शुक्रवार, 1 मार्च 2019

जोधपुर भोपालगढ़ विकास अधिकारी त्रिलोक राम दया को गोली मारने का प्रयास

जोधपुर भोपालगढ़ विकास अधिकारी त्रिलोक राम दया को गोली मारने का प्रयास
Attempt to shoot Bhopalgarh BDO in Jodhpur District

जोधपुर। राजस्थान में एक अधिकारी के जान लेने के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना जोधपुर के भोपालगढ़ की है। जोधपुर जिले के भोपालगढ़ विकास अधिकारी (Bhopalgarh BDO)  त्रिलोक राम दया को शुक्रवार सुबह गोली मारने का प्रयास किया गया है। गनीमत यह रही कि वे बच गए। बीडीओ को किसने और क्यों मारने का प्रयास किया। इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है। जोधपुर ग्रामीण एएसपी रघुनाथ गर्ग ने बताया कि भोपालगढ़ पंचायत समिति परिसर में बने विकास अधिकारी के सरकारी आवास पर शुक्रवार सुबह करीब 7:30 बजे हेलमेट पहने एक युवक ने घंटी बजाई। विकास अधिकारी त्रिलोक राम ने दरवाजा खोला तो पिस्तौलनुमा हथियार उनकी तरफ तानकर तीन बार ट्रिगर दबाया, लेकिन गोली नहीं चली। यह देखकर BDO त्रिलोक राम अपने आवास के अंदर भाग गए। हमलावर युवक भी पंचायत समिति की बाउंड्री वाल फांद कर मोटरसाइकिल पर सवार हो भाग निकला। उस समय पंचायत समिति के मुख्य द्वार पर ताला लगा हुआ था। विकास अधिकारी की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावर की पहचान का प्रयास कर रही है।




जैसलमेर में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर हाई अलर्ट, सीमावर्ती इलाके से पकड़ी गई विदेशी महिला

जैसलमेर में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर हाई अलर्ट, सीमावर्ती इलाके से पकड़ी गई विदेशी महिला



भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर शुक्रवार को जैसलमेर जिले में पुलिस ने प्रतिबंधित इलाके में घूमते हुए एक विदेशी महिला को पकड़ा है. पकड़ी गई विदेशी महिला को पूछताछ के लिए जैसलमेर लाया गया है. उसके बाद उसे संयुक्त जांच एजेंसियों को सौंपा जाएगा. ये एजेंसियां पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई करेंगी.


जानकारी के अनुसार पकड़ी गई विदेशी महिला जूलोन विलोच जर्मनी की रहने वाली है. उसे जैसलेमर के तनोट इलाके में शुक्रवार को प्रतिबंधित क्षेत्र में घूमते हुए पकड़ा गया है. उसके साथ बिहार निवासी रूपेश कुमार भी था. भारत-पाक के बीच चल रहे तनाव के कारण इस क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी है. ऐसे में प्रतिबंधित क्षेत्र में विदेशी महिला की उपस्थिति से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई. रामगढ़ थाना पुलिस ने महिला को पकड़ लिया. बाद में उसे जैसलमेर ले जाया गया.

पाकिस्तानी कैदी शकरउल्ला का शव वाघा बॉर्डर के लिए किया रवाना, कल सौंपा जाएगा

पाकिस्तानी कैदी शकरउल्ला का शव वाघा बॉर्डर के लिए किया रवाना, कल सौंपा जाएगा


दस दिन पहले राजधानी जयपुर की सेंट्रल जेल में आपसी विवाद के चलते साथी कैदियों के हाथों हत्या के शिकार हुए पाकिस्तानी कैदी शकरउल्ला का शव शनिवार को उसके परिजनों को सौंपा जाएगा. भारत-पाकिस्तान के मध्य चल रहे तनाव के बीच गृह मंत्रालय के निर्देश पर शुक्रवार शाम को शकरउल्ला के शव को जयपुर से वाघा बॉर्डर के लिए रवाना कर दिया गया है.
पाकिस्तानी कैदी शकरउल्ला का शव वाघा बॉर्डर के लिए किया रवाना, कल सौंपा जाएगा

जानकारी के अनुसार गृह मंत्रालय की ओर से जेल प्रशासन को इस बारे में शुक्रवार को निर्देश दिए गए थे. गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार कैदी शकरउल्ला खां के शव को शनिवार को सुबह दस बजे वाघा बॉर्डर पर उसके परिजनों को सौंपा जाएगा. गृह मंत्रालय से निर्देश मिलने के बाद सुरक्षाकर्मी सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखे शकरउल्ला खां के शव को लेकर वाघा बॉर्डर के लिए रवाना हो गए हैं. वहां शनिवार को सुबह सभी औपचारिकताएं पूरी कर शकरउल्ला के शव को उसके परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा.

पाक की पैंतरेबाजी, अभी वाघा पहुंचे विंग कमांडर अभिनंदन

पाक की पैंतरेबाजी, अभी वाघा  पहुंचे विंग कमांडर अभिनंदन

 आज पाकिस्तान से वापस लौट रहे हैं विंग कमांडर अभिनंदन
- अटारी बॉर्डर से पायलट अभिनंदन की होगी वतन वापसी
- इमरान खान ने किया विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई का ऐलान
- पाक के फाइटर प्लेन को खदेड़ते हुए PoK में चले गए थे अभिनंदन
- पाकिस्तानी विदेश मंत्री का बयान- पुख्ता सबूत देने पर मसूद अजहर पर होगी कार्रवाई
पाक आर्मी कैंप में हैं अभिनंदनवाघा से 8 किलोमीटर दूर पाक आर्मी के बाटाकैंप में हैं अभिनंदन. भारत को जल्द सौंपे जा सकते हैं.
 अभिनंदन को कभी भी सौंप सकता है पाकिस्तानफिलहाल लाहौर से आठ किलोमीटर आगे आर्मी के बाटाकैंप में हैं अभिनंदन वर्तमान. उन्हें भारत को कब सौंपा जाएगा, अभी यह तय नहीं. Google जश्न में डूबा देश, इंतजार में खड़े लोगइससे पहले पाकिस्तान में अपनी वीरता की दास्तान लिखने वाले जांबाज अभिनंदन की रिहाई की खबर आने के बाद पूरा देश जश्न में डूब गया. दिल्ली में तो दिन में ही दिवाली हो गई, होली के रंग उड़ने लगे. पटाखे छूटने लगे

बाडमेर सड़क हादसे में चार की मौत

बाडमेर  सड़क हादसे में चार की मौत

बाडमेर सरहदी जिले बाडमेर में देर रात हुए एक भीषण हादसे में दो मासूमो सहित चार की मौत हो गई।।मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए।।पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरुवार देर रात्रि करीब डेढ़ बजे जगदीश चन्द्र सारण अपने दो पुत्रों और माता के साथ बाडमेर से किसी जन्मदिन की पार्टी में शरीक होकर अपने गांव मोटर सायकिल से लौट रहे थे। उतरलाई के पास पीछे से आ रही स्कोर्पियो गाड़ी ने टक्कर मार दी।टक्कर इतनी भीषण थी कि सिवाय नम्बर प्लेट के कुछ नही बची।।मोटर सायकिल पर सवार चारो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस को जानकारी मिलने पर सदर पुलिस ने मौके पे पहुंच शव कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाए। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ हो गई। आज शवो का पोस्ट मार्टम कर परिजनों को सौंप दिए।।इस हादसे ने सभी को झकझोर के रख दिया। स्कोर्पियो चालक फरार हो गया।।