सोमवार, 22 अप्रैल 2019

बाड़मेर सेड़वा में भील समाज ने कांग्रेस को दिया पूर्ण बहुमत आज बैठक में लिया फैसला

बाड़मेर सेड़वा में भील समाज ने कांग्रेस को दिया पूर्ण बहुमत आज बैठक में लिया फैसला



बाड़मेर लोकसभा प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में चौहटन विधानसभा क्षेत्र के सेड़वा में भील समाज की अहम बैठक चोहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ,पूर्व राज्य मंत्री गफूर अहमद ,सुरता राम मेघवाल ,मेघाराम गढ़वीर ,सैयद शोबत अली शाह, बसीर खान, डॉ मोहनलाल डोसी, महन्त बीजाराम, चांदा राम वाघेला पूर्व तहसीलदार ,बुधाराम ताला राम पूर्व सरपंच गोंडा तेजाराम सरपंच गोलियार सवाई राम केलनोर खेता राम ढोक घमुराम  कनीराम सोमजी राम शंकर लाल की उपस्थिति में आयोजित किया गया ,बैठक में सर्वसम्मति से भील समाज ने कांग्रेस प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह के पक्ष में समर्थन की घोषणा की 

चित्रा सिंह ने बाड़मेर शहर में मानवेन्द्र सिंह के लिए समर्थन जुटाया छतीस कौम का विकास हमारी प्राथमिकता चित्रा सिंह

चित्रा सिंह ने बाड़मेर शहर में मानवेन्द्र सिंह के लिए समर्थन जुटाया

छतीस कौम का विकास हमारी प्राथमिकता चित्रा सिंह




 बाड़मेर  काँग्रेस प्रत्याशी मानवेन्द्रसिंह के समर्थन मे चित्रासिह ने बाड़मेर विधानसभा से  जनसभा का शुभारंभ रावतसर धुणा के महाराज धर्मनाथ सैलानी के सानिध्य में न्यू अम्बेडकर सर्किल तिलक नगर बाड़मेर के संविधान निर्माता बाबा साहेब डाँ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तिलक नगर में जनसभा को सम्बोधित किया जिसमे दलित वर्ग के बहुत सी महिलाए पुरुष उपस्थित हुए   चित्रासिह जसोल ने कहा की वह हमेशा दलित और शोषित वर्ग के साथ है उन्होंने व उनके परिवार ने हमेशा एससी एसटी वर्ग के लिए कार्य किए है,उन्होंने कहा की आपके स्नेह से अभिभूत हूँ,हम छतीस कौम के वकास का विशवास दिलाते हैं ,आपकी समस्याओ का समाधान प्राथमिकता से बिना किसी भेदभाव  के होगा,उन्होंने कहाकि मानवेन्द्र सिंह के समय कई योजनाए लागू करवाई गयी थी मागत पिछली सरकार ने बजट जारी नहीं किया जिससे योजनाए बंद सी हो गयी ,शहर में पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के पुरजोर प्रयास किये जाएंगे  

सभा को काँग्रेस के युवा नेता आजादसिह राठौड़ ,प्रवक्ता मुकेश जैन पार्षद दमाराम माली रणजीत चौधरी  पूर्व वार्ड पंच रबिया खिजली, निलम लीलावत ,मरूओ देवी ,नाथ जोगी समाज अध्यक्ष बंशीनाथ जोगी ने जनसभा को संम्बोधित किया जनसभा मे युवाओं ने मानवेन्द्रसिंह का टीशर्ट पहनकर मानवेन्द्रसिंह का समर्थन दिया तथा चित्रासिह को 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया जनसभा मे सुरेश टाक ओमप्रकाश बामणिया प्रकाश मेघवाल बाबुनाथ मोहम्मद इंताज खिलजी मुलनाथ चोथी देवी भील मुलनाथ सहित कई संख्या मे जन समूह उपस्थित था कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट नवलकिशोर लीलावत ने किया तथा आभार विश्वास पवांर ने जताया।चित्रा सिंह ने सोमवार को वार्ड 13 और 14 माली समाज की महिलाओ की बैठक ,आचार्य मोहला ,महावीर सर्किल रोहिड़ा पाड़ा ,तथा माहेश्वरी समाज की महिलाओ की बैठके आयोजित कर मानवेन्द्र सिंह के पक्ष में समर्थन जुटाया ,जिला महिला अध्यक्ष मूली चौधरी, संतोष चौधरी, शांति गहलोत ने विभिन वार्डों में जनसम्पर्क किया वही सोमवार को  बाड़मेर कांग्रेस भवन पर महिला कांग्रेस ने एक बैठक का आयोजन किया।जिसमें श्रीमती चित्रा सिंह, मुली देवी, संतोष चौधरी, एडवोकेट सुनीता चौधरी, रेखा कंवर, नीलम राठौर, पप्पू देवी, शान्ति गहलोत, लक्ष्मी सोढ़ा, स्वरूप कंवर, प्रेमसिंह जी, मेवाराम सोनी जी,  लोकसभा क्षेत्र 17- बाड़मेर जैसलमेर पर्यवेक्षक ठा०अनिल सिंह सोंलकी व राजेश कुमार जी  ने माननीय मानवेन्द सिंह को जीतने की अपील की व घर घर जाकर प्रचार करने के लिये कहा।


