गुरुवार, 25 अक्तूबर 2018

चूरू पांच लाख ईक्कीस हजार तीन सौ रूपये जब्त व एक स्फिट वीडीआई गाडी जब्त*

*चूरू 33 कार्टन अवैध शराब जब्त, 01 गिरफ्तार*

जिला पुलिस अधीक्षक महोदय जिला चुरू श्री राममूर्ति जोषी के निर्देषन में आगामी विधानसभा चुनाव केे मध्यनजर चलाए गए अवैध शराब के खिलाफ अभियान के दौरान दिनांक 24.10.18 को पुलिस थाना छापर ईलाका क्षेत्र में जितेन्द्र सिंह पुत्र बजरंगसिंह जाति राजपूत निवासी चाड़वास के घर पर अवैध शराब की ईतला होने पर आरोपी के घर के मैन गेट के पास बने स्नानघर से थानाधिकारी श्री मनोज कुमार उ.नि. श्री पप्पुराम हैड कानि, श्री अविनाष जैफ हैड कानि, श्री भवानी सिंह कानि, श्री ब्रजलाल कानि, श्री श्रवण कुमार कानि द्वारा अवैध देषी शराब के 33 कार्टन देषी मदिरा पव्वे के जब्त किए। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार किया गया।  अवैध देषी शराब की अनुमानित कीमत 63360 रूपये है।

*चूरू पांच लाख ईक्कीस हजार तीन सौ रूपये जब्त व एक स्फिट वीडीआई गाडी जब्त*

आज दिनांक 25.10.2018 को राकेष सांखला उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना रतननगर, श्री राधाकृष्ण हैड कानि, धर्मेंन्द्र कुमार कानि, नवीन कुमार कानि के द्वारा एनएच 52 के रतननगर तीराहा पर नाकाबंदी कर वाहनो की चैकिंग की जा रही थी। चूरू की तरफ से एक स्फिट वीडीआई गाडी नम्बर एचआर 51 डीएफ 1534 को रोककर चैक किया जिसमें पांच लाख ईक्कस हजार तीन सौ रूपये नगद मिले जिनको धारा 102 सीआरपीसी मे जब्त किया व वाहन स्फिट वीडीआई गाडी नम्बर एचआर 51 डीएफ 1534 धारा 207 एमवी एक्ट मे सीज किया व गैरसायल सीरा पुत्र राजू जाति सांसी उम्र 28 साल निवासी जावरिया पीएस भवानी जिला संगरूर पंजाब व विजय कुमार पुत्र तरसेनसिंह जाति सांसी उम्र 20 साल निवासी मुरादपुर पीएस समाना जिला पटियाला पंजाब को धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफतार किया गया।

जैसलमेर अकादमी के सब जूनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लगातार चार स्वर्ण जीतकर रचा इतिहास

जैसलमेर अकादमी के सब जूनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लगातार चार स्वर्ण जीतकर रचा इतिहास



