शुक्रवार, 1 मार्च 2019

पाक की पैंतरेबाजी, अभी वाघा पहुंचे विंग कमांडर अभिनंदन

पाक की पैंतरेबाजी, अभी वाघा  पहुंचे विंग कमांडर अभिनंदन

 आज पाकिस्तान से वापस लौट रहे हैं विंग कमांडर अभिनंदन
- अटारी बॉर्डर से पायलट अभिनंदन की होगी वतन वापसी
- इमरान खान ने किया विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई का ऐलान
- पाक के फाइटर प्लेन को खदेड़ते हुए PoK में चले गए थे अभिनंदन
- पाकिस्तानी विदेश मंत्री का बयान- पुख्ता सबूत देने पर मसूद अजहर पर होगी कार्रवाई
पाक आर्मी कैंप में हैं अभिनंदनवाघा से 8 किलोमीटर दूर पाक आर्मी के बाटाकैंप में हैं अभिनंदन. भारत को जल्द सौंपे जा सकते हैं.
 अभिनंदन को कभी भी सौंप सकता है पाकिस्तानफिलहाल लाहौर से आठ किलोमीटर आगे आर्मी के बाटाकैंप में हैं अभिनंदन वर्तमान. उन्हें भारत को कब सौंपा जाएगा, अभी यह तय नहीं. Google जश्न में डूबा देश, इंतजार में खड़े लोगइससे पहले पाकिस्तान में अपनी वीरता की दास्तान लिखने वाले जांबाज अभिनंदन की रिहाई की खबर आने के बाद पूरा देश जश्न में डूब गया. दिल्ली में तो दिन में ही दिवाली हो गई, होली के रंग उड़ने लगे. पटाखे छूटने लगे

बाडमेर सड़क हादसे में चार की मौत

बाडमेर  सड़क हादसे में चार की मौत

बाडमेर सरहदी जिले बाडमेर में देर रात हुए एक भीषण हादसे में दो मासूमो सहित चार की मौत हो गई।।मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए।।पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरुवार देर रात्रि करीब डेढ़ बजे जगदीश चन्द्र सारण अपने दो पुत्रों और माता के साथ बाडमेर से किसी जन्मदिन की पार्टी में शरीक होकर अपने गांव मोटर सायकिल से लौट रहे थे। उतरलाई के पास पीछे से आ रही स्कोर्पियो गाड़ी ने टक्कर मार दी।टक्कर इतनी भीषण थी कि सिवाय नम्बर प्लेट के कुछ नही बची।।मोटर सायकिल पर सवार चारो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस को जानकारी मिलने पर सदर पुलिस ने मौके पे पहुंच शव कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाए। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ हो गई। आज शवो का पोस्ट मार्टम कर परिजनों को सौंप दिए।।इस हादसे ने सभी को झकझोर के रख दिया। स्कोर्पियो चालक फरार हो गया।।