जैसलमेर चुनाव में महिलाओ की भूमिका रहेगी अव्वल -प्रेमलता चौहान

जैसलमेर चुनाव में महिलाओ की भूमिका रहेगी अव्वल -प्रेमलता चौहान




जैसलमेर  । आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कोंग्रेस ने डोर टू  डोर प्रचार शुरु किया सोमवार को जैसलमेर  शहर में महिला कोंग्रेस जैसलमेर ने   कांग्रेस के प्रत्यासी  मानवेन्द्र सिंह के पक्ष में डोर टू डोर जनसंपर्क किया ।महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष प्रेमलता चौहान ने बताया कि इस चुनाव में महिलाओ का रुझान पूर्णतः कोंग्रेस के पक्ष में है एवं महिला अपनी अव्वल भूमिका निभाएगी ।केंद्र में भाजपा सरकार की नाकामियों से महिला शक्ति बहुत दुखी है ,इस पांच सालों में महंगाई अपने चरम पर थी और रोजमर्रा जीवन जीने की वस्तुओं के भाव आसमान छू चुके है जिससे त्रस्त होकर इस बार महिलाओ का वोट कोंग्रेस के पक्ष में रहेगा ।चौहान ने बताया कि   शहर में प्रत्येक घर मे जनसंपर्क किया गया एवं  लोकसभा  क्षेत्र  से पार्टी के प्रत्याशी मानवेन्द्र सिंह  के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई  इस अवसर परमनोज कंवर ,मीणा देवी ,हेमा गोसवामी ,माया ,संतोष ,मोनिका ,मीनाक्षी ,मधु ,रेनू ,शांति  के साथ महिला कांग्रेस की कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल  थी

रविवार, 21 अप्रैल 2019

सरहद पर बोले मोदी पाकिस्तान की सारी हेकड़ी निकाल दी

सरहद पर बोले मोदी
पाकिस्तान की सारी हेकड़ी निकाल दी 


बाड़मेर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को पश्चिमी सीमा के बाड़मेर में देश की ताकत दिखाते हुए पाकिस्तान को आंख दिखाते हुए कहा कि सब लोग कहते है पाकिस्तान के पास न्यूक्लीयर की ताकत है तो हमने क्या दिवाली के पटाखे के लिए रखा है? उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सारी हेकड़ी निकाल दी है।
कटोरा लेकर पूरे विश्व में घूमने को मजबूर कर दिया है। देश में आतंकवाद के खिलाफ मजबूत सरकार ने मजबूत कदम उठाया उन्होंने पश्चिमी सीमा से 1971 में लड़े गए युद्ध के साथ कांग्रेस को घेरा कि उस वक्त 90 हजार पाक सैनिक भारत के कब्जे में थे और पाकिस्तान की जमीन पर भी इधर से कब्जा हो गया था लेकिन शिमला समझौते में टेबल पर सबकुछ हार गए जबकि सैनिकों ने जमीन जीती थी। उस वक्त यदि मोदी होता तो...।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने बहुत बड़ा मौका उस वक्त खो दिया। जम्मू-कश्मीर को हासिल करने का तुरूप का पत्ता हाथ से चला गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि उस वक्त तो युद्ध हुआ था हमने तो बिना युद्ध के ही पाकिस्तान की हेकड़ी निकाल दी। घर में घुसकर मारा। एेसे ही घुसकर मारेंगे। देश की रक्षा में जुटे हुए सैनिकों के शव तिरंगे में लिपटकर आते रहे और हम चुप रहे यह नहीं होगा। उन्होनंे कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री कहते है कि सेना में वो जाते है जिनके यहां भुखमरी की स्थिति है। यह देश के सैनिकों का अपमान है।
ये मुख्यमंत्री क्या चीज है..प्रधानमंत्री क्या चीज है... देश का सैनिक बड़ा है.. देश बड़ा है। मोदी ने कहा कि आज भारत की ताकत नभ,थल और जल से मिसाइल दागने की है। अत्याधुनिक गन, मिसाइलें, हेलीकाफ्टर और संसाधन भारत के पास है। सेना को इतना मजबूत किया है कि अब मजबूर नहीं है। उन्होंने कहा कि देश की सेना के पास संसाधन नहीं होंगे तो क्या तकली काटंेगे? पश्चिमी सीमा से देश की ताकत दिखाते हुए उन्होंने पाकिस्तान को ललकारते हुए कहा कि अब मजबूत सरकार है घर में घुसकर मारेगी।
आतंकवाद के खिलाफ मेरा कदम गलत नहीं है, आतंकवादियों को नहीं छोडूंगा। उन्होंने श्रीलंका के आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि उन बेगुनाह लोगों का क्या दोष था? प्रभु यीशु की प्रार्थना कर रहे थे उन लोगों पर आतंकी हमला क्यों हुआ? भारत में भी हर जगह हमले हो रहे थे, हमने जवाब दिया तो अब कहीं पर भी हमला हुआ क्या?