राज्य सरकार के युवा मामले एवं खेल विभाग व राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिशद जयपुर द्वारा संचालित जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी की टीम नें भीलवाड़ा में आयोजित 45 वीं सब-जूनियर राज्य स्तरीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता दिनांक 21 से 23 अक्टुबर 2018 तक भाग लेकर स्वर्ण पदक जीता। ज्ञात रहे 2015 में धौलपुर, 2016 में भीलवाड़ा, 2017 सीकर में भी स्वर्ण पदक विजेता टीम रही है। 45 वर्शो से आयोजित हो रही सब-जूनियर प्रतियोगिता में लगातार चार वर्श तक स्वर्ण पदक जीतकर जैसलमेर अकादमी नें राज्य में नया किर्तिमान स्थापित किया है। अकादमी की टीम ने इस प्रतियोगिता में सीकर को एकतरफा फाईनल मुकाबले में 60-35 के अन्तर से षिकस्त दी। प्रथम क्वाटर में ही अकादमी टीम नें 27-05 अकों से बढत बना ली थी। अकादमी टीम से उत्कृश्ट खेल प्रदर्षन करनें पर 5 खिलाड़ियों का चयन राश्ट्रीय पूर्व प्रषिक्षण षिविर हनुमानगढ हेतु किया गया है। जिसमें वैभव अमर षहीद गोपा स्कूल एवं धनंजय जाखड़, दीपक गहलोत, अजय कुमार व अनुराग सिंह राउप्रा विधालय पुलिस लाईन विधालय के नियमित विधार्थी है। प्रषिक्षण षिविर के पष्चात चयनित राजस्थान टीम काॅगड़ा-हिमाचल प्रदेष में 12 से 18 नवम्बर तक आयोजित होनें वाली राश्ट्रीय प्रतियोगिता की पदक विजेता टीमों में प्रमुख दावेदार होगी। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिशद द्वारा राजस्थान टीम का प्रषिक्षक राकेष बिष्नोई जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी से नियुक्त किया गया है। ज्ञात रहे गत वर्श डीडवाना में भी राजस्थान टीम राकेष बिष्नोई बास्केटबाॅल प्रषिक्षक के निर्देषन में अकादमी के 5 खिलाड़ियों के साथ इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुकी है।  जिला कलक्टर ओम कसेरा, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिशद के सचिव नारायण सिंह, खेल अधिकारी प्रषिक्षण जयपुर सुब्रत सैन, अकादमी प्रबन्धक जयपुर रणविजय सिंह नें अकादमी के प्रषिक्षक राकेष बिष्नोई, खिलाड़ियों व पुनः नियुक्त खेल अधिकारी एवं अकादमी के प्रभारी लक्ष्मण सिंह तंवर को अपनी और से षुभकामना दी। नवल किषोर प्रधानाचार्य अ.ष.सा.गो.राउ.मा.वि, गोवर्धन दास प्रधानाघ्यापक एवं षा.षि. पूनम सिंह राजकीय पुलिस लाईन स्कूल, जिला बास्केटबाॅल संघ व जिले के विभिन्न खेल संघों व खिलाड़ियों द्वारा टीम को बधाई दी गई।

बाड़मेर। आई.एन.बी. ग्रुप के युवाओं ने जरूरत मंद बच्चो में बांटे कपड़े ओर भोजन के पैकेट

बाड़मेर। आई.एन.बी. ग्रुप के युवाओं ने जरूरत मंद बच्चो में बांटे कपड़े ओर भोजन के पैकेट

रिपोर्ट: - छगन सिंह चौहान / बाड़मेर


बाड़मेर । शरद पूर्णिमा के अवसर पर आई.एन.बी. ग्रुप के युवाओं ने सराहनीय पहल करते हुए गरीब, असहाय ओर जरूरतमंद बच्चों में नए वस्त्रो एवं भोजन के पैकेट वितरण किए। इस दौरान मासूम बच्चों के चेहरे में खुशी एंव उत्साह देखने को मिला।



ग्रुप के जसवंत सिंह चौहान ने बताया कि शरद पूर्णिमा के अवसर पर मां अंबे गरबा समिति और इंदिरा नगर के युवा संगठन आई.एन.बी. ग्रुप की सहभागिता से सैकड़ो असहाय और जरूरतमंद बच्चों में भोजन के पैकेट और साथ ही नए वस्त्र भी बांटे गए। 




इस दौरान दिनेश सिंघल, चंदन सिंह बिजावा, ललित जोशी, गिरधर सिंह राव, राण सिंह राजपुरोहित, समुद्र सिंह राव, तरुण गोस्वामी, मूलसिंह चौहान, माधो सिंह राव, प्रकाश सिंह चौहान, प्रवीण सिंह राव, गुलाब सिंह राव सहित कई ग्रूप सदस्य उपस्थित रहे ।

