शुक्रवार, 7 सितंबर 2018

जयपुर। विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

जयपुर। विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित 
Uproar in Rajasthan Assembly over petrol-diesel price hike
जयपुर। विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। चौदहवीं विधानसभा का अंतिम सत्र हंगामे की भेंट चढ़ गया। तीसरे दिन हंगामे के बीच छह विधेयक पारित हुए। तीन दिन के इस अंतिम सत्र के अंतिम दिन की शुरुआत शुक्रवार को हंगामे से हुई। प्रश्नकाल शुरू होने के साथ जब नंदकिशोर महरिया ने प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं से वंचित गांव से जुड़ा सवाल पूछा तो नेता प्रतिपक्ष ने महंगाई, यूथ कांग्रेस प्रदर्शन में लाठीचार्ज का मुद्दा उठाया जिस पर हंगामा शुरू हो गया। नारेबाजी करते हुए कांग्रेस सदस्य वेल में आ गए और आखिरकार बढ़ते हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।


सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का मुद्दा उठाया। साथ ही यूथ कांग्रेस पर कल हुए लाठीचार्ज को लेकर कांग्रेस सदस्यों ने सरकार को घेरने की कोशिश की। इस दौरान जब चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ जवाब देने लगे तो कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा ने चुटकी ली कि आपने 5 वर्षों में विवेक से काम लिया है। इसी दौरान कांग्रेस सदस्य मुख्यमंत्री को बुलाने की मांग करते रहे।

राठौड़ बोले, हम हर सवाल का जवाब देने को तैयार

संसदीय कार्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि सदन नियमों से चलता है और कांग्रेस नियमों में आए तो मंत्री हर सवाल का जवाब देने को तैयार हैं। गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि कांग्रेसी चर्चा नहीं चाहते बल्कि अपनी झेंप मिटाना चाहते हैं। उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने मोर्चा संभालते हुए कहा कि प्रश्न लगे हुए हैं और मंत्री जवाब देना चाहते हैं लेकिन कांग्रेस सदस्य हो-हल्ला करके सदन का अमूल्य समय बर्बाद कर रहे हैं जिसके लिए उन्हें शर्म आनी चाहिए। हंगामा करके वे जनता का अपमान कर रहे हैं।



सदन की गरिमा गिरा रहे

उप मुख्य सचेतक मदन राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस सदस्य कल से प्रश्न स्थगित करने को लेकर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं जबकि इनके समय 1836 प्रश्न स्थगित हुए हैं और आज हो-हल्ला करके सदन की गरिमा गिरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कल से सदन की कार्यवाही बाधित करने का प्रयास किया जा रहा है इसलिए इन कांग्रेस सदस्यों को बाहर निकाल देना चाहिए। इसी दौरान कांग्रेस सदस्य महंगाई कम करो की नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए और कुल 16 मिनट के बाद आखिरकार विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्गित

कार्यवाही 12 बजे शुरू हुई तो फिर हंगामा शुरू हो गया। हंगामा नहीं थमा तो




विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

बाड़मेर: एक साथ जान देने को फंदे पर झूला प्रेमी युगल, धोखा दे गई रस्सी, बच गई युवती की जान

बाड़मेर: एक साथ जान देने को फंदे पर झूला प्रेमी युगल, धोखा दे गई रस्सी, बच गई युवती की जानboy and girl hang themself, but rope broken, girl fall down
बाड़मेर। धोरीमन्ना क्षेत्र में एक प्रेमी युगल की एक साथ जान देने की कोशिश कामयाब नहीं हो सकी। प्रेमी युगल ने एक पेड़ से फंदा लगा आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन रस्सी टूट जाने के कारण युवती बच गई, जबकि युवक की मौत हो गई। गंभीर अ‌स्था में युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

टूट गई रस्सी, बच गई युवती: धोरीमन्ना क्षेत्र के लूखु गांव से एक युवती कल दोपहर से लापता थी। स्कूल में पढ़ने वाली इस युवती ने तबीयत ठीक नहीं होने का बहाना कर घर जाने के लिए छुट्‌टी ली और निकल गई। शाम तक युवती के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने तलाश की, लेकिन वह कहीं नहीं मिली। आज सुबह क्षेत्र में एक खेत के निकट युवती बेसुध अ‌स्था में एक पेड़ के नीचे मिली। जबकि पेड़ पर एक युवक का शव रस्सी से बंधा लटक रहा था। युवक की पहचान क्षेत्र के ही गिरधारी के रूप में हुई।

