रिक का काम करने वाले देवीलाल ने महीनेभर पहले अपने पड़ोस की लड़की का इलाज शुरू किया था. देवीलाल ने उसमें किसी आत्मा का वास बताया. फिर वो उसे इलाज के बहाने देशनोक मन्दिर गया. वहां से फिर उसे भगाकर जैसलमेर के रामगढ़ ले गया. वहां वह एक काश्तकार के पास नाम बदलकर रहने लगा. पूरा मामला सामने आने पर रामगढ़ पुलिस ने सलीमपुरा पुलिस थाने को सूचित किया. इस पर बाबा की बीवी, बच्चे व लड़की के परिजन भी रामगढ़ थाने पहुंच गए.