*बाड़मेर कांग्रेस जॉइन के बाद पहली बार आ रहे मानवेन्द्र सिंह का भव्य स्वागत होगा

*कांग्रेस जॉइन के बाद पहली बार आ रहे मानवेन्द्र सिंह का भव्य स्वागत होगा*

शिव विधायक एवं  पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल के द्वारा कांग्रेश की सदस्यता ग्रहण कर पहली बार  28/10/18 को  पचपदरा विधानसभा क्षेत्र में आने पर कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य  स्वागत किया जाएगा जो निम्न प्रकार रहेगा 28/10 /2018 को सुबह 10:00 बजे जोधपुर बाड़मेर सीमा पर स्वागत किया जाएगा इसके बाद 10:30 बजे अराबा 11:00 बजे कल्याणपुर एवं 11:30 बजे नागाणा में नागणेची माता के दर्शन कर पूजा  अर्चना करेंगे 12:00 बजे नेवरी 12:30 बजे सरवड़ी 1:00 बजे कुड़ी  1:30 बजे पचपदरा में पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा 2:00 बजे बालोतरा में सिटी स्क्वायर होटल मे अभिनंदन समारोह में एवंम कार्यकर्ताओं की बैठक को  संबोधित करेंगे 3:30 बजे ब्रह्मा धाम असोतरा 4:00 बजे राणी भटियाणी माताजी मंदिर जसोल 4:30 बजे नाकोड़ा 5:00 बजे खेड़ मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे 5:30 बजे बागुंडी 6:00 बजे दूदवा   मै स्वागत किया जाएगा

*थार की राजनीति और सामाजिक शख्सियत महाराज रघुनाथ सिंह जी ,जनता के सच्चे हमदर्द* *आम जन के साथ घुलमिल के रहते थे,उनके सुखदुख के साथी रहे*


*थार की चुनाव रणभेरी 2019 हमारे सांसद*

*थार की राजनीति और सामाजिक शख्सियत महाराज रघुनाथ सिंह जी ,जनता के सच्चे हमदर्द*

*आम जन के साथ घुलमिल के रहते थे,उनके सुखदुख के साथी रहे*

*चन्दन सिंह भाटी बाड़मेर न्यूज ट्रैक के लिए*

देश आजाद होने के बाद लोक तंत्र की स्थापना का महापर्व संसदीय चुनाव का दौर शुरू ही हुआ था।।उस वक़्त राजनीति के कोई मायने नही थे।।चुनाव में प्रभावशाली व्यक्ति को मैदान में उतारा जाता था ताकि वो जनता के सुख दुख में काम आ सके।बाड़मेर जेसलमेर जिलो को मिलाकर संसदीय क्षेत्र स्थापित था।।देश का पहला विशाल बहु भाग में फैला सनसदिय क्षेत्र।।देस दूसरे आम चुनाव की तैयारी 1957 को आरम्भ हुई।।उस वक़्त देसी रियासतों का एकीकरण भी हुआ था।।आम चुनाव में राजपरिवारों का दबदबा था।।1957 के चुनाव में कांग्रेस ने गोरधन दास बिनानी को मैदान में उतारा तो जेसलमेर के महाराज कैप्टेन (आर्मी की और से सम्मान) रघुनाथ सिंह जी निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे।।इन चुनाव में महाराज रघुनाथ सिंह ने गोवर्धन दास को करीब बीस हजार वोट से हराकर संसद में प्रवेश किया। महाराज रघुनाथ सिंह जी जेसलमेर की जनता की आंखों के नूर थे।।उनके और जनता के बीच दूरियां नही थी।।वो महाराज जवाहर सिंह जी की परंपरा को ही आगे बढ़ा रहे थे।।18 नवम्बर 1920 को जन्मे रघुनाथ सिंह जीने मेयो कॉलेज से शिक्षा अर्जित की।।उनका विवाह1950 में महारानी श्रीमती मुकुट राज्यलक्ष्मी नेपाल के संग हुआ।शादी के चार माह बाद ही उनका राजतिलक 27 अगस्त 1950 को हुआ।।घुड़ सवारी,तैराकी,शूटिंग,हाईकिंग,और पतंगबाजी के महाराज रघुनाथ सिंह बड़ा शौक रखते थे।।उनके चार पुत्रियां दो पुत्र युवराज बृजराज सिंह और पृथ्वीराज सिंह थे।।युवराज पृथ्वीराज सिंह का 1997 में निधन हो गया।। युवराज बृजराज सिंह जी का महारावल के रूप में राजतिलक हुआ।।।