बाड़मेर मानवेन्द्र सिंह जैसा व्यक्तित्व आपके पास हे जीता कर भेजो गहलोत


बाड़मेर मानवेन्द्र सिंह जैसा व्यक्तित्व आपके पास हे जीता कर  भेजो गहलोत 




सिवाना, बाड़मेर जनसभा।लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार शाम को जनसभा को सम्बोधित किया , ,आप सबको मालूम है सब की राय से हमारे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जी ने आपके अपने मानवेंद्र सिंह जी को बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बना कर भेजा है। मानवेंद्र सिंह जी आपके लिए नए नहीं है, आपके अपने हैं पड़ोस के हैं और सोच समझ गए  मानवेंद्र सिंह जैसा व्यक्ति बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आया है तो आप अंदाज कर सकते हो कि कितनी सोचने के बाद आए होंगे। जैसे मैं कई बार कहता हूं घनश्याम तिवारी के बारे में जो 50 साल से आरएसएस और बीजेपी के कार्यकर्ता थे, मुख्यमंत्री के उम्मीदवार थे बनने के, मंत्री रहे कई बार उस व्यक्ति ने अमित शाह जी को पत्र लिखा आप और वसुंधरा जी लूट रहे हो राजस्थान की संपत्तियों को, आप लोगों ने अघोषित इमरजेंसी से लगा रखी है देश के अंदर। 2- 3 पेज का पत्र लिखे कोई व्यक्ति और पार्टी छोड़े हमारे उससे कोई संबंध नहीं थे कांग्रेस वालों से, उस पर क्या बीती होगी बीजेपी छोड़कर कांग्रेस जॉइन करते वक्त?
जसवंत सिंह जी थे केंद्रीय मंत्री रहे वाजपेई जी के साथ में, रक्षा मंत्री भी रह लिए, वित्त मंत्री रह लिए और विदेश मंत्री रह लिए उनका जिस रूप में टिकट काटा गया, टिकट तो कई लोगों के कटते हैं हर पॉलीटिकल पार्टी काट सकती है अधिकार है, पर जिसका व्यक्तित्व ऐसा हो जो प्राइम मिनिस्टर का मटेरियल हो अचानक ही आपने उसका टिकट काट दिया, उसमें जब तक दिल्ली के नेताओं और राजस्थान के नेताओं की मिलीभगत नहीं हुई तब तक उनका कट नहीं सकता था मैं कह सकता हूं। जो हालात है वह आपको मालूम है हमारे अपने कर्नल साहब जो बहुत कांग्रेस के नेता रहे उनको ले गए, अब उनको ही छोड़ दिया कितनी बार प्रयोग करेगी बीजेपी यह समझ के परे है? कर्नल साहब को भी छोड़ दिया।सभा को इस अवसर पर मानवेन्द्र सिंह ,राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ,मदन प्रजापत ,बालाराम चौधरी ,,गोपाराम मेघवाल ,प्रेम सिंह पादरू ,पंकज प्रताप सिंह ,महंत निर्मलदास महाराज ,ओमाराम मेघवाल ,सहित कईनेताओं ने सम्बोधित किया