युवती के गले में रस्सी बंधी थी। उसका एक सिरा पेड़ पर बंधा हुआ था। उसी से पता चला कि दोनों ने एक साथ जान देने का प्रयास किया, लेकिन रस्सी कमजोर निकली और युवती का भार सहन नहीं कर पाई। रस्सी टूट जाने के कारण युवती नीचे गिर पड़ी। गंभीर अवस्था में युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया।







बाड़मेर गुडा मालानी में दिनदहाड़े फायरिंग ,तीन तस्कर गिरफ्तार

बाड़मेर गुडा मालानी में दिनदहाड़े फायरिंग ,तीन तस्कर गिरफ्तार 



बाड़मेर में मादक पदार्थ तस्करों के बीच पनप रही गैंगवार पुलिस के लिए गले की फांस बनती जा रही है. जिले में गुरुवार रात को मादक पदार्थ तस्करों की दो गैंगों में हुई फायरिंग में एक डोडा तस्कर गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस इस मामले से जूझ ही रही थी कि शुक्रवार सुबह गुढ़ामालानी इलाके में मामूली कहासुनी के बाद एक युवक को गोली मार दी गई. दोनों घायलों को गुजरात रेफर किया गया है.शुक्रावर को गुडामालानी कस्बे में दिन दहाड़े तस्करों ने फायरिंग कर दहशत फेला दी,पुलिस मौके पे पहुंची टो भाग गए.पुलिस ने पीछा कर तीन जनों को गिरफ्तार किया

जानकारी के अनुसार मादक पदार्थ तस्करों के बीच फायरिंग की वारदात धोरीमन्ना इलाके में हुई. वहां तस्करों के दो गैंग आमने सामने हो गए. इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई. फायरिंग में तस्कर स्वरूपाराम जाट ने दूसरी गैंग के तस्कर पूनमचंद जाट को गोली मार दी. गोली पूनम के पेट में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया.

मामूली कहासुनी के बाद युवक को मारी गोली
यह मामला निपटा भी नहीं था कि शुक्रवार को सुबह गुढ़ामालानी थाना इलाके में रामजी की गोल पर मामूली बात पर दो युवक आपस में भिड़ पड़े. वहां मामला बढ़ने पर मोहनलाल ने गाधेरी निवासी किशनाराम को गोली मार दी. गोली किशनाराम के सीने में लगी. उसे घायलवस्था में तत्काल सांचौर ले जाया गया. वहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद गुजरात रेफर कर दिया गया. दोनों ही मामलों में आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

बुधवार, 5 सितंबर 2018

बाड़मेर ज़िद के आगे मोदी कुर्बान करेगी वसुंधरा राजे

बाड़मेर ज़िद के आगे मोदी कुर्बान करेगी वसुंधरा राजे

*बाड़मेर स्वाभिमान रैली से डरी हुई है वसुंधरा राजे,बाड़मेर दौरे के बाद छोड़े अपने विश्वशनीय धरातल रिपोर्ट के लिए*

*मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बाड़मेर दौरे को अपनी इज्जत के साथ जोड़ अपने खास नेताओ को जिम्मा सौंपा था कि किसी भी तरह मीटिंगों में भीड़ कम नही हो।इसके लिए भाजपा संगठन की टीम नही अपनी व्यक्तिगत टीम को लगया।चाहे वो राजेन्द्र सिंह राठौड़ हो या पुष्वेन्द्र सिंह या सुमन शर्मा या अशोक परनामी ।।बाकी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जयपुर की हवा खा रहे ।महिला मोर्चे की प्रदेश अध्यक्ष भी इग्नोर।।वसुंधरा राजे जानती है कि उनका सर्वाधिक विरोध बाड़मेर में होना है।।सभाओं में भीड़ को लेकर भी वो आश्वसत नही थी। इसलिए किसी भी स्थानोय नेता पर भरोसा करने की बजाय अपनी टीम को जिम्मा सौंपा। वसुंधरा राजे के नजदीकी लोगो की माने तो मेडम बहुत डरी हुई है।।हर मीटिंग में यह बयान डित की में किसी से डरती नही।।जो यह साबित करता है कि वास्तव में स्वाभिमान रैली को लेकर काफी डरी हुई है। वसुंधरा राजे ने अपने दौरे के बाद अपने खास लोग धरातल रिपोर्ट लेने के लिए बाड़मेर की सभी विधानसभाओं में छोड़ रखा था।ये खास लोग 6 सितम्बर को वसुंधरा राजे को रिपोर्ट करेंगे।।बाड़मेर में मतदाताओं का वास्तविक रुख की रिपोर्ट होगी।।सूत्रों ने बताया कि सबसे खराब हालत में पचपदरा के अमराराम की है।।ये फौरी रिपोर्ट है।।सूत्रों ने बताया कि मेडम ज़िद्दी है।ज़िद के आगे नरेंद्र मोदी को भी कुर्बान कर देगी।।मेडम जानती है जो भीड़ जुटी वो मैनेज थी।।मर्जी से आई भीड़ नही थी। उनके ख़ौफ़ का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि राजस्थान गौरव यात्रा की मीटिंग करने बिना रथ के आई।।सिवाय छह मिटिंगोंके बड़े कस्बो या गांवो में कोई स्वागत के कार्यक्रम नही रखे।।मेडम को उनकी टीम ने सलाह दी थी कि मानवेन्द्र सिंह को कमजोर करना है तो स्वरूप सिंह राठौड़ और गिरधर सिंह का निष्काशन रद्द करें।वसुंधरा राजे ने तुरंत निरस्त के आदेश मंगवा दिए।ये दांव भी उल्टा पड़ गया।।जिस टीम को वसुंधरा राजे छोड़ गई उनमे कुछ अभी भी बाड़मेर है।तो कुछ आज चले गए। यह स्थानीय संगठन भी नही जानता। वसुंधरा राजे के बारे में उनके ही खास लोगो ने बताया कि कानो की कच्ची है।कुछ मंत्री अपने स्वार्थ के लिए उनसे झूठ बोल नुकसान करवा रहे।।छह को ये विशेष टीम की सदस्य वसुंधरा राजे को गोपनीय रिपोर्ट देगे।।मानवेन्द्र सिंह और उनकी स्वाभिमान रैली को लेकर ग्राउंड रिपोर्ट तैयार की है जो वसुंधरा राजे को चिंता में डाल देगी। इस टीम में कुछ वो लोग भी थे जो मानवेन्द्र सिंह के कभी खास थे।।वसुंधरा राजे ने राजपूत ,राणा राजपूत, राजपुरोहित,ब्राह्मणों के रुख पर खास तौर से रिपोर्ट लाने को बोला है।।

मंगलवार, 4 सितंबर 2018

जोधपुर भारतीय वायुसेना का मिग 27 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त*, *दोनो पायलट एजेक्टली सेफ*

भारतीय वायुसेना का मिग 27 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त*, दोनो पायलट एजेक्टली से

जोधपुर

जोधपुर जिले के जालेली फौजदार और देवलिया गांव के बीच स्थित रूप सिंह की ढाणी क्षेत्र में मंगलवार सुबह भारतीय वायुसेना का एक मिग 27 फाइटर प्लेन क्रैश होने से अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रहीं कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि आसमान में हुई तेज आवाज के साथ विमान जलता हुए नीचे खेत में आ गिरा। इससे तेज आवाज होने से हडक़ंप मच गया। ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तो उन्हें वहां वायुसेना का एक विमान जलता हुआ दिखा। विमान गिरने से पूर्व ही पायलट ने खुद को इजेक्ट कर के जान बचा ली थी। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस व दमकल मौके लिए रवाना हुए। हादसे में सुरक्षित बचे दो पायलट्स को एक हेलीकॉप्टर के माध्यम से वहां से ले जाया गया है

उल्लेखनीय है कि करीब दो वर्ष पूर्व जोधपुर के कुड़ी भगतासनी क्षेत्र में भी वायुसेना का मिग-27 फाइटर प्लेन क्रैश हो गया था। रिहायशी क्षेत्र में हुए इस हादसे से एक घर की दीवार पूरी तरह से नष्ट हो गई थी