*जेसलमेर में पर्यटन के भीष्म पितामह*

जेसलमेर को विश्व पटल पर उभारने और जेसलमेर को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने का श्रेय भी महाराज रघुनाथ सिंह जी को जाता है।उनके कार्यकाल में विख्यात फ़िल्म निदेशक सत्यजीत रे ने अपनी फिल्म सोनार किला के जरिये जेसलमेर की खूबसूरत पर्यटक स्थलों को विश्व पटल के सामने रखा।सत्यजीत रे को प्रेरित महाराज रघुनाथ सिंह ने किया उन्हें सुविधाएं उपलब्ध करवाई।।सोनार किला फ़िल्म के प्रदर्शन के साथ ही जेसलमेर पर्यटन क्षेत्र के रूप में चर्चित हुआ।।देस विदेश से लोग जेसलमेर देखने पहुंचने लगे।।इसी बीच जेसलमेर की लोकेशन सोनार किला में देख विख्यात फ़िल्म कलाकार सुनील दत्त ने अपनी फिल्म रेशमा और शेरा का फिल्मांकन जेसलमेर में करने की इच्छा लेकर महाराज रघुनाथ सिंह जी से मुलाकात की।।उस वक़्त महाराज ने फ़िल्म यूनिट की समस्त व्यवस्थाएं सुलभ करवाई।।जिसकी बदौलत सुनील दत्त रेशमा और शेरा जैसी बेजोड़ खूबसूरत फ़िल्म बना पाए।इस फ़िल्म में जेसलमेर के अंदरूनी भागो और रेगिस्तानी धोरों और लोक जीवन को बड़ी खूबसूरती के साथ उभारा। यही से जेसलमेर का पर्यटन दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ता गया ।

*मिलनसार और मददगार थे रघुनाथ सिंह*

जेसलमेर के महाराज होने के नाते रघुनाथ सिंह पर काफी बंदिशें थी।।मगर उन्होंने इन बंदिशों को दरकिनार कर अपनी जनता के मददगार बने।।जरूरतमंद लोगों की मदद करना उनकी प्राथमिकता रही ।उन्होंने आमो अवाम को कष्ट में नही रहने दिया।।आर्थिक मोर्चो पर भी मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते। जजेसलमेर में कोई तीज़ त्योहार हो वो जनता जे साथ ही मनाते। नजराना भी भेंट करते।जनता के सुख दुख में भी शरीक होते।।उन्हें होली की गैर खेलने जा बड़ा शौक था। घण्टो तक गैर खेलते। फाग गाते। तीज़ त्योहार रघुनाथ सिंह जी के बिना जनता कल्पना नही करते।।निर्धन और जरूरतमंद परिवारों की बालिकाओं के विवाह भी खुद के खर्चे से करवाते।  उनका दरबार चौबीस घण्टे आमजनता के लिए खुला रहता।कोई फरियादी खाली हाथ नही जाता।।

*अकाल में की मदद आज भी लोगो को याद है*

छपनिया अकाल में स्थितियां बेहद नाजुक हो गई थी इस रेगिस्तानी जनता की।अकाल के दुर्भिक्ष में जीना मुश्किल हो गया।सात सात अकाल लगातार।।राज्य सरकार ने  जेसलमेर के लोगो को गंगानगर बीकानेर में बसाने का फैसला लिया।जिसका महाराज रघुनाथ सिंह जी ने कड़ा विरोध करते हुए अपने स्तर पर राहत कार्य चलाने का फैसला किया।इस वक़्त महाराज रघुनाथ सिंह ने आमजन को अपना गांव छोड़ नही जाने को कहा।।उन्होंने उसी वक़्त बड़े पैमाने पर जिले भर में राहत कार्य शुरू करवा दिए।।रघुनाथ सिंह ने रियासत का खजाना आम जनता की मदद के लिए खोल दिया। बड़े पैमाने पर राहत कार्य शुरू होने के साथ ही जनता को भी राहत मिली।पशुधन के लिए भी बड़े पैमाने पर व्यवस्थाएं की।।अकाल में रघुनाथ सिंह की संवेदनषीलता और मानवीय गुणों के कारण लोग उन्हें देवता तुल्य मानने लगे।।रघुनाथ सिंह लोक संस्कृति ,परंपराओं का निर्वहन करने वाले,बड़े बुजुर्गों का आदर सम्मान करने के गुण थे। इन्ही गुणों के कारण जनता एक शासक के रूप में उन्हें बहुत मां सम्मान देती थी।।राजनीति में रहते हुए उन्होंने जेसलमेर के विकास के भरसक प्रयास किये।।

उन्हें राजनीति ज्यादा रास नही आई।।वो अपनी जनता की सेवा में ही खुश रहे।। जेसलमेर की जनता आज भी उन्हें याद करती है।।अट्ठाइस फरवरी उनीस सौ ब्यासी को आपका देवगमन हुआ।।लोगो की आंखों से आंसू रुकने का नाम नही ले रहे थे।।